होस्टिंग क्या होता है

होस्टिंग क्या होता है होस्टिंग का मतलब क्या होता है अगर मैं आपको डिजिटल मार्केटिंग के शब्दों में बताऊं तो होस्टिंग का मतलब वेब होस्टिंग होता है

वेब होस्टिंग क्या होता है वेब होस्टिंग का इंटरनेट से क्या कनेक्शन होता है और ब्लॉग वेबसाइट बनाने के लिए वेब होस्टिंग की क्या आवश्यकता है होती है अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े

तो चलिए आज हम लोग जानते हैं वेब होस्टिंग के बारे में कंप्लीट जानकारी जो आपके मन में आ रहा होगा वेब होस्टिंग क्या होता है वेब होस्टिंग का मतलब क्या होता है वेब होस्टिंग का अर्थ क्या होता है वेब होस्टिंग का काम क्या होता है और भी कई सारी चीजें जो आपके मन में आ रहा होगा सब कुछ इस आर्टिकल में जानेंगे

वेब होस्टिंग का मतलब होता है आपकी वेबसाइट को इंटरनेट से कनेक्ट करके लॉन्च करना इस  वेब होस्टिंग की मदद से आप की वेबसाइट किसी भी सर्च इंजन में दिखाई देने लगता है और कोई भी इंटरनेट यूजर आपके द्वारा पब्लिश किए गए आर्टिकल को बड़े ही आसानी से पढ़ पाता है

वेब होस्टिंग आपके वेबसाइट को पब्लिश करने में आपकी मदद करता है यह वह जगह होता है जहां पर आपके द्वारा पब्लिक वेबसाइट के सभी डेटाबेस स्टोर रहते हैं और इन सॉफ्टवेयर प्रोग्राम की मदद से आपके वेबसाइट इंटरनेट पर 24 घंटे लाइव रहती है

अगर आप डिजिटल मार्केटिंग ब्लॉगिंग और वेब डिजाइन की दुनिया से जुड़े हुए हैं या फिर इस फील्ड में काम करते हैं या फिर इस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको वेब होस्टिंग के बारे में जानना काफी ही आवश्यक होता है

क्योंकि प्रोफेशनल या फिर बिजनेस ब्लॉग बनाकर पैसा कमाने के लिए आपको एक अच्छे वेब होस्टिंग की जरूरत पड़ती है लेकिन उनसे पहले एक अच्छा वेब होस्टिंग क्या होता है और कैसे खरीदा जाता है अगर आपको नहीं पता है तो आज के इस आर्टिकल में आपको समझने को मिलेगा

होस्टिंग क्या होता है

वेब होस्टिंग का मतलब क्या होता है

वेब होस्टिंग का मतलब इंटरनेट के सर्वर पर अपने ब्लॉग वेबसाइट को एक जगह पर Store करके रखना ही वेब होस्टिंग कहलाता है

अगर साधारण भाषा में समझे तो वेब होस्टिंग का मतलब होता है एक ऐसा कंप्यूटर या फिर सॉफ्टवेयर जहां पर आपके सरवर होते हैं और उस सरवर की मदद से आपका ब्लॉग वेबसाइट का डाटा स्टोर होकर इंटरनेट पर उपलब्ध होता है

जिस कंप्यूटर से आपने अपना ब्लॉग या फिर वेबसाइट को बनाया है वह बंद रहे या फिर चालू उनसे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वेब होस्टिंग की मदद से आपके वेबसाइट का डाटा एक सर्वर पर स्टोर हो जाता है और वह सरवर 24 घंटे लाइव रहता है जिससे आपके वेबसाइट इंटरनेट पर 24 घंटे 365 दिन इंटरनेट से कनेक्ट होकर लाइव रहती है और जो भी इंटरनेट यूजर एक्सेस करना चाहे आपके वेबसाइट को आसानी से एक्सेस कर पाता है

चलिए समझते हैं डिटेल से

वेब का मतलब होता है WWW मतलब की  World Wide Web और होस्टिंग का मतलब होता है स्टोरेज डिवाइस यानी कि सर्वर वेब होस्टिंग हमेशा इंटरनेट से कनेक्ट रहते हैं जिनसे इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे यूजर आपके ब्लॉग वेबसाइट को एक्सेस कर पाता है

अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि वेब, सर्वर, इंटरनेट और होस्टिंग में क्या अंतर होता है तो चलिए इनको भी समझ लेते हैं

वेब का मतलब वर्ल्ड वाइड वेब होता है जोकि इंटरनेट का एक पार्ट है इंटरनेट ग्लोबल नेटवर्क सरवर का एक पार्ट होता है जिनसे कई सारे अलग-अलग सरवर जुड़े रहते हैं

वेब सर्वर भी उन्हीं में से एक पार्ट है जिनका मुख्य काम किसी भी वेब पेज को यूज़र तक डिलीवर करना होता है किसी भी ब्राउज़र के जरिए अगर कोई यूजर रिक्वेस्ट डालता है तो वह यूज़र के पास पहुंच जाता है

