महामृत्युंजय मंत्र की जाप करने से आपको बहुत से फायदे मिलते हैं महामृत्युंजय मंत्र भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए एक खास मंत्र कई साल पहले बनाई गई थी महामृत्युंजय यजुर्वेद ऋग्वेद में भगवान शिव की स्तुति में लिखा है इस जॉब को करने के लिए आपको रुद्राक्ष की माला तेजाब करना चाहिए इस जॉब को करने से आपकी सभी लोग परेशानी आपकी आने वाली कष्ट का निवारण हो जाता है महामृत्युंजय मंत्र कि जब आप जितने दिन तक करेंगे आप उतने ही लाभ पाएंगे अक्सर आदमी को डर लगा रहता है कि मैं कब मर जाऊंगा और कब तक मेरी दुर्घटना हो सकती है अगर आप महामृत्युंजय मंत्र की जाप करेंगे तो आपको इसे जानने की कोई आवश्यकता नहीं रह जाएगी अक्सर आप देखते होंगे कि किसी की अकाल मृत्यु हो जाती है लेकिन जब आप इन मंत्र का उच्चारण करेंगे तो आप को अनुभव आएगा कि इन मंत्र को करने से हमें एक खुशहाल जिंदगी जीना पड़ रहा है इस मंत्र के जाप से मनुष्य की सभी बधाई और परेशानियां खत्म हो जाती है

भगवान शिव को शास्त्रों में मृत्यु का देवता भी कहा जाता है महामृत्युंजय मंत्र का सिर्फ धार्मिक महत्व नहीं है महामृत्युंजय मंत्र के जाप करने से सब कुशल मंगल रहने लगेंगे
यदि आप गलती से भी दिखाती के लिए महामृत्युंजय मंत्र जाप करेंगे तो इनका कोई फायदा नहीं होगा महामृत्युंजय मंत्र जाप के फायदे तभी संभव हो सकते हैं जब आप इसे पूर्ण आस्था तथा सरदारपुर ईश्वर से प्रार्थना करके महामृत्युंजय मंत्र की जाप करेंगे तभी आपको सफलता दिलाएगी विष्णु पुराण सहित कई ग्रंथों में महामृत्युंजय मंत्र के बारे में लिखा गया है अगर शिव को प्रसन्न करना है तो आप इस मंत्र की जाप कर सकते हैं जिससे भगवान शिव प्रसन्न होकर के आपको ढेर सारे धन दौलत पैसे दे सकता है अगर आपके घर में कोई परेशान हो किसी का एक्सीडेंट हो गया हो या कोई बीमार रहने लगा हो तथा बड़ी सी बीमारी को भी जाप करने से बीमारी कम सकती है ग्रंथों का मानना है कि इससे अकाल मृत्यु की योग तक डाले जा सकते हैं यह कई लोगों के लिए जिज्ञासा का विषय है कि इस मंत्र में ऐसा क्या है जो इतने सकारात्मक माना जाता है जिसके कारण बहुत से लोग इन मंत्र का जाप करते हैं इसके पीछे कोई धर्म नहीं है इसे संगीत का विज्ञान भी कहा जाता है महामृत्युंजय मंत्र की शुरुआत में ओम अच्छा से होती है
ओम का हमारे दैनिक जीवन में भी काफी असर होता है जैसे कि सुबह सुबह जब आप ओम का उच्चारण करते हैं तो इससे हमारे शरीर में कई सारे परिवर्तन देखने को मिलता है तथा हमारे शरीर ठीक है स्वस्थ रहता है क्योंकि ओम का उच्चारण करने के लिए लंबी सांसे लेनी पड़ती है तथा बाहर छोड़नी पड़ती है इससे आपकी सांस लेने की समस्या तथा पेट की समस्या दूर हो जाती है इसी तरह पूरी मात्र को पढ़ा जाता है इस मंत्र को बार-बार दोहराया जाता है इससे शरीर में मौजूद सूर्य और चंद्र नरिया में कंपन उत्पन्न होती है यह संचार ही मंत्र पढ़ने वाले और सुनने वाले के शरीर पर भी होता है नारियां और चक्रों में जो ऊर्जा का संचार होता है चक्रों की कंपन से शरीर में शक्ति आती है रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है इस तरह लंबे स्वर और गहरी सांस के साथ जाप करने से बीमारी से जल्दी मुक्ति मिलती है
महामृत्युंजय मंत्र जाप कैसे करें
