तो गुरु आज के पोस्ट में हम लोग जानेंगे Emi क्या होती है यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्वेश्चन है इस आर्टिकल में बहुत ही अच्छी तरह से इस क्वेश्चन की जानकारी दी गई है यह जानकारी Emi आपके लिए बहुत ही ज्यादा मददगार साबित होगी Emi के बारे में जानने के लिए शायद कभी न कभी आपके मन में ख्याल आया होगा
आखिर Emi क्या होता है और Emi कैसे काम करती है शायद आपको इससे पहले अच्छी जानकारी नहीं मिली होगी कोई बात नहीं इस आर्टिकल में Emi को इतनी सरल भाषा में समझाएंगे कि आपको पढ़ते ही पूरा Emi की प्रक्रिया समझ मैं आ जाएगी कई बार आपने देखा होगा कि
बैंक Emi अपने क्रेडिट कार्ड से होम लोन, बिजनेस लोन, एजुकेशन लोन, पर्सनल लोन या इनके अलावा किसी भी तरह की कोई अन्य लोन उपलब्ध करवाती है
अगर आप लोन लेने के बारे में भी सोच रहे हैं, या आपके परिवार में कोई दूसरा सदस्य लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन मैं आपको बता दूं कि लोन लेने से पहले, लोन की प्रक्रिया और Emi को समझना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि अगर आप Emi को नहीं समझेंगे तो हो सकता है आपसे बैंक वाले ज्यादा रकम चुका ले
आजकल हर कोई अपना आर्डर Amazon या Flipkart जैसे किसी भी वेबसाइट से अपना सामान ऑर्डर करना चाहता है, कभी-कभी पैसे नहीं होने की वजह से Amazon या Flipkart EMI के द्वारा आपका आर्डर सेंड कर देते हैं जब कोई बैंक से लोन लेता है, तो बैंक वालों ईएमआई के द्वारा ही पैसे वापस लेता है
आजकल तो हर कोई ईएमआई के द्वारा, सामान ऑर्डर करना चाहता है, या लोन लेना चाहता है ईएमआई जितना फायदेमंद लगता है इतना ही इनका साइड इफेक्ट भी है तो इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि ईएमआई क्या होती है EMI की फुल फॉर्म और मीनिंग के बारे में भी समझेंगे
तो अगर आप लोन लेने जा रहे हैं, तो इस आर्टिकल को एक बार पढ़ लीजिए क्योंकि हो सकता है लोन लेने के बाद बैंक वालों आपके ऊपर ज्यादा पैसे की EMI नहीं कर दे
इसीलिए अगर आप लोन लेते हैं या किसी भी सामान को किसी भी वेबसाइट के द्वारा आर्डर करते हैं तो EMI के बारे में जानना बहुत जरूरी है तो चलिए हम लोग जानते हैं EMI क्या होती है
ईएमआई क्या होती है
जब कोई व्यक्ति लोन लेता है तो बैंक उसे एक साथ सभी पैसे दे देते हैं और इन्हीं पैसे को चुकाने के लिए बैंक वालों व्यक्ति से EMI करवा लेते हैं अर्थात मूलधन प्लस ब्याज को जोड़कर जितनी पैसे बनती है
उनको मासिक किस्त के द्वारा वापस लेती है इनमें बैंक वालों को बहुत ज्यादा फायदे होता है जितना रुपैया बैंक के द्वारा दी गई हो उसको मूलधन राशि कहते हैं,
और इनके ऊपर जो अतिरिक्त राशि बनती है उसे ब्याज करते हैं मूलधन प्लस ब्याज को जोड़कर जितना मिश्रधन बनता है, उनको ही मासिक किस्त के हिसाब से टाइम पर वापिस ले ली जाती है अगर वापिस देने में व्यक्ति को टाइम लग गई तो इन पर फाइन देना पड़ सकता है
आजकल हर व्यक्ति किसी न किसी काम से लोन लेते ही हैं जैसे बैंक से लोन या फिर किसी न किसी एप्लीकेशन के द्वारा लोन लेना हो या फिर फ्लिपकार्ट या अमेजॉन से Loan पर सामान लेना हो
सभी EMI के द्वारा किसी भी सामान को एस्पेसिफिक वेबसाइट से ऑर्डर किया जा सकता है कुछ लोगों को मासिक EMI आसान लगता है क्योंकि रकम चुकाना आसान होता है अगर देखा जाए तो इन सभी पैसों को जोड़कर अगर एक साथ दिया जाए तो यह देने में काफी परेशानी हो सकती है इसीलिए लोग मासिक EMI सेलेक्ट करना पसंद करते हैं
