(एक दिन में) – 100% Google AdSense Approve Kaise Le

हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप केवल 1 दिन में Google Adsense का Approval अपने Website Blog के ऊपर किस तरीके से ले सकते हो अगर आपके मन में भी यह सवाल चल रहा है कि केवल 1 दिन में Google Adsense Approval Kaise Le तो आज के इस पोस्ट को आप पढ़ कर बड़े ही आसानी से समझ सकते हैं केवल 1 दिन के अंदर Google Adsense का Approval किस तरीके से लिया जाता है आप इस पोस्ट को बड़े ही ध्यान से पढ़िए और सारे स्टेप को फॉलो करिए मुझे उम्मीद है कि आप को केवल 1 दिन में Google Adsense के Approval बड़े ही आसानी से मिल पाएगा

100% Google AdSense Approve Kaise Le

Google Adsense Approval कैसे करें

खासकर New Blogger का एक यही सवाल रहता है कि अपने Blog Website पर Google Adsense का है Approval कैसे लें 95% New Bloggers अपने पहले Blog को Approval करवाने में काफी सारी परेशानियों का सामना करता है बहुत सारे ऐसे भी नए Bloggers होते हैं जो हार मान के Approved Adsense Account भी खरीदने को तैयार हो जाते हैं और बहुत सारे ऐसे New Blogger भी होते हैं जो कि Blogging ही छोड़ देते हैं तो ऐसे में अगर आप भी Blogging से पैसा कमाना चाहते हैं आपका भी सपना है Blogging से पैसा कमाना तो इनके लिए सबसे बेहतर Option माना जाता है Google Adsense को जिनके जरिए आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं लेकिन आपको टेंशन लेने की कोई बात नहीं है अगर आप एक नए Blogger है तो मेरे द्वारा दिए जा रहे हैं सारे Step को ध्यान पूर्वक फॉलो कीजिए आपको हंड्रेड परसेंट Google Adsense Approval मिलेगा

आपकी जानकारी के लिए मैं आपको बताना चाहूंगा मैं मेरे इस Website Blog Technohindi.net पर Google Adsense का Approval सिर्फ और सिर्फ 24 दिनों के अंदर लिया है क्योंकि मैं एक पुराना Blogger हूं और मुझे काफी अच्छे तरीके से पता है एक New Blog पर Google Adsense Approval किस तरीके से सिर्फ 24 घंटे में लिया जाता है

लेकिन आपके जानकारी के लिए मैं आपको एक और बात बताना चाहूंगा जो शायद ही आपको कोई बताएगा तो चलिए जानते हैं वह कौन सी बातें हैं जो आपको जानना बेहद ही जरूरी है जब मैंने अपना पहला Blog शुरू किया था तब मैंने भी अपने पहले Blog को 3 महीने तक Google Adsense Approval के लिए Submit करता रहा लेकिन Adsense ने हर बार मुझे Reject किया जिनसे मुझे काफी ही दिक्कतों का सामना करना पड़ा और मैंने काफी ही रिसर्च करा की Google Adsense Approval कैसे लें ऐसे में पूरे रिसर्च के साथ जब मैंने काम करा तब जाकर मेरा Blog सिर्फ 2 दिन 10 दिन या फिर 15 दिनों के अंदर Google Adsense का Approval होने लगा ऐसे में आप यह तो समझ ही गए होंगे की आपको कितना ध्यान पूर्वक हमारे द्वारा दिए गए स्टेप को फॉलो करना है तो चलिए समझते हैं सारी चीजें डिटेल से और कोशिश करते हैं कि आपके Blog पर Google Adsense का Approval सिर्फ और सिर्फ 24 घंटे में मिल जाए

