दोस्तों यूट्यूब का जितना उपयोग आज हम करते हैं आज से कुछ साल पहले इतना उपयोग नहीं किया जाता था इसका सीधा सा कारण था कि जितनी सस्ता डाटा आज हो चुकी है इतनी सस्ता आज से कुछ साल पहले नहीं थी, डाटा महंगा होने के कारण लोग यूट्यूब का कम उपयोग क्या करते थे जिसके कारण हम इसके बारे में नहीं जानते थे लेकिन वर्तमान समय में एक बिलियन से भी ज्यादा इंटरनेट यूजर्स यूट्यूब पर का उपयोग करते हैं तथा 40 मिलियन लोग प्रतिदिन यूट्यूब वीडियो वॉच करते हैं
तथा अपनी वीडियो बना करके यूट्यूब पर अपलोड करते हैं YouTuber कैसे बने यदि आप भी इंटरनेट पर सर्च करते हैं तो मैं आज आपको YouTuber कैसे बने इसके बारे में जानकारी दूंगा
एक सक्सेसफुल YouTuber कैसे बनते हैं तथा YouTuber और बनने से पहले क्या-क्या करना पड़ता है तथा YouTuber पर बनने के लिए किन चीजों की जरूरत होती है आज मैं इस आर्टिकल में आपको सिर्फ YouTuber कैसे बने इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप सब कुछ बताऊंगा यूट्यूब से Earning कितनी होती है Etc.Etc
YouTuber बनने के फायदे
YouTuber पर बनने का बहुत से फायदे हैं पहला बहुत कुछ सीखने को मिलेगा दूसरा आपके पास Paisa तीसरा आपको लोग जाने लगेंगे और आपका इज्जत भी करेगा चौथा आप खुद पर निर्भर रहेंगे इत्यादि इत्यादि
Successful YouTuber बनने के लिए क्या-क्या करें
दोस्तों सक्सेसफुल यूट्यूब बनने की लिए सबसे जरूरी चीज होती है यूट्यूब में रुचि होना तथा कंसिस्टेंट रहना
सक्सेसफुल YouTuber पर बनने के लिए आपको Continue बेहतर से बेहतर वीडियो अपलोड करना होगा वो भी प्रत्येक दिन
स्वाभाविक सी बात है कि यदि आप किसी भी फील्ड में अपना महत्वपूर्ण समय व्यतीत करते हैं तो उसका रिजल्ट बेहतर ही आता है उसी प्रकार आप एक सक्सेसफुल YouTuber बनना चाहते हैं तो आपको भी इस फील्ड में समय देना होगा तभी जाकर के एक सक्सेसफुल YouTuber पर बन पाएंगे
इसलिए बहुत ही जरूरी बातें हैं जो आपको अपना यूट्यूब चैनल बनाने से पहले सोचना पड़ेगा
वर्तमान समय में Million+ YouTuber है लेकिन उनमें से 3 पर्सेंट YouTuber Successful बन पाते हैं
इसका मतलब यह है कि यूट्यूब चैनल तो कोई भी बना लेता है जिसे इंटरनेट का थोड़ा-बहुत ज्ञान हो लेकिन सभी को सक्सेस नहीं मिल पाता है इसलिए हम आपको यूट्यूब पर कैसे Success करें बताऊंगा तथा आपको ऐसी कुछ महत्वपूर्ण बातें बताऊंगा जो आपको एक सक्सेसफुल यूट्यूबर पर बनने में काफी मदद करेगी
Niche का ध्यान रखें या नहीं
दोस्तों आप कभी न कभी Niche शब्द सुना होगा इसे साधारण शब्दों में बताया जाए तो Niche शब्द का अर्थ होता है किसी एक टॉपिक पर जब आप वीडियो बनाते हैं तो उसे ही Niche कहा जाता है
यूट्यूब वीडियो बनाने से पहले आपको यह डिसाइड करना होगा कि मैं कि Niche पर अपना वीडियो बनाऊ यह एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है एक Successful यूट्यूबर पर बनने के लिए
जैसे कि आप इंटरटेनमेंट से रिलेटेड वीडियो अपलोड करते हैं तो उसे सिंगल नीच कहा जाता है नीच का फायदा यह होता है कि जब ऑडियंस आपके चैनल पर आएंगे तो आपके चैनल पर देखेंगे कि इंटरटेनमेंट से रिलेटेड साड़ी वीडियो है इससे ऑडियंस को आपकी चैनल पसंद आ जाती है और आपकी वीडियो रेगुलर देखे जाना की संभावना बढ़ जाती है और आपके चैनल में Niche लगातार बढ़ती जाएगी|
YouTuber कैसे बने
यूट्यूबर कैसे बने यूट्यूब में सक्सेस पाने के लिए कुछ बातें को ध्यान में रखना होगा और तभी जाकर के आप एक सक्सेसफुल यूट्यूबर बन पाएंगे तो चलिए मैं आपको स्टेप बाय स्टेप यूट्यूब में सक्सेस कैसे पाया जाता है स्टेप बाय स्टेप बताते है
Create a YouTube Channel
यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको सबसे पहले ईमेल आईडी बनाना पड़ेगा उसके बाद यूट्यूब चैनल बनाए यूट्यूब चैनल का नाम सोच समझ के रखें चैनल का नाम रखने से पहले आप जिस नाम से अपना चैनल बनाना चाहते हैं उस नाम को यूट्यूब में सर्च कर लें और देखे ऊस नाम का कोई और भी दूसरा चैनल तो नहीं बना है
क्योंकि जब आप सेम नाम से चैनल बनाएंगे तो शुरुआत में दिक्कत आएगी कि आपका वीडियो सर्च में नहीं आ रहा होगा क्योंकि दूसरा व्यक्ति पहले से जो क्रिएट करके रखा है चैनल उसका ही सर्च में आएगा आपका भी आएगा लेकिन कुछ समय लेगा इसलिए आप यूट्यूब चैनल का नाम यूनिक रखें और एक अच्छा सा बैनर बनाकर अपलोड करें तथा बेहतरीन logo बना ले और अपने चैनल पर अपलोड कर दें फिर ऊसके बाद Video Upload करना शुरू करें
Start and Upload YouTube Videos
दोस्तों आपके पास मोबाइल लिया कैमरा होना जरूरी है क्योंकि वीडियो बनाने के लिए इसकी जरूरत पड़ती है वीडियो बनाने के बाद इसे अपलोड कर दे यूट्यूब में प्लस का बटन होता है अपलोड करने का प्लस का बटन पर प्रेस करके वीडियो अपलोड करें
आप कोशिश करें कि आपका वीडियो बेहतर से बेहतर बन सके जिससे ऑडियंस को पसंद आये हो सकता है शुरुआत में आपकी वीडियो पर कम View आये लेकिन समय के साथ-साथ आपके भी वीडियो धीरे-धीरे Grow करना शुरू कर देंगे
Learn New Things And Apply.
यूट्यूब का Daily कुछ ना कुछ नया अपडेट आते रहता है जिसे आपको सीखना पड़ेगा और अपनी चैनल पर अप्लाई करना पड़ेगा तभी आपकी चैनल ग्रो करेगा तथा आप अपने चैनल को भी मॉनिटर करते रहेंगे कि मैंने कहां क्या गलती की है या नहीं की है आपको सभी चीज YouTube स्टूडियो में दिखाई दे देगा आप उसे तुरंत वहां से सुधार ले
Make a Schedule
यूट्यूबर पर बनने के लिए जो सबसे जरूरी चीज है वह अपने शेड्यूल को बनाना जरूरी होती है
यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का समय निर्धारित कर ले आपको कितने बजे यूट्यूब वीडियो अपलोड करनी है तथा कितने दिन पर वीडियो अपलोड करने हैं अगर आप प्रत्येक दिन वीडियो अपलोड करते हैं तो आपको अपने YouTube Channel पर Fast Growth देखने को मिलेगी
YouTube से कमाई कैसे होगी
जब आपका चैनल Grow कर जाएगा तो यूट्यूब से पैसे कमाने के ढेरों रास्ते निकल आएंगे जैसे कि
Adsense
दोस्तों ऐडसेंस गूगल का ही प्रोडक्ट है जब आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जाता है तब जाकर आपको ऐडसेंस के जरिए पैसा मिलता है वीडियो देखते समय जो भी User आपके विडियो पर आ रहे Ads को देखता है उसका आपको पैसा मिलता है
Sponsorship
बहुत से ब्रांड्स ऐसे होते हैं जो स्पॉन्सरशिप के जरिए मार्केटिंग करते हैं जब Brand आपको स्पॉन्सर के लिए कहते हैं तब जब आप उसका स्पॉन्सर कर देते हैं तो बदले में आपको Brand पैसा देता है
यह कितना हो सकता है ईसका कोई Limit नहीं है यह पुरा आपके Views के ऊपर Depend करता है India में बहुत ऐसे Youtuber है जो एक Sponsorship के 15-20 लाख तक लेते है
Final Words
दोस्तों हमने जाना कि यूट्यूबर कैसे बने कंप्लीट जानकारी इतना ही नहीं यूट्यूब चैनल कैसे बनाया जाता है यूट्यूब से कितनी कमाई की जा सकती है यूट्यूब से किस-किस जगह से पैसा कमाया जा सकता है तथा यूट्यूब में सक्सेस फूल यूट्यूबर कैसे बना जा सकता है इनके बारे में उम्मीद करता हूं कि आप को सहायता मिली होगी
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो हो तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्त या अपने परिवार को शेयर कर सकते है ताकि उसको भी पता चले कि यूट्यूब चैनल कैसे बनाया जाता है तथा यूट्यूब में सक्सेस पाने के लिए किन चीजों की जरूरत पढ़ती है Thank You for Reading this Article Jay Hind