डोमेन क्या होता है

आज के इस आर्टिकल में हम लोग जानेंगे डोमेन नेम क्या होता है डोमेन नेम आपको क्यों खरीदनी चाहिए डोमेन नेम खरीद के आप क्या कर सकते हैं और भी कई ऐसे सवाल जो आपके मन में आ रहा होगा सब का आंसर इस आर्टिकल में आपको देखने को मिल जाएगा इसलिए इस आर्टिकल को आप लास्ट तक पढ़े

बात करें अगर आप ऑनलाइन अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं या फिर अपना खुद का एक ब्लॉग बनाना चाहते हैं या फिर अपना खुद का एक वेबसाइट शुरू करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको जरूरत पड़ती है एक डोमेन नेम की

अब आपके मन में आ रहा होगा डोमेन नेम क्या होता है तो मैं आपको बताता हूं डोमेन नेम क्या होता है अगर इंटरनेट पर कोई भी Users आपको सर्च करना चाह रहा हो तो वह कैसे करेगा क्योंकि आपका कोई आईडेंटिटी नहीं है

ऐसे में जरूरत पड़ती है डोमेन नेम की डोमेन नेम आपका एक आईडेंटिटी होता है जिसके जरिए कोई भी इंटरनेट यूज़र आपके आइडेंटिटी को सर्च करके इंटरनेट के जरिए आप तक पहुंच पाता है फिर वह चाहे आपका बिजनेस हो या फिर आपका पर्सनल ब्लॉग या फिर आपका वेबसाइट हो वहां तक पहुंचने के लिए एक आईडेंटिटी की जरूरत पड़ती है उस आईडेंटिटी को डोमेन नेम कहते हैं

ऑनलाइन अपने ब्रांड को बनाने के लिए अपने बिजनेस की शुरुआत करने के लिए या फिर अपने ब्लॉग की शुरुआत करने के लिए या फिर अपनी वेबसाइट की शुरुआत करने के लिए डोमेन नेम का होना काफी आवश्यक होता है

साधारण सी भाषा में अगर मैं आपको बताऊं तो आप ऐसे समझ सकते हो कि मान के चलो आप मुंबई में रहते हो और आपके पास आपसे मिलने कोई झारखंड से आ रहा हो और आप उसे बोल दो कि डायरेक्ट मुंबई आ जाना तो वह आपको कैसे खोज पाएगा

लेकिन जब आप अपना एड्रेस उसे दे दोगे तो आप तक वह बड़े ही आसानी से पहुंच पाएगा ठीक इसी तरीके से डोमेन नेम भी काम करता है आपके यूज़र को आप तक पहुंचाने में आपकी मदद करता है उस एड्रेस को डोमेन नेम के नाम से जाना जाता है

आज के इस पोस्ट में हम लोग जानेंगे डोमेन नेम क्या है कस्टम डोमेन क्या होता है ब्लॉग और वेबसाइट बनाने में डोमेन नेम की क्या आवश्यकता होती है क्या ब्लॉग और वेबसाइट बनाने के लिए डोमेन नेम खरीदना जरूरी है और अगर हां तो आपको किस तरीके का डोमेन नेम खरीदना चाहिए अगर आपके मन में कुछ इस तरीके के सवाल है तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ सकते हैं

आज भी बहुत सारे लोग डोमेन होस्टिंग और वेबसाइट में कन्फ्यूजन रहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि डोमेन होस्टिंग और वेबसाइट सब कुछ अलग अलग चीज है जिस तरीके से एक घर को बनाने के लिए कई सारी चीजों की जरूरत पड़ती है ठीक उसी तरीके से एक ब्लॉग या फिर वेबसाइट को बनाने के लिए कई सारी चीजों की जरूरत पड़ती है

किसी भी ब्लॉग या फिर वेबसाइट को बनाने के लिए सबसे पहले जो करना होता है वह होता है एक अच्छा डोमेन नेम खरीदना है क्योंकि डोमेन नेम ही आपका पहचान होता है आपके बिजनेस या फिर ब्लॉग या फिर वेबसाइट को दर्शाता है तो आइए अब हम लोग डिटेल से समझते हैं डोमेन नेम क्या होता है

डोमेन क्या होता है

डोमेन नेम का मतलब क्या होता है

डोमेन नेम का साधारण मतलब होता है आपके ब्लॉग और वेबसाइट का एक एड्रेस जिसे हम यूआरएल के नाम से जानते हैं और उन्हीं को डोमेन नेम के नाम से भी जानते हैं