Domain Name अच्छा और यूनिक खरीदें

एक अच्छा और बेहतर Domain Name खरीदें यह आपके लिए काफी ही महत्वपूर्ण हो सकता है अगर आप एक बेहतर और अच्छा Domain Name नहीं खरीदे हैं तो आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है जैसे कि अगर आप किसी भी कंपनी से रिलेटेड Domain Name को खरीद कर उन पर काम करना शुरू करते हैं तो ऐसे में आपको Google Adsense के Approval नहीं मिलेगा ठीक इसी तरह अगर आप किसी भी तरीके से कुछ अभद्र टाइप का Domain Name खरीद लेते हैं तब भी आपको Google Adsense का Approval नहीं मिलेगा और कुछ कंडीशनओं में अगर आप टॉप लेवल डोमेन नहीं खरीदते हैं तब भी आपको Google Adsense का Approval नहीं मिलेगा तो आप हमेशा ध्यान रखें कि किसी भी कंपनी नेम को कॉपी ना करें और किसी गलत शब्दों का प्रयोग ना करें अपने Domain Name को खरीदते समय आपका Domain Name बिल्कुल फ्रेश और क्लीन होना चाहिए जिनसे की आपको भी आगे चलकर काफी बेहतर लगे मेरे हिसाब से आपको एक अच्छा नाम सोचना चाहिए जोकि लोगों को एक बार में याद हो जाए अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके लिए Google Adsense का Approval कैसे लें यह समस्या का समाधान निश्चित पक्का है

Domain Name पुराना होने दे

बहुत बार नए Bloggers को देखा गया है कि वह Domain Name खरीदने के 2 या फिर 10 दिनों के भीतर ही Google Adsense  में Apply कर देते हैं और उन्हें Google Adsense का Approval नहीं मिलता है ऐसे में आपको हमेशा ध्यान रखना है कि अपने Domain Name को पूराना होने दें  आपके जानकारी के लिए गूगल इंडिया के अंदर गूगल ऐडसेंस को लगभग 6 महीने में अप्रूव करता है यह गूगल का ऑफिशल स्टेटमेंट है लेकिन अगर आप कम से कम 15 से 30 अच्छे तरीके से काम करके Google Adsense में सबमिट करते हैं तो हंड्रेड परसेंट आपका Google Adsense Approved होगा तो कोशिश करें अपने Domain Name को कम से कम 25 या फिर 30 दिन पुराना होने दें तभी जाकर आप अपने Domain Name को Google Adsense में Submit करें ऐसा करने से आपका Google Adsense Account Approved हो जाएगा

Quality Content पोस्ट लिखें

कई बार नए Blogger अपने Blog के ऊपर Quality पोस्ट लिखे बिना ही Google Adsense में Submit कर देते हैं और ऐसे में Google Adsense Approval नहीं हो पाता है लेकिन अब आपके मन में यह सवाल चल रहा होगा Google Adsense Apply करने से पहले Quility Content किस तरीके से लिखें तो मैं आपको बताता हूं कैसे आपको एक बेहतर और Quality Content पोस्ट लिखना है सबसे पहले आप यह ध्यान रखें कि आप जो लिख रहे हैं वह गूगल में लोगों के द्वारा सर्च किए जा रहे हो ऐसा करने से आप जो पोस्ट लिखोगे उन पर यूजर्स पढ़ने आएगा तो हमेशा रिसर्च करके ही पोस्ट लिखें अब अगर आप एक Quality Content Post लिखना चाहते हैं तो इन बातों का भी ध्यान रखें कि आप जो लिख रहे हैं उनके अंदर आपकी लिखावट कैसा है यह भी काफी ही Important होता है तो आप एक बेहतर और अच्छे तरीके से पोस्ट लिखें और फिर गूगल में सबमिट करें एक और भी कारण होता है Quality Content का वह है आपके पोस्ट का Size आप जब भी पोस्ट लिखें प्रयास करें कम से कम 1000 Word से ऊपर हो अगर आप ऐसा करके पोस्ट लिखकर सबमिट करते हैं तो आपका Google Adsense Approval बड़े ही आसानी से हो जाएगा और आपके मन से Google Adsense Approval कैसे लें यह सवाल भी चला जाएगा

