वर्डप्रेस डैशबोर्ड की पूरी सेटिंग

अगर आपने वर्डप्रेस इंस्टॉल कर लिया है तो अब जरूरत है वर्डप्रेस डैशबोर्ड की सेटिंग करना इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम लोग लिखेंगे वर्डप्रेस इंस्टॉल करने के तुरंत बाद वर्डप्रेस डैशबोर्ड की कंप्लीट और बेसिक सेटिंग कैसे कर सकते हैं

वर्डप्रेस को इंस्टॉल करने के तुरंत बाद आपको कुछ सेटिंग मिलता है जो कि बिल्कुल डिफॉल्ट सेटिंग होती है और आपको उन्हें चेंज करने की जरूरत होती है

वर्डप्रेस डैशबोर्ड की पूरी सेटिंग

वर्डप्रेस इंस्टॉल करने के बाद आपके कुछ पेज पोस्ट टैग तथा कैटेगरी थीम प्लगइन डिफॉल्ट इंस्टॉल मिलते हैं जिन्हें आपको सही करना होता है तथा जो डाटा आपके काम का नहीं होता है उन्हें आपको डिलीट करना होता है

उसके बाद आपको अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड में कुछ इंपॉर्टेंट सेटिंग करनी होती है ध्यान रखें यह सभी सेटिंग आपको अपने ब्लॉग को पब्लिश करने से पहले कर लेना होता है

तब जाकर आपका ब्लॉग SEO फ्रेंडली रहेगा और गूगल के सर्च रिजल्ट में दिखेगा और आपका ब्लॉग रैंक करेगा

हम लोगों का एक ही मकसद होता है कि आर्टिकल पब्लिश करने के बाद हमारा वह आर्टिकल गूगल के सर्च रिजल्ट में आए और अधिक से अधिक ट्रैफिक मिल पाए

लेकिन आपके जानकारी के लिए मैं आपको बता दु अगर आप अपना आर्टिकल गूगल में Rank करवाना चाहते हैं तो आपको अपने आर्टिकल में On Page SEO और Off Page SEO करना होता है

वर्डप्रेस इंस्टॉल करने के बाद  वर्डप्रेस डैशबोर्ड की सेटिंग करना On Page SEO का एक पार्ट है तो हम लोग आज के इस आर्टिकल में जानेंगे वर्डप्रेस डैशबोर्ड की कंप्लीट सेटिंग करना किस तरीके से आप अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड की सेटिंग कर सकते हैं

वर्डप्रेस में एक सेटिंग होता है इनका नाम होता है जनरल सेटिंग तो सबसे पहले हम लोग इनको अच्छी तरीके से समझ लेते हैं

वर्डप्रेस डैशबोर्ड का सेटिंग करना वैसे तो बहुत ही आसान है लेकिन उनके लिए जो कई सालों से वर्डप्रेस का इस्तेमाल कर रहे हैं

लेकिन अगर बात करें नए ब्लॉगर की तो वर्डप्रेस डैशबोर्ड की सेटिंग करना और इनको समझना थोड़ा मुश्किल हो जाता है इसीलिए आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम लोग वर्डप्रेस डैशबोर्ड की पूरी जानकारी जानेंगे

जब भी आप वर्डप्रेस को इंस्टॉल करते हैं और एडमिन होकर लॉगिन करते हैं तो आपके सामने कुछ इस तरीके का इंटरफ़ेस दिखता है

और इस नए इंटरफ़ेस को देखने के बाद हर एक नया ब्लॉगर कंफ्यूज हो जाता है कि वर्डप्रेस डैशबोर्ड की कस्टमाइज कहां से करें और इन की सेटिंग किस तरीके से करें तो आज हम लोग यही जानेंगे स्टेप बाय स्टेप कंपलीट जानकारी डिटेल से