किसी भी ब्लॉग या फिर वेबसाइट को इंटरनेट पर सर्च करने के लिए या फिर किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट तक पहुंचने के लिए हमें उसके डोमेन एड्रेस डोमेन नेम और यूआरएल की जरूरत पड़ती है उदाहरण के तौर पर देखें

जैसे : https://www.example.com

जैसा कि मैंने आपको एग्जांपल के जरिए समझाया डोमेन नेम किस तरीके से दिखता है एक डोमेन नेम को यूआरएल के नाम से भी जाना जाता है तथा उसी यूआरएल को डोमेन एड्रेस के नाम से भी जाना जाता है

आपके ब्लॉग या फिर वेबसाइट का एक ऐसा एड्रेस जिसकी मदद से इंटरनेट पर सर्च कर रहे यूजर किसी भी ब्राउजर में आपके यूआरएल को डालकर आपको वेबसाइट और आपके ब्लॉग तक डायरेक्ट बिना किसी सर्च इंजन की मदद से पहुंच जाएं ऐसे एड्रेस को ही डोमेन नेम के नाम से जाना जाता है

डोमेन नेम कितने प्रकार के होते हैं

वैसे अगर देखा जाए तो डोमेन नेम कई प्रकार के होते हैं लेकिन एग्जांपल के लिए मैं आपको कुछ एग्जांपल दे कर बता दू कि डोमेन नेम किस किस तरीके के हो सकते हैं

  • जैसे : https://www.example.com
  • जैसे : https://www.example.in
  • जैसे : https://www.example.org
  • जैसे : https://www.example.uk
  • जैसे : https://www.example.xyz
  • जैसे : https://www.example.live

यही नहीं इसके अलावा भी बहुत सारे डोमेन नेम आते हैं जिनको आप खरीद सकते हो डिपेंड करता है कि अब आप कौन सा डोमेन खरीद रहे हो सभी डोमेन के अलग-अलग प्राइस होते हैं

आप जिस भी तरीके का डोमेन एक्सटेंशन खरीदेंगे उस तरीके का आपको चार्ज भी देना होगा तो ध्यान रखें कि जब आप ब्लॉगिंग की शुरुआत कर रहे हैं तो डॉट कॉम या डॉट इन के साथ शुरुआत करें क्योंकि यह डोमेन आपको बिल्कुल फ्री में मिल सकता है

बहुत सारे ऐसे होस्टिंग कंपनियां हैं जब आप उनका होस्टिंग पहली बार खरीदोगे तो वह आपको 1 साल के लिए बिल्कुल फ्री में डॉट कॉम या फिर डॉट इन डोमेन उपलब्ध करवा देती है

डोमेन नेम की क्या जरूरत होती है

डोमेन नेम के मदद से इंटरनेट यूजर आपके वेबसाइट या फिर Blog तक बड़े ही आसानी से पहुंच पाता है जैसे एग्जांपल के लिए अगर समझा जाए तो आपको यूट्यूब ओपन करना है तो आप सर्च करते हैं youtube.com ठीक इसी तरीके से अगर आपको फेसबुक ओपन करना हो तो आप सर्च करते हैं facebook.com

अब यहां पर youtube.com और facebook.com भी एक डोमेन नेम ही है एक इसी तरीके से जब आप अपने ब्लॉग या फिर वेबसाइट की शुरुआत करते हैं तो आपको एक डोमेन नेम खरीदना पड़ता है

डोमेन नेम मैं आपको अपना नाम रखना होता है जैसे xyz.com, vikkiyadav.com etc

डोमेन नेम कैसे काम करता है

कंप्यूटर किसी भी वेबसाइट को उनके आईपी ऐड्रेस से सर्च कर रहा होता है अब यह ip-address अलग-अलग तरीके का हो सकता है जैसे कि 285.99.256.1

इस तरीके से हर एक कंप्यूटर का अपना अपना एक अलग अलग ip-address होता है

जैसे अगर आप लोग अभी मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उस मोबाइल फोन का भी एक अलग अलग ip-address होगा

अगर आपको साधारण भाषा में समझना हो तो आईपी ऐड्रेस एक प्रकार का आईडेंटिटी ही होता है जिनके कोई भी इंटरनेट यूजर किसी खास वेबसाइट तक पहुंच पाता है

