Micro Niche Blog क्या होते है कैसे शुरू करे?

क्या आप Blogging में अपना करियर बनाना चाहते हैं और ब्लॉगिंग में सक्सेस होना चाहते हैं तो आपको Micro Niche Blogging के बारे में जानना काफी महत्वपूर्ण होता है इसीलिए आज हम लोग जानेंगे Micro Niche Blogging क्या होता है और इसे कैसे शुरू करें

अगर आप कम समय में अधिक पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको Micro Niche Blog शुरू करना चाहिए

Micro Niche Blog मैं केवल एक बार काम करना पड़ता है और पूरा जीवन कमाई होते रहती है बस आपको एक अच्छा सा Niche सिलेक्ट करना होता है फिर उस पर कुछ काम करके उसे  Montize करवाना पड़ता है इसके बाद यह Micro Niche Blog लाइफ टाइम कमाई करके देते रहती हैं

इस टाइप के ब्लॉग को डेली अपडेट करने की आवश्यकता नहीं होती है इनमें एक बार किसी एक टॉपिक पर ब्लॉग बनाना पड़ता है  फिर उनके ऊपर 30-40 पोस्ट लिखना पड़ता है और उसके बाद उसे किसी भी नेटवर्क से मोनेटाइज करना होता है जैसे ऐडसेंस से कमाई एफिलिएट मार्केटिंग से कमाई बुक बेचकर कमाई करना या किसी और माध्यम से कमाई करना

वर्तमान समय में Micro  Niche  blog को सबसे पहले रखा जाता है तथा Micro  Niche  blog का सक्सेस रेट भी काफी अधिक है अब चलिए जानते हैं Micro Niche Blog के बारे में पूरी जानकारी

Micro Niche Blog क्या होते है

क्या होते है Micro Niche Blog?

Micro Niche को समझने से पहले आपको Niche को समझना काफी ही जरूरी होता है तो चलिए जानते हैं Niche क्या होता है

Niche का मतलब होता है किसी एक विषय वस्तु पर लिखना कहने का मतलब यह हुआ कि अगर कोई टॉपिक है जिन पर आप अपना ब्लॉग बनाते हो और उस टॉपिक पर उसी से रिलेटेड आर्टिकल लिखते हो तो उसे ही Niche कहा जाता है

उदाहरण के तौर पर आप समझ सकते हैं कि आपने टेक्नोलॉजी से रिलेटेड ब्लॉग की शुरुआत करी तो ऐसे में आप उस ब्लॉग पर लिखोगे टेक्नोलॉजी से रिलेटेड सारी जानकारी लेकिन वही अगर बात करें Micro Niche की तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है

Micro Niche मैं केवल एक सब टॉपिक के ऊपर ही लिखना होता है जैसे कि केवल मोबाइल के बारे में लिखना या फिर केवल कंप्यूटर के बारे में लिखना या फिर किसी सॉफ्टवेयर के बारे में लिखना है या फिर किसी ऐप के बारे में लिखना है या फिर कुछ और है जो टेक्नोलॉजी से रिलेटेड सब टॉपिक है उनके बारे में लिखना Micro Niche कहां जाएगा

अभी के समय की बात करें तो इस समय Micro Niche सभी लोग बना रहे हैं और Micro Niche ब्लॉगिंग में सक्सेस पा रहे हैं

क्या होते है Micro Niche Blog

Micro Niche Blog का मतलब होता है किसी एक टॉपिक और कीवर्ड के ऊपर ब्लॉग बनाना और उस रिलेटेड आर्टिकल को लिखना

Google SERP मैं Micro Niche Blog जल्द रैंक हो जाते हैं क्योंकि यह किसी एक कीवर्ड पर कंप्लीट जानकारी को उपलब्ध करवाती है

Micro Niche Blog  शुरू करने से पहले ध्यान रखें

आज से 10 साल पहले की बात करें तो किसी को भी नहीं पता था कि ब्लॉग और वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं लेकिन आज की बात करें तो हर एक बंदे को पता है कि ब्लॉग वेबसाइट बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं

एकमात्र यही कारण है कि आज के समय में ब्लॉगिंग मैं काफी अधिक कंपटीशन हो गया है पहले की तरह हम किसी भी टॉपिक पर ब्लॉग बनाकर आसानी से रैंक नहीं कर सकते हैं क्योंकि आज के समय में गूगल के पास लाखों-करोड़ों वेबसाइट हो चुके हैं जो गूगल पर अपना कंटेंट लिखकर पब्लिश करते हैं

अभी के समय में आप कोई भी टॉपिक को गूगल में सर्च करके देख सकते हो आपको बहुत सारा कंटेंट उस टॉपिक पर देखने को मिल जाएगा

इसीलिए आज के समय में Google SERP मैं रैंक करना थोड़ा कठिन हो चुका है

ऐसे में अगर आप आज के समय में Micro Niche Blog की शुरुआत करोगे तो आपको सफलता जल्द मिल सकती है Micro Niche Blog शुरू करने से पहले आपको  keyword  research करना बहुत ही जरूरी हो जाता है