अपने वर्डप्रेस एडमिन पैनल में लॉगिन करें

वर्डप्रेस डैशबोर्ड तक पहुंचने के लिए आपको सबसे पहले वर्डप्रेस में as a एडमिन लॉगइन करना होगा अगर आपको नहीं पता है किस तरीके से आप वर्डप्रेस डैशबोर्ड तक पहुंच सकते हैं तो नीचे के स्टेप को फॉलो करें

सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर लीजिए फिर उसके बाद उस ब्राउज़र में टाइप कीजिए अपने डोमेन का नाम और उसके आगे लिखिए wp-admin उदाहरण के लिए https://www.vikkiyadav.com/wp-admin और इस तरीके से लिखने के बाद आप इंटर प्रेस कीजिए

अब आपके सामने एक नया इंटरफेस खुलेगा जिनमें आपको यूजर आईडी और पासवर्ड डालना है तो आप अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर लीजिए

लॉगइन होने के बाद आपके सामने वर्डप्रेस डैशबोर्ड दिखने लगेगा अब मैं आपको कुछ महत्वपूर्ण वर्डप्रेस डैशबोर्ड की सेटिंग करना बताऊंगा आप उनको ध्यान पूर्वक कर लीजिए

  • सबसे पहले एसएसएल सर्टिफिकेट को ऑन करना चाहिए
  • उसके बाद आपको एक नया थीम इंस्टॉल करना चाहिए
  • फिर उस थीम को आप अपने अनुसार कस्टमाइज कर लीजिए

वर्डप्रेस डैशबोर्ड सेटिंग में कई सारे ऑप्शन मिलते हैं तो आपको वर्डप्रेस डैशबोर्ड में जनरल सेटिंग पर क्लिक करना है अब इस जनरल सेटिंग पर आपको मुख्य रूप से 7 sub ऑप्शन देखने को मिलेंगे आप अपने अनुसार इसे चेंज कर ले

  • General
  • Writing
  • Reading
  • Discussion
  • Media
  • Permalink
  • Privacy

लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि अगर आप कुछ प्लगइन को डाउनलोड करते हैं तो यह ऑप्शन बढ़ भी सकते हैं इन सब सेटिंग को करने के बाद अब आपको अपने ब्लॉग के लिए कुछ पेज बनाने जरूरी होते हैं

ब्लॉग वेबसाइट के लिए इंपॉर्टेंट पेज कौन-कौन से हैं

  •  About  us
  • Contact  Us
  • Privacy  Policy
  • Terms  and  Condition
  • Disclaimer

इतना कुछ करने के बाद अब आप एक बढ़िया पोस्ट लिखें फिर उस पोस्ट को अपने ब्लॉग पर पब्लिक कर दे

लेकिन यह पोस्ट आपका गूगल में नहीं दिखेगा क्योंकि अभी तक आपने अपने ब्लॉग वेबसाइट के लिए गूगल सर्च कंसोल में अपने वेबसाइट को सबमिट नहीं किया है

तो अब जरूरत है कि आप अपने ब्लॉग वेबसाइट को गूगल सर्च कंसोल में सबमिट करें अगर आप गूगल सर्च कंसोल में अपनी वेबसाइट को सबमिट करना चाहते हैं तो इस्तेमाल कर सकते हैं Rank Math और Yoast SEO जैसे Plugin का

जब आप अपनी वेबसाइट को सर्च कंसोल में सबमिट कर देंगे फिर आपका वेबसाइट गूगल में दिखना शुरू हो जाएगा लेकिन इनके लिए आपको कुछ दिनों का इंतजार करना होगा क्योंकि यह प्रोसेस तुरंत नहीं होता है

तो गुरु आपने सीखा वर्डप्रेस डैशबोर्ड की पूरी जानकारी बाकी अगर आपके मन में कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में डालें

पूरी ब्लॉग्गिंग कोर्स हिंदी में पढ़े
पूरी ब्लॉग्गिंग कोर्स इंग्लिश में पढ़े

Leave a Comment