लेकिन कैसे अगर आपको अपने मोबाइल फोन से किसी को भी कॉल करना हो तो उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर डायल करते हैं क्योंकि यह मोबाइल नंबर उनका एक आईडेंटिटी होता है और उस मोबाइल नंबर को डायल करते हैं फोन डायरेक्ट वहां लगता है जहां आप लगाना चाह रहे हो ठीक इसी तरीके से आईपी एड्रेस भी काम करता है

ऐसे ही कंप्यूटर का भी अपना एक आईपी एड्रेस होता है जब हम किस वेबसाइट को सर्च कर रहे होते हैं तो हमारा कंप्यूटर उस आईपी ऐड्रेस को सर्च कर रहा होता है और उस ip-address तक पहुंच कर उस वेबसाइट या फिर ब्लॉग के डाटा को हम लोगों के बीच प्रस्तुत कर देता है

कुछ इसी तरीके से जब हम किसी वेबसाइट को किसी भी ब्राउज़र में उसके यूआरएल को डालकर सर्च करते हैं तो वह वेबसाइट हमारे कंप्यूटर या फिर हमारे मोबाइल में ओपन हो जाते हैं

.इसीलिए जब भी आप डोमेन नेम खरीदने के लिए जाएं तो ऐसा डोमेन खरीदें जोकि लोगों को आसानी से याद रह जाए

डोमेन नेम और होस्टिंग में क्या अंतर होता है

डोमेन नेम आपके वेबसाइट का एक एड्रेस होता है जिनके जरिए यूजर आपके वेबसाइट तक पहुंच पाता है वही अगर बात करें तो होस्टिंग आपके वेबसाइट का डाटा स्टोर करने का जगह होता है जब भी कुछ आप अपनी वेबसाइट पर अपलोड करते हैं चाहे फिर वह टेक्स्ट हो इमेज हो या फिर वीडियो हो वह आपके होस्टिंग पर स्टोर हो जाता है और फिर जब आप उसे पब्लिश करते है तो वह आपके डोमेन नेम के साथ आपके वेबसाइट पर दिखने लगता है

डोमेन नेम कितने प्रकार के होते हैं

वैसे अगर बात करें तो डोमेन नेम मुख्यतः दो प्रकार के ही होते हैं

Top level Domain Name : टॉप लेवल डोमेन ऐसा डोमेन होता है जो कि वर्ल्ड वाइड पॉपुलर होता है जैसे कि .net, .com, .org etc

Country Code Top Level Domain Name : कंट्री  लेवल डोमेन एक ऐसा डोमेन होता है जो कि किसी खास कंट्री के लिए फेमस होता है जैसे कि .in, .us, .uk इत्यादि इत्यादि

डोमेन नेम खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

  • साधारण नाम दिखने वाला डोमेन खरीदें
  • कोशिश करें कि छोटा नाम खरीदें
  • मोबाइल फ्रेंडली डोमेन खरीदने का कोशिश करें
  • अपने डोमेन में कीवर्ड का इस्तेमाल करके खरीदें
  • कोशिश करें कि टॉप लेवल डोमेन ही खरीदें
  • किसी दूसरे के कंपनी के नाम या फिर उनके ब्रांड का डोमेन ना खरीदें
  • कोशिश करें कि एक्सपायर डोमेन खरीदें
  • यूनिक और कैची डोमिन खरीदें
  • डोमेन नेम में हाई-फन का यूज करके ना खरीदें

डोमेन नेम कहां से खरीदें

अगर आप Domain खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आप कहीं से भी खरीद सकते हैं लेकिन कुछ अच्छे और पॉपुलर वेबसाइट का एड्रेस में आपको दे रहा हूं कोशिश करें कि आप वहीं से डॉर्मेंट खरीदें

  • DomainRacer
  • Godaddy
  • Namecheap

ऊपर की पॉपुलर कुछ 3 ऐसी कंपनियां है जहां से आप अपना डोमेन खरीद सकते हैं

तो गुरु आपने सीखा डोमेन नेम क्या होता है डोमेन नेम का काम क्या होता है डोमेन नेम कहां से खरीदे डोमेन नेम क्यों खरीदनी चाहिए फिर भी अगर आपके मन में कोई भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में डालें

पूरी ब्लॉग्गिंग कोर्स हिंदी में पढ़े
पूरी ब्लॉग्गिंग कोर्स इंग्लिश में पढ़े

Leave a Comment