दूसरों के वीडियो के Tag को कैसे देखें दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं किसी दूसरे के वीडियो में कौन सा Tag का इस्तेमाल किया गया है तो आप इस पोस्ट को आसानी से पढ़ सकते हैं क्योंकि आज के इस पोस्ट में मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताया हूं कि किसी भी यूट्यूब वीडियो के Tag को आप कैसे बड़े आसानी तरीके से निकाल सकते हैं और अपने वीडियो में लगाकर अपने वीडियो को Viral कर सकते हैं तो चलिए गुरू करते हैं शुरू और जानते हैं किस तरीके से दूसरों के वीडियो से Tag कॉपी कर सकते हैं, किसी दूसरे के वीडियो में से Tag निकाल कर इस्तेमाल सकते हैं, किसी दूसरे के वीडियो के Tag को देख सकते हैं
यूट्यूब पर Tag क्या है .
यूट्यूब में अपनी वीडियो को वायरल करवाने या फिर अपने वीडियो को सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर लाने के लिए Tag का इस्तेमाल किया जाता है अगर आप अपने वीडियो में सही तरीके से Tag का इस्तेमाल करते हैं तो आपका वीडियो सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर आता है और धीरे-धीरे करके आपका वीडियो वायरल होने लगता है
एक वीडियो में कितने Tag होने चाहिए
यूट्यूब के ऑफिशियल पेज के अनुसार एक वीडियो में कम से कम तीन से चार Tag ही होनी चाहिए लेकिन कई सारे बड़े-बड़े यूट्यूबर लोग अपने हिसाब से 10-15 Tag का इस्तेमाल करते हैं आप चाहे तो 3-4 Tag का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर चाहे तो 10-15 Tag का भी इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन ध्यान रखना है कि सारे Tag आपके वीडियो से रिलेटेड ही होनी चाहिए और सारे Tag सर्चेबल होनी चाहिए
वीडियो में Tag देने का मतलब क्या होता है
वीडियो में Tag देने का मतलब होता है यूट्यूब वीडियो को सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर लाना और अपनी वीडियो को वायरल करवाना तो अगर आप भी अपने वीडियो को Viral करवाना चाहते हैं वीडियो में सही Tag का इस्तेमाल करें
यूट्यूब वीडियो में Tag का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए
यूट्यूब वीडियो में Tag का इस्तेमाल करना काफी जरूरी होता है क्योंकि अगर आप अपनी वीडियो में Tag का इस्तेमाल नहीं करोगे तो आपका वीडियो Performe नहीं करेगा इसीलिए आप अपने वीडियो में Tag का इस्तेमाल करें ऐसा करने से आप के वीडियो पर अधिक से अधिक View आता है
आप एक यूट्यूबर को टाइटल में कैसे Tag करते हैं?
अगर आप किसी YouTuber को अपने वीडियो के जरिए Tag करना चाहते हैं तो Tag का इस्तेमाल करें
यूट्यूब में कितने प्रकार के Tag होते हैं
YouTube में दो प्रकार के होते हैं, पहला वीडियो को रैंक करवाने के लिए, दूसरा किसी YouTuber को Mention करने के लिए
दूसरे के वीडियो टैग कैसे देखें – Step By Step
Step 1 : गूगल क्रोम ओपन करें और सर्च करें tag extractor
Step 2 : ऊपर आ रही वेबसाइट को ओपन करें और वहां पर जिसकी वीडियो का आप Tag निकालना चाहते हैं उस वीडियो का लिंक पेस्ट करें और Enter करें
Step 3 : जिस भी वीडियो का Link आपने Paste किया होगा उस वीडियो का सारा Tag अब आपको दिखाई दे रहा होगा आप उसे कॉपी करें और अपने वीडियो में इस्तेमाल करें
तो यह थे कुछ Step जिनके जरिए आप बड़े ही आसानी से किसी दूसरे के वीडियो में से Tag निकाल कर अपने वीडियो में इस्तेमाल कर सकते हैं मुझे उम्मीद है कि आप काफी बेहतर तरीके से समझ गए होंगे किस तरीके से किसी दूसरे के वीडियो का Tag निकाल सकते हैं, किसी दूसरे के वीडियो Tag को कॉपी करके अपने वीडियो में इस्तेमाल कर सकते हैं जय हिंद धन्यवाद मित्रों