दोस्तों अगर आप एक Successful Blogger बनना चाहते हैं तो आज के इस Post को Complete Last तक जरूर पढ़ें क्योंकि आज के इस Post में मैं आपको वह सारे Step बताने वाला हूं जिनको Follow करके आप एक Successful Blogger बन सकते हैं तो अगर आप एक Successful Blogger बनना चाहते हैं तो इस पोस्ट को कंप्लीट लास्ट तक पढ़ें और दिए गए Step को अपने लाइफ में Follow करें ताकि आप एक Successful Blogger बन पाए, चलिए शुरू करते हैं और समझते हैं सभी Step को Details से

Successful Blogger के गुण जो आपने होने चाहिए
अपने Blog को रेगुलर रखें
खुद की जानकारी भी Update करें
2000 Word से कम का पोस्ट ना लिखें
बेहतर Domain और होस्टिंग खरीदें
WordPress पर ही अपना Blog बनाए
अपने Blog को अच्छे से डिजाइन करें
Blog को साफ सुथरा रखें
Blog की Speed को सुधारें
Blog और Post का SEO करते रहें
Keywords Research करके ही Post डालें
अपने Blog को ऑप्टिमाइज करें
लिखने का तरीका अच्छा बनाएं
दूसरों के कंटेंट को चोरी ना करें
क्वालिटी कांटेक्ट Post तैयार करें
बेहतर Backlink बनाएं
Image का उपयोग जरूर करें
अपने ऑडियंस से कम्युनिकेशंस करें
दूसरे सोशल मीडिया पर भी Active रहें
अपने Blog को अधिक सिक्योर बनाएं
अनसक्सेसफुल ब्लॉगर के गुण
महीने में एक Post करना
खुद किसी भी तरीके के Update को नहीं पाना
कोई भी Domain खरीद लेना
सस्ते Hosting की तलाश करना
Blogger पर अपना Blog बना कर चलाना
Blog को अच्छे से डिजाइन नहीं करना
Blog Speed ना देखना
SEO के बारे में जानकारी ना होना
कीवर्ड रिसर्च बिल्कुल भी ना करना
लिखने का तरीका नहीं Hona
क्वालिटी Backlinks के बारे में जानकारी ना हो ना
Image का उपयोग ना करना
दूसरों का कंटेंट चोरी करना
दोस्तों अगर आप यह सब ही काम आप कर लेते हैं और काफी ही बेहतर तरीके से और मेहनत करके करते हैं तो आपको Blogging में Success होने से कोई भी नहीं रोक सकता यही वह Important और Secret Poimt है जिनको अगर आप अच्छे से Follow कर लोगे तो आप 100% Blogging में Success कर जाओगे फिलहाल आज का यह पोस्ट आपको कैसा लगा हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं