लड़की Propose को रिजेक्ट क्यों करती है – (कारण और वजह जाने)

दोस्तों क्या आपने किसी लड़की को प्रपोज किया और वह आपकी प्रपोज को रिजेक्ट कर दिया है तो आपको समझ नहीं आ रहा होगा कि मेरे प्रपोजल को रिजेक्ट क्यों कर दिया गया आखिर इसकी वजह क्या है

तो दोस्तों मैं आपको बताऊंगा लड़की प्रपोज को रिजल्ट क्यों करती है और इसकी कारण क्या होता है और इनकी वजह को जानेंगे की लड़की आखिर किन कारणों से लड़के की प्रपोजल को रिजेक्ट कर देती है

इसलिए मैं आज आपको इस आर्टिकल में लड़की को प्रपोज करने का सही तरीका क्या है इनके बारे में जानकारी देने वाला हूं तो आप इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप लड़की को प्रपोज करें तो पक्का एक्सेप्ट कर लेगी

लड़की को भी प्यार होता है लेकिन आपने कहीं पर कोई गलती की होगी जिसके कारण आपको रिजेक्ट कर दिया होगा अक्सर रिलेशन बनने से पहले टूट जाते हैं गलतफहमी की वजह से अगर आप दोनों के बीच में कोई गलतफहमी आ गई हो तो इसकी वजह से आपकी रिलेशन टूट जाएगी

आप जब किसी को भी प्रपोज करोगे तो आपको पक्का रिजेक्ट ही होगा इसलिए जिसे आप प्रपोज करने जा रहे हैं उसके बारे में पहले आपको सोचना पड़ेगा कि वह भी मुझ में रुचि रखता है या नहीं

तो चलिए मैं आगे बताता हूं किस वजह से लड़की प्रपोज को रिजेक्ट करती है और आपको क्या करना चाहिए जिनसे लड़की आपको रिजेक्ट ना करें

लड़की Propose को रिजेक्ट क्यों करती है – (कारण और वजह जाने)

जल्दबाजी करना

एक बहुत अच्छी कहावत है जल्दी काम शैतान का यह इसलिए मैं बता रहा हूं कि जब आप किसी को प्रपोज करने के लिए जाते हैं तो आप जल्दी-जल्दी में या तो उसे प्रपोज कर देते हैं

या आप उसे अच्छा से प्रपोज नहीं कर पाते हैं दूसरा प्यार के मामले में लड़की थोड़ा सा समय लेता है लड़की चेक करता है कि लड़का मुझसे सच में प्यार करता है कि नहीं अगर उसे लग गया कि लड़का मुझे प्यार नहीं करता है तो वह आपकी प्रपोज को स्वीकार नहीं करेगी

लड़के को लगता है कि लड़की को जल्द से जल्द अपना गर्लफ्रेंड बना ले तो मैं आपको बता दूं की प्यार एक या 2 दिन में होने वाली चीज नहीं है इनमें कम से कम 20- 25 दिन समय लगता है

गलतफहमी

लड़के और लड़कियां के बीच में गलतफहमी के वजह से भी लड़की प्रपोज को रिजेक्ट कर देती है

अगर लड़की किसी लड़के से एक या दो बार अच्छे से बात कर लेती है तो लड़के को लगने लगता है कि वह मुझे अपना बॉयफ्रेंड मानने लगी है लेकिन लड़के को यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए

सच में लड़की मुझे बॉयफ्रेंड मानती है या सिर्फ दोस्त मानती है कहीं आप से दोस्त की वजह से तो नहीं बात कर रही है अगर आपसे दोस्ती की वजह से बात कर रही है तो सच में आपके लिए उसके मन में कोई फीलिंग नहीं होती है

लड़के से लड़की थोड़ा हंस के बात कर लेती है तो लड़का समझने लगता है कि लड़की मुझसे प्यार करती है लेकिन आज के समय में सब कुछ बदल चुका है कोई भी लड़की या लड़का किसी को भी अपना दोस्त बना लेता है और उससे बातें करते रहती है दोस्तों आपको सबसे पहले आप दोनों के बीच की रिलेशन को समझना होगा उसके बाद प्रपोज करेंगे तो आपको आपकी प्रपोज को लड़की एक्सेप्ट कर लेगी

लड़की आपसे  इंप्रेस नहीं है

दोस्तों किसी भी लड़की को पटाने के लिए सबसे पहले उससे बात करनी होती है यदि आप के बात करने से वह आपके साथ कंफर्ट महसूस करती है तो समझिए आपका रिलेशन ज्यादा दिन तक चलेगा और लड़की आपसे इंप्रेस हो जाएगी अगर आप उस लड़की को बिना इंप्रेस किए