ईएमआई कैसे काम करती है
EMI का फुल फॉर्म, Equated Monthly Installment होता है, और इनका हिंदी में मतलब होता है मासिक किस्त, इनको हम पहले साधारण भाषा में समझते हैं, जैसे कोई व्यक्ति एक लाख का लोन लिया हो, यह एक के मोटी रकम है और बैंक के द्वारा एक साथ दी जाती है
अब आपको लगता होगा कि बैंक को लोन देने से क्या फायदा होता है तो मैं बता दूं कि बैंक की लोन देने के बदले आपसे सालाना ब्याज लेती है अगर 100000 का 3 वर्ष के लिए EMI करा दी गई है
तो समझना 100000 का तीन साल का ब्याज को मूलधन के साथ जोड़ के जितने किस्त यानी मासिक किस्त बनाई गई है वह चुकाना होगा या नहीं 3 साल तक EMIब्याज सहित भरना पड़ेगा अगर 100000 का 10 परसेंट ब्याज लिया तो समझना 3 साल का ₹30000 हो जाता है तो आप पर ₹130000 का मासिक किस्त बन जाएगा
लोन लिए हुए पैसों को मासिक किस्तों के साथ जो बैंक ने दिया किसी भी बिजनेस कंपनी अर्थात अमेजॉन फ्लिपकार्ट इत्यादि वापस करते हैं इसे ही EMI कहते हैं
यह EMI मूलधन प्लस ब्याज को जोड़कर जितने रुपया बनता है उनका मासिक किस्त बनाया जाता है और जितना मासिक किस्त बनता है वह प्रत्येक महीना चुकाना पड़ता है
नहीं चुकाने पर, फाइन देना पड़ सकता है बैंक से या किसी आर्डर कंपनी से लोन लेते वक्त सावधान रहें, क्योंकि यह आपको मासिक ईएमआई बता कर, आपसे ज्यादा लोन लेने को कहेगा आप समझ गए होंगे कि ईएमआई कैसे काम करती है तो हमेशा लोन लेने से पहले सावधान रहें और सोच समझकर लोन ले
ईएमआई का आकलन कैसे करें
एमआई का आकलन करना बहुत ही आसान है इनके लिए गूगल पर एक की वेबसाइट है EMI Calculator.net इन वेबसाइट को ओपन करके भी यहां से ईएमआई का आकलन कर सकते हैं
या फिर आप चाहते हैं की कॉपी और कलम पर ही अपना ईएमआई आकलन कर ले तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है
EMI का आकलन करने के लिए सबसे पहले जितना आपने लोन लिया है उनको लिखना होगा उनके बाद जितना ब्याज दर पर लोन ली गई है उनको लिखना होगा कितना पर्सेंट पर ब्याज ली है उनको लिखना होगा और फिर
अब इनका ब्याज निकालना होगा ब्याज निकालने के बाद मूलधन ब्याज को जोड़ना होगा इन दोनों को जोड़ने के बाद जितना मिश्र दान प्राप्त होगी उनमें जितने साल के लिए या जितने महीने के लिए मासिक किस्त बनाना चाहते हैं उनसे भाग दे दीजिए यही आप की मासिक किस्त ईएमआई का कहलाएगी EMI को प्रत्येक महीने किस्ती के हिसाब से चुकाना होगा
मासिक किस्त भरने के कितने तरीके हैं
लोन की मासिक किस्त को चुकाने के लिए कई तरीके होते हैं, और यह तरीका अलग-अलग एप्लीकेशन की अपनी अलग-अलग होती है
जैसे कि कोई व्यक्ति बैंक से लोन लिया है और वह मजदूर है तो उन्हें बैंक जाकर के अपनी किश्ती को जमा करनी होगी लेकिन अगर व्यक्ति सरकारी जॉब करता हो तो उनसे डायरेक्ट ही बैंक से काट लिया जाएगा
अगर कोई व्यक्ति एप्लीकेशन के द्वारा लोन लिया है तो यह उन्हें ऑनलाइन के माध्यम से ही जमा करना होगा अगर कोई व्यक्ति फ्लिपकार्ट यह अमेजॉन से ईएमआई पर सामान ऑर्डर की होगी तो, उनके खाते से प्रत्येक महीना EMI की मासिक किस्त कट जाएगी
आज आपने जाना ईएमआई क्या होती है ई एम आई का फुल फॉर्म क्या होता है ईएमआई कैसे काम करता है और भी EMI से जुड़े हर एक सवाल जो आपको जाना चाहिए आपने जाना और सीखा बाकी गुरु आपको यह पढ़कर आपको कैसा लगा मुझे कमेंट में लिखें और बताएं