आज हम लोग जानेंगे नेटवर्थ क्या होता है क्योंकि अक्सर न्यूज़पेपर या फिर टीवी के अंदर बड़े बड़े बिजनेसमैन के नेटवर्थ को बताया जाता है तो यह देखकर आपके मन में एक सवाल जरूर आया होगा कि नेटवर्थ आखिर होता क्या है तो अगर आप जानना चाहते हैं नेटवर्थ क्या होता है और नेटवर्थ क्या है तो आप पोस्ट को लास्ट तक पढ़े
नेट वर्थ क्या है?
नेटवर्क का हिंदी में मतलब होता है कुल संपत्ति इनको सिंपल भाषा में समझने के लिए एक एग्जांपल देते हैं जैसे हमने कोई एक बिजनेस स्टार्ट की बिजनेस स्टार्ट करने के बाद हमारी बिजनेस काफी तेजी से Grow की जिनके फलस्वरूप पैसे अच्छे खासे कमाए गए अब इन पैसों को लोगों की मजदूरी को घटा करके जितनी पैसा बचती है वह सभी नेटवर्थ कहलाती है नेटवर्थ अपनी संपत्ति जिन पर आपका पूरा अधिकार हो वही नेटवर्थ कहलाता है
नेटवर्थ के आकलन का मतलब?
जब कोई इन्वेस्टर या निवेशक किसी कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहता है तो उन कंपनी का पहले नेटवर्थ को चेक कर लेता है आखिर कंपनी की नेटवर्थ कितनी है उनके बाद ही इन्वेस्टर उस कंपनी में इन्वेस्ट करना पसंद करते हैं
अगर कंपनी की नेटवर्थ कम रहेगी तो इन्वेस्टर उस कंपनी में कम ही इन्वेस्ट करेगा इन्वेस्टर उस कंपनी की नेटवर्थ को देखकर कंपनी का मूल्यांकन करते हैं नेटवर्थ की सहायता से कंपनी की परफारमेंस को समझने में तथा उस कंपनी में इन्वेस्ट करने के लिए काफी मदद मिलती है
अगर किसी व्यक्ति या कंपनी की नेटवर्थ अधिक होगी तो इनसे पता चलता है कि इन कंपनी की आर्थिक स्थिति मजबूत तथा क्रेडिट स्कोर भी अच्छी है इसी प्रकार इनके विपरीत अगर कोई व्यक्ति है या कोई बिजनेस मैन है जिसकी नेटवर्थ कमजोर होगी तो इनका कंपनी परफारमेंस भी कमजोर होगा तथा क्रेडिट स्कोर के बारे में जानना बहुत आसान हो जाएगा
इन्वेस्टर को जानने में आसान हो जाता है किस कंपनी की आर्थिक स्थिति कैसी है किसी भी कंपनी की परफारमेंस कैसी है
इन्वेस्टर इन कंपनी की नेटवर्थ को चेक करते रहते हैं बिना नेटवर्थ चेक किए इन्वेस्ट करना इन्वेस्टर के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो जाता है निवेश करने से पहले कंपनी की आर्थिक स्थिति की जांच कर लेनी बहुत जरूरी होती है
नेटवर्थ का फार्मूला क्या है
किसी भी कंपनी या किसी भी व्यक्ति या संस्थान के नेटवर्क को निकालने के लिए खास तौर पर इस फॉर्मूला का इस्तेमाल किया जाता है
किसी व्यक्ति कंपनी या आर्थिक संस्थान की संपत्ति में से अगर हम कुल मजदूरी को घटा दे तो इनके फलस्वरूप नेटवर्थ निकलती है
नेटवर्क निकालने के लिए आप नीचे दिए गए फार्मूले का इस्तेमाल कर सकते हैं और किसी भी व्यक्ति या फिर किसी कंपनी या फिर किसी संस्थान के नेटवर्थ को बड़े ही आसानी से निकाल सकते हैं
Net Worth – Liability = Net Worth
इस फार्मूला का इस्तेमाल अक्सर बिजनेस में किसी भी संस्थान या कोई व्यक्ति अपना नेटवर्थ निकालने के लिए या चेक करने के लिए ऊपर दिए गए फॉर्मूला का इस्तेमाल किया करते हैं नेटवर्थ से किसी भी कंपनी की आर्थिक हालात पता लगाया जा सकता है