Image का इस्तेमाल करें

अपने Blog में Image का उपयोग करें अगर आप अपने Blog में Image का उपयोग करते हैं तो ऐसे में आपको Google Adsense Approval जल्दी मिलने का संभावना रहता है क्योंकि एक अच्छे और बेहतर पोस्ट के लिए कम से कम एक Image का रहना काफी ही जरूरी होता है लेकिन मैं आपको एक और बात बता दूं अगर आपका पोस्ट किसी डिफरेंट टाइप का है जिनमें आपको लगभग 5 या फिर 10 Image का इस्तेमाल करना पड़े तो आप ऐसे में 10 इमेज का भी उपयोग करें क्योंकि Google Adsense का टीम मैनुअली आपके पोस्ट को देखती है और फिर आपके Blog को Approved करती है तो ऐसे में आप अपने Google Adsense Approval कैसे लें को छोड़कर अपने पोस्ट में Image जरूर ऐड करें और फिर जाकर Google Adsense Approval के लिए सबमिट करें ऐसा करने से आपका Blog आसानी से Approved हो सकता है

Copyright Content इस्तेमाल ना करें

बहुत सारे नए ब्लॉगर Copyright Content का इस्तेमाल  करते हैं जैसे कि आपने किसी भी टॉपिक को गूगल में सर्च करा और फिर गूगल में आ रहे रिजल्ट को थोड़ा बहुत इधर उधर करके अपने ब्लॉग में पेस्ट कर दिया तो ऐसा करने से आपका पोस्ट कॉपीराइट कंटेंट बन जाता है और फिर ऐसे में अगर आप Google Adsense Approval के लिए Google Adsense में सबमिट करते हैं तो हंड्रेड परसेंट आपको Google Adsense Approval नहीं मिलता है तो हमेशा ध्यान रखें जब भी आप Google Adsense Approval के लिए सबमिट करें तो हंड्रेड परसेंट अपना खुद का लिखा हुआ कांटेक्ट डाल कर ही Submit करें

User Interface अच्छा बनाएं

अगर आप अभी अभी Blog बनाए हैं और आप Google Adsense Approval कैसे ले को सर्च कर रहे हैं  या फिर आपने Google Adsense में अपने Blog को सबमिट कर दिया है और आपको Google Adsense टीम के तरफ से रिजेक्ट कर दिया गया है तो ऐसे में आप एक काम यह भी कर सकते हैं कि अपने Blog का डिजाइन अच्छे और बेहतर तरीके से करें आपके ब्लॉक का डिजाइन जितना ही बेहतर होगा उतनी ही जल्दी संभावना होगी कि आपको Google Adsense के तरफ से Approved मिल जाए

Social Media Account बनाएं

अगर आप अपने Blog का सोशल मीडिया पेज नहीं बनाए हैं तो अभी तुरंत बनाएं यह काफी ही इंपोर्टेंट होता है ऐसा करने से गूगल को आपके बारे में पता चल पाता है कि आप Other सोशल मीडिया पर क्या काम कर रहे हैं और जिनसे गूगल आपको Verified कर देता है और आपके Google Adsense Account को Approved कर देता है तो ध्यान रखें अपने Blog का Other सोशल मीडिया अकाउंट जरूर बनाएं और अपने ब्लॉग से रिलेटेड लिंक वहां पर जरूर शेयर करें ऐसा करने से पहला फायदा आपको गूगल ऐडसेंस के तरफ से गूगल एडसेंस अकाउंट वेरीफाइड कर दिया जाएगा और आपका गूगल ऐडसेंस Approvel जाएगा और दूसरा सबसे बड़ा फायदा अगर आप किसी दूसरे सोशल मीडिया पर काम कर रहे होंगे और आपका वह सोशल मीडिया पर अच्छे ग्रो करने लगे तो ऐसे में आप उन पर अपने ब्लॉग का लिंक शेयर करके अच्छा ट्रैफिक पाकर अच्छी कमाई भी कर सकते हैं तो हमेशा ध्यान रखें अंदर सोशल मीडिया अकाउंट अपने ब्लॉग वेबसाइट के नाम से जरूर बनाएं और उन पर काम भी करें

