विंडोज 11 के कुछ कमाल शॉर्टकट जो आपको जानने चाहिए

दोस्तों अगर आप विंडोज 11 का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आज का यह पोस्ट आपके लिए काफी इंपॉर्टेंट हो सकता है क्योंकि आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताया हूं आप किस तरीके से विंडोज 11 में शॉर्टकट का इस्तेमाल कर सकते हैं तो अगर आप भी शॉर्टकट का इस्तेमाल करते थे विंडोज 10 या फिर विंडोज सेवन या फिर विंडोज 8 में तो आज का यह पोस्ट आप जरूर पढ़ें क्योंकि अगला अपडेट विंडोज 11 का है और इस विंडोज 11 में आप शॉर्टकट का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं वह आप सीख पाएंगे

हाल में ही विंडोज के नए अपडेट आए हैं जिनमें विंडोज 11 लॉन्च किया गया है अगर आप विंडोज 11 अपने कंप्यूटर सिस्टम पर इंस्टॉल करते हैं तो यह शॉर्टकट जानने आपके लिए काफी बेहद जरूरी हो सकते हैं क्योंकि यह शॉर्टकट है जो आप प्रत्येक दिन इस्तेमाल करते हैं तो चलिए जानते हैं सभी शॉर्टकट के बारे में जो आप विंडोज 11 में इस्तेमाल कर सकते हैं

कॉपी करने के लिए Ctrl + C का इस्तेमाल करें

Cut करने के लिए Ctrl + X का इस्तेमाल करें

Paste करने के लिए Ctrl + V का इस्तेमाल करें

Maximize Window करने के लिए F11 or Windows logo key  + Up arrow  का इस्तेमाल करें

Open Task View के लिए Windows logo key  + Tab का इस्तेमाल करें

Display and hide the desktop के लिए Windows logo key  + D

Switch between open apps के लिए Alt + Tab

Open the Quick Link menu के लिए Windows logo key  + X

Lock your PC के लिए Windows logo key  + L

अपने हार्डवेयर के आधार पर, आप उपयोग कर सकते हैं Windows logo key  + PrtScn to take a screenshot, or use Fn + Windows logo key  + Spacebar

दोस्तों यह कुछ शॉर्टकट है जो आप विंडोज 11 में इस्तेमाल कर सकते हैं और यह काफी कमाल के हैं जो आप अपने डेली लाइफ में यूज करते हैं लेकिन मैं आपको बता दूं इनमें लगभग लगभग सभी शॉर्टकट आपको सेम नजर आएंगे क्योंकि विंडोज 11 में कुछ अलग से शॉर्टकट नहीं बनाए गए हैं लगभग लगभग शॉर्टकट आपको सिम lar ही मिलेंगे लेकिन कुछ कुछ शॉर्टकट ऐसे हैं जो आपको विंडो सेवन 8 और 10 के जैसे नहीं मिलेंगे जो आप आज देखें

उम्मीद है कि आप काफी अच्छे तरीके से सीख गए होंगे समझ गए होंगे विंडो 11 में कौन-कौन से शॉर्टकट की अपडेट किए गए हैं और कौन-कौन से शॉर्टकट की अपडेट नहीं किए गए हैं फिलहाल आपको आज का यह पोस्ट कैसा लगा हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं

Leave a Comment