गूगल सर्च कंसोल क्या है और कैसे काम करता है

आज के इस आर्टिकल में हम लोग जानेंगे गूगल सर्च कंसोल क्या है इनका उपयोग कैसे कर सकते हैं गूगल सर्च कंसोल किस तरीके से काम करता है आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं सब कुछ डिटेल से

गूगल सर्च कंसोल आपकी वेबसाइट में किस तरीके से काम करती है कैसे आप गूगल सर्च कंसोल की मदद से अपनी वेबसाइट को गूगल में Rank करवा सकते हैं

गूगल सर्च कंसोल तथा इसके उपयोग से हम लोग काफी डिटेल से पता लगा सकते हैं कि हमारी वेबसाइट गूगल के सर्च कंसोल में किस तरीके से परफॉर्म कर रही है 

तो अगर आप भी गूगल सर्च कंसोल के बारे में डिटेल जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को कंप्लीट लास्ट तक पढ़ें

गूगल सर्च कंसोल क्या है और कैसे काम करता है

क्या होता है गूगल सर्च कंसोल 

यह एक वेबमास्टर टूल है जिनको हम लोग गूगल सर्च कंसोल या फिर सर्च कंसोल तथा गूगल वेबमास्टर के नाम से जानते हैं यह एक प्रकार का टूल है जिनकी मदद से हम लोग यह पता कर सकते हैं कि हमारा वेबसाइट गूगल मैं  किस तरीके से परफॉर्म कर रहा है 

साथ ही साथ हम लोग गूगल सर्च कंसोल टूल की मदद से यह भी पता लगा सकते हैं कि हमारे वेबसाइट का कौन-कौन सा पेज गूगल के सर्च रिजल्ट में दिख रहा है और कौन सा पोस्ट नहीं दिख रहा है 

साथ ही साथ गूगल सर्च कंसोल टूल हमें यह भी बताता है कि जिस भी आर्टिकल को हमने अपने वेबसाइट पर पब्लिश किया है वह आर्टिकल किन-किन कीवर्ड पर रैंक कर रहा है और उस कीवर्ड पर कितने नंबर रिजल्ट पर दिख रहा है 

इन गूगल सर्च कंसोल टूल की मदद से हम लोग यह भी पता लगा सकते हैं कि कितने लोगों ने हमारे वेबसाइट के पेज को देखा और कितने बार देखा तथा किन-किन पेज पर कितना क्लिक किया 

इनके अलावा भी हम लोग गूगल सर्च कंसोल टूल की मदद से बहुत कुछ पता लगा सकते हैं जैसे पेज और पोस्ट को देखने वाले लोग कितने परसेंट क्लिक कर रहे हैं 

गूगल सर्च कंसोल क्या है 

यह गूगल के तरफ से मिलने वाला बिल्कुल फ्री टूल है जिनका नाम गूगल सर्च कंसोल है जिनकी मदद से हम लोग अपनी वेबसाइट की अच्छी तरीके से ऑप्टिमाइज कर सकते हैं तथा यह भी जान सकते हैं कि हमारी वेबसाइट गूगल के सर्च रिजल्ट में किस तरीके से परफॉर्म कर रही है 

अगर किसी भी कारण से हमारी वेबसाइट गूगल के सर्च रिजल्ट में रैंक नहीं कर रही होती हैं तो हम लोग सर्च कंसोल की मदद से बड़े ही आसानी से पता लगा सकते हैं कि वेबसाइट में क्या कमी है और इनके बाद गूगल सर्च कंसोल की मदद से हम उन कमियों को बड़े ही आसानी से दूर करके गूगल के सर्च इंजन पर अपने आर्टिकल को तथा अपने वेबसाइट को रैंक करवा सकते हैं 

गूगल सर्च कंसोल का वेबसाइट रैंक कराने में सबसे बड़ा योगदान होता है क्योंकि यह एक ऐसा फ्री टूल हैं जो आपकी वेबसाइट के हर एक वो कमी को बताता है जिनकी मदद से आप अपनी वेबसाइट को गूगल सर्च रिजल्ट में रैंक करवा सकते हैं 

गूगल सर्च कंसोल की मदद से आप अपने टारगेट कीवर्ड तथा नए अपॉर्चुनिटी वाले कीवर्ड पर भी अपनी वेबसाइट को रैंक करवा सकते हैं 

अभी तक हम लोगों ने सीखा गूगल सर्च कंसोल क्या है चलिए अब हम लोग जानते हैं गूगल सर्च कंसोल के कौन-कौन से फीचर्स है और इस गूगल सर्च कंसोल टूल का उपयोग हम लोग कैसे कर सकते हैं 