प्रपोज करेंगे तो 99% उम्मीद है कि आपका प्रपोजल रिजेक्ट होगा लड़की उस लड़का से तब इंप्रेस हो जाता है जब उसे अपनापन महसूस होने लगता है तथा लड़की किसी लड़के को अपना बॉयफ्रेंड तभी मानती है

जब उस पर फिदा हो जाती है या उसके सिवा कोई दूसरा नजर नहीं आता है वह आप पर दीवानी हो जाती है अगर ऐसा होता है तो वह आपके सिवा किसी और से बात करना पसंद नहीं करेगी

लड़की पटाने का सबसे बेहतरीन तरीका जिस लड़की को पटाना चाहते हैं सबसे पहले आप उसे अपना दोस्त बना ले दोस्त बनने के बाद अब आप उसे इंप्रेस कर पाएंगे तथा अपना गर्लफ्रेंड भी बना पाएंगे

घरवालों का प्रेशर

आज के समय में भी कुछ लड़कियां ऐसी है जो घर वाले के प्रेशर से अपना फैसला बदल लेती है घरवालों के डर से लड़की आजाद हो करके कोई भी काम नहीं कर पाती है कई बार ऐसा होता है

कि लड़की लड़के को पसंद करती तो है मगर घर वालों के प्रेशर के कारण किसी लड़की को अपना बॉयफ्रेंड नहीं बनाना चाहती है घरवाले हमेशा अरेंज मैरिज के लिए ही कहते हैं

ऐसा आपने कभी भी कहते सुना होगा कि तुमको ऐसे वैसे चक्कर में कभी भी नहीं पढ़ना है और तुम्हारा शादी वहीं पर होगा जहां मैं चाहूंगा इस प्रेशर की वजह से लड़की आपको लाइक करने के बावजूद भी

आपको मना कर देगी लड़की आपसे प्यार करना चाहेगी लेकिन घरवालों के प्रेशर मैं आकर वह आपके प्रपोज को रिजेक्ट कर देगी

आपने उसका भरोसा नहीं जीता

अगर लड़की को आप पर भरोसा नहीं रहेगा तो आपकी प्रपोज को  रिजेक्ट कर देगा लड़की को जब तक आप पर भरोसा नहीं होगा तब तक वह प्रपोज को एक्सेप्ट नहीं करेगी लड़की को लगता है

कि यह लड़का टाइमपास करना चाहता है और मेरा इस्तेमाल करना चाहता है जब मन भर  जाएगा तो उसके बाद मुझसे शादी नहीं करेगा या फिर मुझे धोखा देकर के किसी और को पटा लेगा

जब तक  लड़की आपके ऊपर आंख बंद करके भरोसा नहीं करती तब तक वह आपका दिल नहीं देगी और ना ही आपसे प्यार करेगी एक लड़के तथा एक लड़की की लाइफ में बहुत का फर्क होता है क्योंकि उसे ज्यादा डर होता है कि यदि किसी भी लड़के के साथ हो रिलेशनशिप बना लेती है तो उसको उसी लड़के से शादी करना पड़ता है लड़की को डर लगा रहता है वह मेरा इस्तेमाल करके छोड़ देगी

इसलिए आप पहले लड़की का भरोसा जीते जब तक आंख बंद करके लड़की आपके ऊपर भरोसा नहीं करेगी तब तक आपका प्यार या प्रपोजल को इज्जत नहीं करेगी

उसका पहले से ही बॉयफ्रेंड होगा

लड़की आपसे हंस खेल के बात करती है तो इसका मतलब यह नहीं कि वह आपसे Love करती हो हो सकता है कि आप से दोस्ती करना चाहती हो जिस लड़की को प्रपोज करना चाहते हैं आप सुनिश्चित कर लें

कि उसका कोई बॉयफ्रेंड तो नहीं है यदि उस लड़की का कोई बॉयफ्रेंड होगी तो समझ लेना वह आपकी प्रपोजल को रिजेक्ट कर देगी

कई बार ऐसा भी होता है कि लड़की को बॉयफ्रेंड होते हुए भी टाइमपास के लिए लड़के को अपना बॉयफ्रेंड बना लेती है इसलिए आपको किसी भी लड़की को प्रपोज करने से पहले पता लगा लेनी चाहिए यह काफी आवश्यक है

इस आर्टिकल मैंने लड़की प्रपोज को रिजेक्ट क्यों करती है कारण और वजह को बताया है दोस्तों यदि इन बातों को ध्यान में रखते हुए किसी लड़की को प्रपोज करेंगे तो  हंड्रेड परसेंट लड़की आपके प्रपोज को स्वीकार कर लेगी तो गुरु आपको यह पढ़कर कैसा लगा नीचे कमेंट में लिखें

Leave a Comment