Important Page जरूर बनाएं

अपने Website के लिए कुछ पेज जैसे अबाउट पेज कॉन्टैक्ट पेज और प्राइवेसी पॉलिसी पेज और साथ ही साथ डिस्क्लेमर पेज जरूर बना ले यह पेज काफी ही Important होता है अगर आपके Blog के अंदर यह पेज नहीं रहेगा तो Google Adsense आपको Approved नहीं करेगा तो अगर आपको Google Adsense का है Approval लेना है तो आप इन पेज को जरुर बनाएं और फिर जाकर Google Adsense में Submit करें

Language सही चुने

लैंग्वेज का चयन करना यह भी काफी इंपॉर्टेंट पॉइंट होता है Google Adsense Approval कैसे लें इन में अगर आप एक अच्छी लैंग्वेज का सिलेक्शंस नहीं करेंगे तो आपको Google Adsense Approval नहीं मिल सकता है मान कर चलो आपने अपने लोकल लैंग्वेज में गूगल ऐडसेंस के लिए सबमिट करा और उस लैंग्वेज में गूगल अप्रूवल नहीं देता हो तो ऐसे में आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है तो हमेशा ध्यान रखें और रिसर्च करें कि कौन कौन सी लैंग्वेज हैं जिन पर गूगल आपको एप्रूव्ड करता है और कौन-कौन से ऐसे लैंग्वेज हैं जिन पर गूगल आपको अप्रूव नहीं करता है वैसे मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं इंडिया के अंदर हिंदी इंग्लिश के अलावा मराठी गुजराती तेलुगू जैसे कुछ और लैंग्वेज में गूगल अभी  अप्रूव कर रहा है लेकिन कुछ ऐसे   लोकल लैंग्वेज है जिनको गूगल अभी एप्रूव्ड नहीं कर रहा है तो इन बातों का भी ध्यान रखें जब कभी भी आप लोकल लैंग्वेज में ब्लॉगिंग शुरू कर रहे हैं

Blog Topic सही चुने

अपने Blog Topic को अच्छे से चुने  यह बात मैं आपके लिए इसीलिए बता रहा हूं क्योंकि आगे चलकर आपको इन्हीं पर काम करना होगा मान कर चलो आप को किसी भी तरीके से Google Adsense का Approval मिल भी जाता है तब भी आपको कोई फायदा नहीं होने वाला है अगर आप एक Blog Topic गलत Select Karte हो तो Appko Bahut Bara Nuksan Hoga इसीलिए Blog का टॉपिक हमेशा सही चुने अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि किस तरीके से ब्लॉक टॉपिक को सही से चुने तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं बहुत सारे ऐसे फ्री टूल है जिनमें आप देख सकते हैं कि गूगल में लोग आकर क्या सर्च कर रहे हैं और वही काम आपको करना है जो लोग सर्च कर रहे हैं उन्हें टॉपिक पर आपको Blog लिखना शुरू करना है ऐसे में आपके Blog के ऊपर ट्रैफिक भी आएगा और आपकी कमाई भी होगी और आपकी गूगल ऐडसेंस अकाउंट भी अप्रूव्ड होंगी

किसी दूसरे Ads Network का इस्तेमाल ना करें

नए Bloggers हमेशा यह गलती करते हैं कि Jaldi में आकर वह किसी भी Ads Network का Selection कर लेते हैं और उनसे कमाई करने को सोचने लगते हैं तो अगर आप अच्छी कमाई करना चाहते हैं और Blogging को As a Carrier लेना चाहते हैं तो आप ध्यान रखे हैं कि किसी भी दूसरे Ads Network का इस्तेमाल ना करें जब तक कि आपको Google Adsense का है Approval ना मिल जाए और अगर आप Google Adsense Approval से पहले किसी दूसरे Ads Network में Submit कर देते हैं तो कई बार देखा गया है कि Google आपको Approved नहीं करता है