होस्टिंग एक प्रकार की सर्विस होती है जो आपके ब्लॉग वेबसाइट को इंटरनेट पर पब्लिश करने में आपकी मदद करता है

आज के समय में इंटरनेट पर जितने भी ब्लॉग या फिर वेबसाइट आपको नजर आती है वह किसी न किसी होस्टिंग सर्वर के जरिए ही लाइव रहती है और आपको उस वेबसाइट का डाटा दिखाते रहते हैं

वेब होस्टिंग की मदद से अगर कोई इंटरनेट यूजर इन वेबसाइट को अपने मोबाइल कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में किसी भी समय देखना चाहे तो बड़े ही आसानी से देख सकते हैं और इंफॉर्मेशन ले सकते हैं

अब तो आपको पता चले गया होगा कि वेब होस्टिंग आपके लिए जानना कितना महत्वपूर्ण है अगर आप वेब होस्टिंग को और भी डिटेल से जानना चाहते हैं तो ध्यान पूर्वक इस पोस्ट को पढ़ते रहिए

वेब होस्टिंग क्या होते हैं

अगर आपने कभी यह सोचा होगा कि इंटरनेट पर जब भी हम कुछ सर्च कर रहे होते हैं तो वह लिखा हुआ कहां से आता है तो मैं आपको बता दूं यह एक वेब होस्टिंग के जरिए आ पाता है

होस्टिंग एक प्रकार की ऑनलाइन सर्विस है जो इंटरनेट पर आपकी वेबसाइट को पब्लिश करने में आपको सुविधा प्रदान करती है जब भी हम अपने ब्लॉग या फिर वेबसाइट को किसी सीएमएस की मदद से बनाते हैं जैसे वर्डप्रेस तो उसके लिए हमें एक अच्छा होस्टिंग भी लेना होता है पर जब हम एक अच्छा होस्टिंग खरीद लेते हैं और उस पर किसी भी तरीके का कोई भी कांटेक्ट डालते हैं जैसे टेक्स्ट इमेज या फिर वीडियो तो उन्हें अपलोड करने के लिए जरूरत पड़ती है वेब होस्टिंग की

जब हम एक बार होस्टिंग खरीद लेते हैं और अपना वेबसाइट लाइव कर देते हैं और अपनी वेबसाइट पर किसी भी तरीके की डाटा को डालते हैं तो वह डाटा वेब होस्टिंग पर स्टोर हो जाता है और जब हम उस आर्टिकल या फिर टेक्स्ट या फिर वीडियो को अपनी वेबसाइट पर पब्लिक करते हैं तो वह स्टोर क्या हुआ डाटा यूजर को दिखाने लगता है जिनसे यूज़र बड़े ही आसानी से आपकी वेबसाइट को देख पाता है

एक प्रकार का स्पेशल कंप्यूटर सॉफ्टवेयर या फिर सरवर को हम लोग वेव होस्टिंग के नाम से जानते हैं जो कि हमारे ब्लॉग वेबसाइट के लिए Store उपलब्ध करवाती हैं

यह कंप्यूटर वेब सर्वर इंटरनेट से 24 घंटे कनेक्ट रहती है जिनकी मदद से हमारा वेबसाइट इंटरनेट पर 24 घंटे लाइव रह पाती है

दुनिया भर में उपलब्ध लाखों ब्लॉग वेबसाइट भी किसी ने किसी वेब होस्टिंग सर्वर पर ही होस्ट होती है एक बड़ा ऑर्गेनाइजेशन हो या फिर कोई इंडिविजुअल हम सबको अपनी वेबसाइट की साइज के अनुसार होस्टिंग लेनी पड़ती है

तो अगर आप भी एक ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं और ब्लॉग से लाखों रुपए कमाना चाहते हैं तो आपको एक अच्छे वेव होस्टिंग को खरीदने की जरूरत होती है

तो इसीलिए अब मैं आपको बताऊंगा कि वेब होस्टिंग अगर आप खरीदने जा रहे हैं तो किस तरीके से पहचान करें कि वह वेब होस्टिंग आपके लिए सही रहेगा या फिर नहीं

एक अच्छे वेब होस्टिंग खरीदते समय ध्यान रखें

  • सबसे पहले देखे कि कस्टमर सपोर्ट सही है या फिर नहीं
  • स्टोरेज कैपेसिटी और बैंडविथ को जरुर देख लेना चाहिए
  • आप उस वेब होस्टिंग पर कितना डोमेन और कितना सब्डोमेन लाइव कर सकते हैं यह भी आपको देखना चाहिए
  • फ्री बिजनेस ईमेल बनाने की सुविधा है या फिर नहीं यह भी देखना चाहिए
  • डेटाबेस सपोर्ट किस तरीके का है यह भी आपको देख लेना चाहिए
  • सिंगल क्लिक वर्डप्रेस फैसिलिटी है या फिर नहीं अभी आपको देखना चाहिए
  • कुछ वेब होस्टिंग कंपनी है जो फ्री में 1 साल के लिए डोमेन भी उपलब्ध करवाती है तो आपको यह भी देखना चाहिए
  • फ्री एसएसएल सर्टिफिकेट मिल रहा है या फिर नहीं यह भी देखना चाहिए
  • सीपैनल का इंटरफेस कैसा है यह भी देखना चाहिए
  • माइग्रेशन की सुविधाएं किस प्रकार की है यह भी देखना चाहिए
  • एक होस्टिंग प्लान पर आप कितने वेबसाइट को बना सकते हैं यह भी देख लेना चाहिए