गूगल सर्च कंसोल के फीचर्स 

Overview : गूगल सर्च कंसोल का यह एक पहला ऑप्शन है जिसमें नीचे दिए गए बहुत सारे ऑप्शन मिलते हैं जो हमारी वेबसाइट के परफॉर्मेंस को साधारण पूर्वक बताती है 

Performance : गूगल सर्च कंसोल में इनका काम impression, Click, CRT, Position को बताना होता है 

Coverage : गूगल सर्च कंसोल में इनका काम warning, Error, Validation को दिखाना होता है 

Experience : गूगल सर्च कंसोल मैं इनका काम पेज की स्पीड और लोडिंग यीशु के स्टेटस को दिखाना होता है 

Enhancements : गूगल सर्च कंसोल में इनका काम सभी तरीके के error और यीशु का स्टेटस को दिखाना होता है 

गूगल सर्च कंसोल की मदद से रैंकिंग कैसे चेक करें 

गूगल सर्च कंसोल में परफॉर्मेंस टैब के अंदर आप अपनी वेबसाइट की रैंकिंग को बड़े ही आसानी से चेक कर सकते हैं अपने वेबसाइट की रैंकिंग चेक करने के लिए आपको सबसे पहले परफॉर्मेंस टैब पर क्लिक करना होगा 

परफारमेंस टैब पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने आपकी वेबसाइट की सभी परफॉर्मेंस दिखाई देने लग जाएगी जहां से आप देख सकते हैं आपकी वेबसाइट पर कितने क्लिक आ रहे हैं कितने लोग आपके वेबसाइट को सर्च कर रहे हैं तथा आपका कौन सा आर्टिकल सर्च रिजल्ट में कितने नंबर पर आ रहा है तथा कौन से आर्टिकल पर कितने क्लिक आ रहे हैं 

आपके पेज गूगल के सर्च इंजन पर कितने नंबर में आ रहा है आपके आर्टिकल की रैंकिंग पोजिशन क्या है इसी के साथ आप यह भी जान सकते हैं कि आपके द्वारा लिखे गए आर्टिकल किन कीवर्ड पर Rank हो रहे हैं तथा किन-किन Keyword पर कितने इंप्रेशन और कितने क्लिक आ रहे हैं 

आपके द्वारा लिखा गया आर्टिकल की इंडेक्सिंग कैसे चेक करें 

गूगल सर्च कंसोल में एक Url Inspection Tool होता है  जिनकी मदद से आप बड़े ही आसानी से अपनी वेबसाइट के किसी भी पेज को चेक कर सकते हैं क्या वह पेज इंडेक्स है या फिर नहीं 

अगर आपका पेज इंटेक्स नहीं है तो उस पेज मैं क्या दिक्कत है उनके बारे में भी आप Url Inspection Tool की मदद से पता लगा सकते हैं 

ठीक इसी तरीके से अगर आपने किसी नए पेज को अपनी वेबसाइट में डाला है और गूगल सर्च मैं नहीं दिख रहा है या फिर वह आर्टिकल इंडेक्स नहीं हुआ है तो आप गूगल सर्च कंसोल की मदद से गूगल को उस पोस्ट को इंटेक्स करने की सिगनल भेज सकते हैं 

गूगल सर्च कंसोल में अपनी वेबसाइट की Sitemap कैसे डालें 

गूगल में अपनी वेबसाइट का Sitemap सबमिट करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल सर्च कंसोल ओपन करना होगा उसके बाद आपको इंटेक्स ऑप्शन पर क्लिक करके Sitemap सबमिट करना होगा 

अब यह Sitemap अलग अलग तरीके के हो सकते हैं अगर आप Blogspot.com के जरिए अपना वेबसाइट तैयार किया है तो Sitemap कुछ इस तरीके का होगा Sitemap.Xml

वहीं अगर आपने अपना ब्लॉग वर्डप्रेस पर तैयार किया है और रैंक मैथ का इस्तेमाल किया है तो आपका Sitemap कुछ इस तरीके का होगा sitemap_index.xml

लेकिन आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बता दूं कि यह sitemap और भी अलग-अलग तरीके का हो सकता है वह आपके प्लगइन के ऊपर डिपेंड करता है 

तो गुरु आज आपने जाना गूगल सर्च कंसोल क्या है तथा यह कैसे काम करता है और गूगल सर्च कंसोल की मदद से आप अपनी वेबसाइट की रैंकिंग परफारमेंस को कैसे चेक कर सकते हैं अगर अब आपके मन में गूगल सर्च कंसोल से रिलेटेड कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में डालें 

पूरी ब्लॉग्गिंग कोर्स हिंदी में पढ़े
पूरी ब्लॉग्गिंग कोर्स इंग्लिश में पढ़े

Leave a Comment