निजी नेटवर्थ क्या होती है
निजी नेटवर्थ का मतलब होता है कोई व्यक्ति जो अपना कुल संपत्ति को जानना चाहता है कि मेरी कुल संपत्ति कितनी है तो इन्हें निजी नेटवर्थ कहते हैं किसी व्यक्ति की निजी नेटवर्क निकालने की बात करें तो यहां पर कुछ संपत्ति में बहुत सी चीजें आ जाते हैं जैसे कि घर, वाहन, ज्वेलर्स, जमीन, बिजनेस, फसल, स्कूल इत्यादि चीजें शामिल रहते हैं
निजी यानी परसनल जो व्यक्ति की संपत्ति होती है अर्थात कुल संपत्ति ही निजी संपत्ति कहलाता है किसी व्यक्ति के पास बहुत ही ज्यादा जमीन होती है तथा इनसे फसलें भी काफी अधिक होती है जिनकी वजह से इनकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होती है इसीलिए हम कर सकते हैं उस व्यक्ति की नेटवर्थ बहुत ही अच्छा है
अपना निजी नेटवर्थ कैसे निकाल सकते हैं
अपना निजी नेटवर्थ निकालना चाहते हैं तो निजी नेटवर्थ निकालना बहुत ही आसान होता है यदि आप चाहते हैं कि अपना निजी नेटवर्थ निकाले तो बताए गए इन स्टेप्स को फॉलो करके अपना नेटवर्थ निकाल सकते हैं
पहले आप अपना संपत्ति का लिस्ट बना लीजिए आप अपना संपत्ति का लिस्ट बनाने से पहले इनकी वर्तमान मार्केट वैल्यू का पता कर ले जिस भी संपत्ति को अपने लिस्ट में ऐड कर रहे हैं उनका करंट वैल्यू क्या है पहले पता करें जैसे
आपके जमीन, घर, तथा रियल स्टेट का मूल्य, कार, बैंक में जमा पैसे, फसल, आपके सभी इन्वेस्टमेंट का वर्तमान मूल्य, गहने, तथा अन्य संपत्ति इत्यादि जैसे
अपने सभी प्रकार के नियमित देनदारी की लिस्ट बनाएं
पर्सनल लोन, ईएमआई, होम लोन, कार लोन, क्रेडिट कार्ड बिल, उधारी, तथा उन सभी देनदारी की लिस्ट
अब कुल संपत्ति में से देनदारी को घटा दीजिए इन के बाद जो भी संपत्ति बचती है वह आपकी निजी संपत्ति होती है जिन पर आपका पूरा अधिकार होता है आप इसे जैसे इस्तेमाल करना चाहेंगे आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं
मैं आपको एक एग्जांपल से समझाता हूं जैसे मेरे पास ₹10000 है लेकिन मैंने किसी और से ₹2000 ले कर के रखे हुए हैं तो अब मेरे पास कुल संपत्ति कितनी है तो मेरे पास कुल संपत्ति 8000 ही होगा क्योंकि 2000 जो मैंने किसी और से ले कर के रखा था उसे दे देने के बाद मेरे पास जो भी संपत्ति बची वह मेरा कुल संपत्ति अर्थात निजी संपत्ति हो गई है जिन पर मेरा पूरा अधिकार है और यह मेरा नेटवर्थ हो गया
मुझे उम्मीद है कि आप काफी बेहतर तरीके से समझ गए होंगे नेटवर्थ क्या होता है किसी भी कंपनी या फिर किसी भी संस्थान के नेटवर्थ को किस तरीके से निकाला जाता है किसी व्यक्तिगत या फिर किसी पर्सनल व्यक्ति के नेटवर्थ को इस तरीके से निकाला जाता है अगर कोई इन्वेस्टर किसी भी कंपनी के ऊपर इन्वेस्ट करता है तो किस तरीके से वह पता कर सकता है कि कंपनी की नेटवर्थ क्या है और क्या उस कंपनी पर इन्वेस्ट करना चाहिए या फिर नहीं मुझे उम्मीद है कि आप नेटवर्थ के बारे में डिटेल से समझ गए होंगे तो गुरु अब आप क्यों नीचे कमेंट में बताइए आपको यह पोस्ट कैसा लगा