डोमेन नेम कैसे खरीदें 

आज  हम लोग इस आर्टिकल में जानेंगे ब्लॉग तथा वेबसाइट के लिए एक अच्छा डोमेन नेम कैसे खरीदें बेहतर डोमेन नेम कहां मिलेगा और एक बेहतर डोमेन Name किस तरीके से खरीद सकते हैं एक बेहतर डोमेन का सिलेक्शन कैसे कर सकते हैं

अगर आप डोमेन नेम नहीं सोच पा रहे हैं तो टॉप टेन डोमेन नेम जनरेटर का मदद ले सकते हैं क्योंकि सही डोमेन नेम आपके ब्लॉग और वेबसाइट का एक ब्रांड नेम होता है इसीलिए डोमेन नेम खरीदने से पहले डोमेन नेम का रिसर्च करें तथा अपने नीच के हिसाब से डोमेन नेम खरीदें

बहुत सारे डोमेन सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां है जहां से आप एक अच्छा और बेहतर डोमेन नेम अपने नीच के हिसाब से खरीद सकते हैं लेकिन कैसे अगर आपको पता नहीं है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते हैं

डोमेन नेम खरीदने से पहले आपको अगर यह नहीं पता है कि डोमेन नेम क्या होता है तो मैं आपको साधारण से शब्दों में बता देता हूं

डोमेन नेम कैसे खरीदें 

डोमेन नेम क्या होता है

डोमेन नेम आपके वेबसाइट का एक एड्रेस होता है जिन से इंटरनेट पर कोई भी यूजर किसी भी ब्राउज़र की मदद से आपके वेबसाइट तक पहुंच पाता है

आप ऐसे शब्दों में समझ सकते हो कि  जैसे आपके घर का एक एड्रेस होता है अगर आप किसी को उस एड्रेस पर आने को बोलोगे तो वह बड़े ही आसानी से आ पाएगा ठीक इसी तरीके से डोमेन नेम आपके वेबसाइट का एक एड्रेस होता है जिनकी मदद से कोई भी इंटरनेट यूज़र आपके वेबसाइट तक पहुंच पाता है डोमेन नेम को यूआरएल के नाम से भी जाना जाता है

अगर आप को नहीं पता है डोमेन नेम क्या होता है और आप जाना चाहते हैं डिटेल से तो नीचे क्लिक करके पढ़ें

  • डोमेन नेम क्या होता है पूरी जानकारी पढ़ें

डोमेन कैसे खरीदें

अगर आप डोमेन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो मैं आपको बता दूं बहुत सारी ऐसी कंपनियां है मार्केट में जो अच्छे डोमिन सर्विस देते हैं लेकिन सच बात तो यह है कि हम लोग डोमेन खरीदते ही नहीं है बल्कि डोमेन नेम को रेंट पर ले कर चलाते हैं

जी हां बिल्कुल आपने सही सुना डोमेन नेम सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां आपसे सालाना भारा चार्ज करती है अगर आप डोमेन नेम खरीदते हैं तो आपको 1 साल के लिए उनके पैसे चुकाने होते हैं फिर अगर आप उसी डोमेन को दूसरे साल इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको दूसरे साल का भी रेंट देना पड़ेगा

तो सबसे पहले आप यह चेक कर ले कि जिस भी कंपनी से आप डोमेन खरीद कर रहे हैं वह कंपनी अपने ग्राहकों को कैसी सर्विस उपलब्ध करवा रही है

लेकिन आज मैं आपको कुछ अच्छी कंपनियों के नाम बताऊंगा जो कि बहुत ही अच्छे हैं और उनके सर्विस में किसी भी तरीके का कोई भी दिक्कत नहीं होने वाला है और लगभग 99% ब्लॉगर्स या फिर कंपनी के ओनर यहीं से अपना Domain रेंट पर लेते हैं

  • DomainRacer
  • Godaddy
  • Namecheap
  • Bluehost
  • Hostinger

ऊपर दिए गए किसी भी कंपनी से आप अपना  डोमेन ले सकते हैं लेकिन अगर आप Hosting खरीदना चाहते हैं तो ब्लूहोस्ट या फिर  होस्टिंगर का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि यह दो कंपनियां अच्छी होस्टिंग के साथ-साथ सस्ती होस्टिंग भी प्रोवाइड करती हैं

क्योंकि अभी आप ब्लॉगिंग की शुरुआत कर रहे हैं तो आपको दो चीजों की जरूरत पड़ने वाली है और वह है

  • आपका डोमेन नेम
  • और आपका होस्टिंग

अगर आप होस्टिंग के बारे में डिटेल से पढ़ना चाहते हैं तो क्लिक करें

  • होस्टिंग क्या है पूरी जानकारी पढ़ें

मैं आपको Godaddy से डोमेन कैसे खरीदा जाता है बताऊंगा तो चलिए जानते हैं कैसे आप बड़े ही आसानी से Godaddy से डोमेन खरीद सकते हैं

Godaddy से डोमेन कैसे खरीदे

अगर आप Godaddy से डोमेन खरीदने जा रहे हैं और आपको Godaddy से सस्ते डोमिन चाहिए तो आप सबसे पहले इन स्टेप को फॉलो कीजिए

सबसे पहले आप Godaddy के वेबसाइट पर जाइए और वहां पर अपना डोमेन नेम सर्च करके परचेज के बटन पर क्लिक कर दीजिए

अब आप ऊपर दिए गए चैट के बटन पर क्लिक करके Godaddy कस्टमर से बात करके प्रोमो कोड ले सकते हैं और अपने डोमन के प्राइस को  कम करवा सकते हैं

या नहीं तो आप पहले दिन उस डोमेन को खरीदने के लिए जाइए और फिर काटकर 1 दिन के लिए छोड़ दीजिए ऐसा करने से दूसरे दिन आपको डोमेन का प्राइस  कम करके आपको इंफॉर्मेशन दे दिया जाएगा आपके ईमेल के जरिए

तीसरा तरीका जहां पर आपको डोमेन खरीदते समय आईएनआर लिखा दिखा मिले वहां पर आप यूएसडी सेलेक्ट कर लीजिए ऐसा करने से भी आपका डोमेन का प्राइस कम हो जाएगा लेकिन इस परचेज में आपके पास क्रेडिट कार्ड होना बहुत ही जरूरी है

चौथा तरीका आप डायरेक्ट Godaddy के कस्टमर सपोर्ट को लगाकर अपने डोमेन का प्राइस कम करवा सकते हैं

चलिए अब हमलोग Godaddy से डोमेन खरीदने की प्रक्रिया शुरू करते हैं

  • Godaddy के वेबसाइट पर अपना एक अकाउंट बना ले फिर
  • सबसे पहले आप Godaddy के वेबसाइट पर पहुंच जाइए
  • अब आप जिस भी डोमेन को खरीदना चाहते हैं उनका नाम डालिए और सर्च कीजिए
  • अगर वह डोमेन उपलब्ध होगा तो आपको कुछ इस तरीके का दिखेगा

  • अब आप Continue With Card पर क्लिक करें

  • और फिर पेमेंट करके अपना डोमिन खरीद ले

तो गुरु आज आपने सीखा  डोमेन  कैसे खरीदे क्यों डोमेन नेम आपके ब्लॉग या फिर वेबसाइट के लिए जरूरी होता है और भी बहुत कुछ लेकिन फिर भी आपके मन में अगर कुछ भी सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में डालें

पूरी ब्लॉग्गिंग कोर्स हिंदी में पढ़े
पूरी ब्लॉग्गिंग कोर्स इंग्लिश में पढ़े

Leave a Comment