आपके Blog पर कितना Traffic होना चाहिए Adsense Approval के लिए

वैसे गूगल आपको ऑफिशियल यह तो बताता है कि आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक होना चाहिए तब जाकर आपको Google Adsense Approval मिलेगा लेकिन मैं आपके जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि मैंने अपने इस वेबसाइट Technohindi.net पर सिर्फ और सिर्फ 45 पोस्ट लिखा और फिर जाकर Google Adsense में सबमिट किया तो मुझे पर ही आसानी से Google Adsense का Approval मिल गया तो मेरे अनुसार आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक हो या फिर ना हो उनसे कोई फर्क नहीं पड़ता है ऊपर दिए गए जितने स्टेप है अगर आप उन सारे स्टेप को अच्छे तरीके से समझ लेते हैं और उन पर काम करते हैं तो हंड्रेड परसेंट आपको Google Adsense का Approval मिल जाएगा

Redirect Domain

नए Blogger कुछ ऐसी गलतियां करते हैं जिनसे उनका डोमेन नेम Re-Direct होने लगता है तो अगर आपका कोई भी पेज या फिर आपका डोमेन नेम किसी भी तरीके से Re-Direct हो रहा है तो आप उसे Stop करें और फिर जाकर Google Adsense में सबमिट करें मुझे उम्मीद है आपको Adsense Approval मिलेगा

FAQ : कुछ सवाल जो आपके मन में आ रहा होगा

Q : – गूगल ऐडसेंस अप्रूवल में कितना दिन लगता है

Ans :- अगर अच्छे तरीके से काम किया तो केवल 30 दिन

Q :- क्या 1 मिनट में गूगल ऐडसेंस अप्रूवल मिलेगा

Ans :- बिल्कुल भी नहीं

Q : – गूगल ऐडसेंस अप्रूवल के लिए कितना ट्रैफिक चाहिए

Ans :- किसी भी तरीके का कोई भी ट्रैफिक नहीं चाहिए

Q : – क्या ब्लॉगर पर गूगल ऐडसेंस अप्रूवल मिलेगा

Ans :- जी हां बिल्कुल ब्लॉगर पर भी मिलेगा

Q : – गूगल ऐडसेंस अप्रूवल लेने के लिए क्या करना होगा

Ans :- ऊपर दिए गए सभी ]टेप को ध्यान पूर्वक फॉलो करना पड़ेगा

Q : – कम समय में गूगल ऐडसेंस अप्रूवल कैसे मिलेगा

Ans :- अधिक पोस्ट लिखना पड़ेगा

Q : – क्या 24 घंटे में गूगल ऐडसेंस अप्रूवल हो जाता है

Ans :- जी हां बिल्कुल कभी-कभी मिल जाता है

Q : – ऐडसेंस अप्रूवल के लिए कैसा डोमेन खरीदें

Ans :- किसी भी कंपनी के नाम को कॉपी करके अपना डोमेन नेम ना खरीदें

Q : – क्या ऐडसेंस अप्रूवल के लिए इमेज का उपयोग करना जरूरी है

Ans :- जी हां इमेज का उपयोग करना बहुत ही जरूरी है

Q : – क्या कॉपी पेस्ट करके ऐडसेंस अप्रूवल ले सकते हैं

Ans :- जी नहीं बिल्कुल भी नहीं ले सकते हैं

Q : – किस टॉपिक पर गूगल जल्दी अप्रूवल करता है

Ans :- सभी टॉपिक पर लगभग लगभग सेम टाइम लगता है

Q : – क्या हिंदी में गूगल Adsense Approve होगा

Ans :- जी हां बिल्कुल

Q : – नया ब्लॉगर गूगल ऐडसेंस अप्रूवल के लिए क्या करेगा

Ans :- काफी अधिक मेहनत

Q : – गूगल ऐडसेंस अप्रूवल के बाद कितनी कमाई होगी

Ans :- वह आपके ट्रैफिक के ऊपर डिपेंड करेगा

मुझे उम्मीद है कि आप काफी अच्छे तरीके से समझ गए होंगे Google Adsense Approval कैसे लें अगर आपके मन में किसी भी तरीके से कोई भी सवाल आ रहा है Google Adsense Approval को लेकर तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं मैं  आपके सवालों का इंतजार करूंगा

Leave a Comment