महामृत्युंजय मंत्र जाप करने के लिए आपके पास रुद्राक्ष की माला होना आवश्यक है रोज सुबह रुद्राक्ष की माला से इस मंत्र को 108 बार जाप करने से आपातकालीन मृत्यु कि डर दूर हो जाएगी साथ ही कुंडली के दूसरे रूप भी शांत हो जाएंगे इस मंत्र में इतनी शक्ति है कि आप सोच भी नहीं सकते हैं इसके अलावा हर तरह के दोषों का नाश करके सुख भी इस मंत्र के जाप से मिलते हैं
महामृत्युंजय मंत्र
ओम त्र्यंबकम यजामहे सुगंधिम पुष्टिवर्धनम्
उर्वारुकमिव बंधनात मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्
महामृत्युंजय मंत्र के जाप में रखे यह सावधानियां
महामृत्युंजय मंत्र की जाप निश्चित संख्या में करनी चाहिए समय के साथ जाप संख्या बढ़ाई जा सकती है
ध्यान दें जब आप महामृत्युंजय मंत्र की जाप कर रहे हैं तो आपके सामने भगवान शिव की मूर्ति या चित्र नहीं चाहिए तब आप उसके सामने जाप करें
महामृत्युंजय मंत्र की जाप करते समय हमेशा आप खुशबूदार अगरबत्ती या धूप दीप जलाते रहना चाहिए इस बात का हमेशा ध्यान रखनी चाहिए
जब आप महामृत्युंजय मंत्र की जाप कर रहे हो तब आपके रुद्राक्ष की माला होनी चाहिए
इस जाप को करते समय आप की दिशा पूर्व की तरह होनी चाहिए क्योंकि पूरब की दिशा को शुभ माना जाता है पूरब की दिशा में सूरज का उदय होता है
महामृत्युंजय जाप करते समय अपनी अस्थान का भी ध्यान रखें आप जिस स्थान पर रोज मंत्र का जाप करते हैं आप उसी स्थान को ही निर्धारित कर ले
इस मंत्र का जाप करते समय शरीर और मन बिल्कुल साफ होनी चाहिए यदि आपकी मन में कोई छलिया घमंड यह कोई द्वेष हो गई तो आपकी इसमें सफलता नहीं मिलेगी यानी किसी तरह की गलत भावना मन में नहीं होनी चाहिए
सबसे जरूरी बात मंत्र का जाप उच्चारण ठीक ढंग से होनी चाहिए अगर संयंत्र ना बोल पाए तो किसी योग्य मंत्रोचार करने वाले से आपकी विद्या गरम कर सकते हैं
महामृत्युंजय मंत्र जाप करने के फलस्वरूप मिलने वाले लाभ
दीर्घायु:- अगर आपकी इच्छा लंबी उमर की हो तो इस मंत्र को जरूर करें इस मंत्र को नियमित रूप से करने से आपकी उम्र लंबी हो जाती है इस मंत्र के प्रभाव से मनुष्य का अकाल मृत्यु काम खत्म हो जाता है भगवान शिव को महामृत्युंजय मंत्र बहुत ही ज्यादा प्यारी है जब आप इस मंत्र को करते हैं तो भगवान खुश करके आपकी लंबी उम्र की दुआ दे देती है
संपत्ति की प्राप्ति:- अगर आपके मन में भी बहुत सारे पैसे कमाने की इच्छा हो तो आप इस मंत्र को कर सकते हैं इस मंत्र को करने से आपके पास धन संपत्ति की अपार लगने वाली है इसलिए आप इस मंत्र को रोज सुबह उठते हैं जब करें रुद्राक्ष की माला लेकर इस मंत्र के पाठ से भगवान से हमेशा प्रसन्न रहते हैं उस समय आप जो भी मांगोगे भगवान शिव से वह आपको तुरंत ही दे देगा
संतान की प्राप्ति:- महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से भगवान शिव की कृपा उन लोगों पर हमेशा बनी रहती है जो लोग लगातार इस जॉब को करते हैं इस मंत्र का रोज जाप करने से संतान की प्राप्ति हो जाती है और मनोकामनाएं पूरी हो जाती है
दोस्तों मैंने आज महामृत्युंजय मंत्र जाप के फायदे के बारे में बताया है यदि आप भी इस मंच को रोजाना करते हैं तो आप ko भी इनकी फायदे दिखने लगेंगे इस मंत्र को जितने शुद्ध मन से करेंगे आपको सफलता उतनी जल्दी मिल जाएगी यदि आपके मन में कोई भी छल कपट या द्वेष रहेगी तो आपकी इच्छा अधूरी रह जाएगी इसलिए सबसे पहले आप अपने मन को साफ कीजिए उसके बाद आप इस मंत्र को कीजिए तभी आपको यह लाभ मिल पाएगी इसे आप अपना परिवार में शेयर कर सकते हैं धन्यवाद