इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा YouTube Video के Thumbnail को कैसे डाउनलोड करें अगर आप किसी दूसरे के यूट्यूब वीडियो के थंबनेल को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आज की इस पोस्ट को आप कंप्लीट लास्ट तक पढ़े इस पोस्ट में आपको स्टेप बाय स्टेप कंप्लीट बताया गया है कि किस तरीके से आप यूट्यूब पर किसी के भी वीडियो के Thumbnail को बड़े ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं
YouTube Thumbnail कितना आवश्यक हैं?
यूट्यूब वीडियो में Thumbnail लगाना बहुत ही आवश्यक होता है आप जितने ही अच्छे Thumbnail अपने वीडियो में लगाओगे आपका वीडियो उतना ही अधिक Performe करेगा कहने का मतलब यह है कि जितना बेहतर Thumbnail रहेगा उतना ही बेहतर तरीके से आपका वीडियो चलेगा और वीडियो पर अधिक से अधिक View आएगा तो इसीलिए अपने यूट्यूब वीडियो में Thumbnail लगाना काफी आवश्यक है
क्या काम आता हैं YouTube Thumbnail ?
यूट्यूब वीडियो के ऊपर लगे पोस्टर को Thumbnail कहते हैं Thumbnail का काम होता है लोगों को वीडियो के अंदर क्या है उनको क्लियर तरीके से एक पोस्टर के माध्यम से दिखाना और जितना ही बेहतर वह दिखेगा उतनी ही अधिक आपका वीडियो चलेगा तो मुझे उम्मीद है कि आप अच्छे तरीके से समझ गए होंगे यूट्यूब Thumbnail क्या काम करता है और क्यों लगाना जरूरी है
YouTube Thumbnail कैसे डाउनलोड करें ?
अब मैं आपको बताता हूं कि आप किस तरीके से किसी भी यूट्यूब वीडियो के Thumbnail को बड़े ही आसानी तरीके से डाउनलोड कर सकते हैं
Step 1 : सबसे पहले गूगल क्रोम ओपन करें और Search करें यूट्यूब Thumbnail डाउनलोडर
Step 2 : सर्च में आ रहे वेबसाइट को ओपन करें
Step 3 : अब उस वेबसाइट में यूट्यूब वीडियो का लिंक डालें और इंटर प्रेस करें
Step 4 : जिस वीडियो का आपने लिंक कॉपी किया होगा उसका थंबनेल आपको नजर आ रहा होगा आप मुझे अपने फोन या लैपटॉप में सेव कर ले और जहां भी इस्तेमाल करना करें
तो यह कुछ इस प्रोसेस है जिसके जरिए आप बड़े ही आसान तरीके से किसी भी यूट्यूब वीडियो के Thumbnail को डाउनलोड कर सकते हैं मुझे उम्मीद है कि आप बड़े ही आसानी से इस पोस्ट को पढ़कर किसी भी यूट्यूब के वीडियो के Thumbnail को डाउनलोड कर पाएंगे