गलत होस्टिंग आपको किस प्रकार से नुकसान पहुंचा सकती हैं जरा देखिए तो

  • किसी भी प्रकार का कोई भी टेक्निकल सहायता ना मिलना
  • सरवर प्रॉब्लम को फेस करना
  • अधिक ट्रैफिक आने पर वेबसाइट डाउन हो जाना

वेब होस्टिंग कितने प्रकार की होती है

वेब होस्टिंग वैसे तो कई प्रकार की होती है लेकिन जिनमें से मुख्य जो जरूरत के हिसाब से निर्धारित किया गया है वह वेब होस्टिंग मुख्यतः 5 प्रकार की होती है

Shared  Hosting : शेयर होस्टिंग एक ऐसा होस्टिंग होता है जिन पर कई सारे लोगों के वेबसाइट एक साथ होस्ट हो रहे होते हैं यह होस्टिंग सभी होस्टिंग के मुकाबले अधिक सस्ता होता है खासकर अगर आप ब्लॉगिंग की शुरुआत कर रहे हैं तो यह होस्टिंग आपके लिए ही बना है

अगर आप शेयर होस्टिंग खरीदते हैं तो आपको टेक्निकल नॉलेज की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती है और आपको इस होस्टिंग को मेंटेन करने के लिए किसी भी चीज की जरूरत नहीं पड़ती है

WordPress Hosting : वर्डप्रेस होस्टिंग खास करके ब्लॉग और वेबसाइट के लिए ही डिजाइन किया गया है यह बहुत ही फास्ट लोड होते हैं और इनमें बहुत सारे एक्स्ट्रा फीचर्स एक्स्ट्रा थीम्स और एक्स्ट्रा प्लगइन मिलते हैं

यह होस्टिंग वर्डप्रेस ब्लॉग या फिर वेबसाइट बनाने वाली यूजर्स के लिए रिकमेंडेशन है

Cloud Hosting :  आज के समय में क्लाउड होस्टिंग काफी पॉपुलर होस्टिंग माना जाता है क्योंकि इस होस्टिंग में एक Cluster सरवर होते हैं मतलब कि बहुत सारे सरवर में यह होस्ट हो रही होती है

और जब भी कोई विजिटर आपकी वेबसाइट को एक्सेस कर रहा होता है तो अगर उस सर्वर में किसी भी तरीके का प्रॉब्लम रहता है तो आपकी वेबसाइट दूसरे सरवर की मदद से यूजर को दिखाई देने लगता है

और इस तरीके से यूज़र को आपकी वेबसाइट देखने में किसी भी तरीके की कोई भी समस्या नहीं होती है और आपकी वेबसाइट हमेशा लाइव रहती है

Dedicated  Hosting  : यह एक ऐसा होस्टिंग होता है जिन पर सब कंट्रोल आपका होता है आप जैसे चाहे आप इस होस्टिंग को वैसे चला सकते हैं

इस होस्टिंग में आपका खुद का एक फिजिकल सरवर होता है जिन पर आप अपनी वेबसाइट को होस्ट कर रहे होते हैं यह होस्टिंग दूसरे होस्टिंग के मुकाबले काफी महंगा आती है

VPS Hosting : यह होस्टिंग आपका खुद का एक वर्चुअल प्राइवेट सर्वर होता है जोकि डेडीकेटेड और शेयर होस्टिंग का एक मिक्सर होता है

इस होस्टिंग में आपको एक फिजिकल सरवर मिलता है जिनसे कि अगर आप की वेबसाइट पर कभी भी कितना भी ट्रैफिक आ जाए तो इस होस्टिंग पर कोई फर्क नहीं पड़ता है और आपका वेबसाइट कभी भी डाउन नहीं होता है

होस्टिंग लेते समय आपको ध्यान रखना चाहिए

  • Up टाइम कितना मिल रहा है
  • डिस्क स्पेस कितना मिल रहा है
  • बैंडविथ कितना मिल रहा है
  • कस्टमर सपोर्ट कैसा है

एक सबसे खास बात जो आप को ध्यान में रखना है जब भी आप होस्टिंग खरीद रहे होते हैं तो उस होस्टिंग का रिव्यू आप जरूर चेक कर ले

तो गुरु अगर आपने ध्यान पूर्वक इस पोस्ट को पढ़ा है तो आप एक अच्छा और बेहतर होस्टिंग भी खरीद पाएंगे और होस्टिंग क्या होता है के बारे में भी समझ लिया होगा फिर भी अगर आपके मन में किसी भी तरीके का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में डालें

पूरी ब्लॉग्गिंग कोर्स हिंदी में पढ़े
पूरी ब्लॉग्गिंग कोर्स इंग्लिश में पढ़े

Leave a Comment