अगर आपने कोई ऐसा लो कंपटीशन कीवर्ड का रिसर्च किया है जिनका सर्च वॉल्यूम काफी अच्छा है और कंपटीशन भी कम है तो ऐसे में आपको  ब्लॉगिंग में सक्सेस होने  के उम्मीद बढ़ जाती है

आज के समय में केवल और केवल Micro Niche Blog की शुरुआत करना काफी फायदेमंद होगा और खासकर अगर आप उस ब्लॉग पर Long Tail Keyword का उपयोग करोगे तो और भी अधिक फायदेमंद होगा

Micro Niche Blog की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले आप कीवर्ड रिसर्च जरूर करें बिना कीवर्ड रिसर्च किए आप Micro Niche Blog की शुरुआत बिल्कुल भी ना करें

Micro Niche Blog की शुरूआत करने से पहले आपको यह भी ध्यान में रखना होगा कि आपका ऑडियंस कहां का होगा जैसे इंडिया US UK ETC

अगर आपने Micro Niche Blog की शुरुआत करी है और आपका ट्रैफिक us uk से आ रहा है तो ऐसे में आप कम ट्रैफिक में भी अधिक कमाई कर पाओगे इसीलिए जब भी कोई ब्लॉगर Micro Niche Blog की शुरुआत करता है तो वह us uk के ऑडियंस को टारगेट करता है

माइक्रो नीच ब्लॉग आइडिया

आज के समय में अगर आप नीचे दिए गए कुछ Micro Niche Blog पर काम करोगे तो सक्सेस रेट काफी अधिक हो सकता है क्योंकि अभी तक बहुत ही कम ब्लॉग बना हुआ है मतलब की जीरो कंपटीशन

  • होस्टिंग के बारे में Micro Niche Blog की शुरुआत
  • किसी एक ऐप के बारे में Micro Niche Blog की शुरुआत
  • अच्छे तरीके से कैसे सोए के बारे में Micro Niche Blog की शुरुआत
  • वीडियो एडिटिंग के बारे में Micro Niche Blog की शुरुआत
  • फोटो एडिटिंग के बारे में Micro Niche Blog की शुरुआत
  • सोशल मीडिया मार्केटिंग के बारे में Micro Niche Blog की शुरुआत
  • Drone के बारे में Micro Niche Blog की शुरुआत
  • कुत्तों के बारे में Micro Niche Blog की शुरुआत
  • बेस्ट थीम के बारे में Micro Niche Blog की शुरुआत
  • बेस्ट प्लगइन के बारे में Micro Niche Blog की शुरुआत

कैसे बनाये Micro Niche Blog

अगर आप Micro Niche Blog बनाकर उन पर सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको कुछ स्टेप फॉलो करना होगा जैसे कि आप किस नीच पर अपना Micro Niche Blog की शुरुआत कर रहे हो क्या आप अपना ब्लॉग ब्लॉगर के blogspot.com पर बना रहे हो या फिर आप अपना Micro Niche Blog वर्डप्रेस पर बना रहे हो

Micro Niche Blog की शुरुआत करने के लिए Blogspot.com भी एक बेहतर प्लेटफार्म है इस Blogspot.com पर भी आप Micro Niche Blog की शुरुआत कर सकते हो यह भी Micro Niche Blog की शुरुआत करने के लिए एक बेस्ट प्लेटफॉर्म है

Micro Niche Blog की शुरुआत करने से पहले नीचे दिए गए कुछ स्टेप को फॉलो करें

  • ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को सिलेक्ट कीजिए
  • एक अच्छा डोमेन खरीद लीजिए
  • एक बेहतर नीच का सिलेक्शन कीजिए
  • एक बेहतर होस्टिंग को खरीद लीजिए
  • अगर आपने अपना Micro Niche Blog वर्डप्रेस पर पर शुरू किया है तो
  • ब्लॉग को कस्टमाइज कीजिए
  • बेहतर थीम सेलेक्ट कीजिए
  • बेहतर प्लगइन सेलेक्ट कीजिए
  • थीम को एडिट कर लीजिए
  • लंबे और बेहतर आर्टिकल को लिखिए
  • सोशल मीडिया पर प्रोफाइल बनाइए
  • ब्लॉग का सारा इंपॉर्टेंट पेज बना लीजिए
  • Backlinks बनाना शुरू कीजिए
  • अब आप उस ब्लॉग को monetize करवा लीजिए

तो गुरु आपने जाना Micro Niche Blog क्या होता है और उनकी शुरुआत कैसे कर सकते हैं लेकिन फिर भी अगर आपके मन में कोई भी क्वेश्चन हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर डालें

पूरी ब्लॉग्गिंग कोर्स हिंदी में पढ़े
पूरी ब्लॉग्गिंग कोर्स इंग्लिश में पढ़े

Leave a Comment