डोमेन को होस्टिंग से कैसे कनेक्ट करें 

अगर आप एक ब्लॉगर है और आपने अपना ब्लॉग वर्डप्रेस बनाया है तो आपको खरीदना पड़ता है डोमेन है और होस्टिंग अगर आपने अपना डोमेन और होस्टिंग खरीद लिया है और अब आप सोच रहे हैं कि डोमेन को होस्टिंग से कैसे कनेक्ट करें तो आज के इस पोस्ट में हम लोग इसी के बारे में बात करेंगे और डिटेल से समझेंगे कैसे आप अपने डोमेन को होस्टिंग से कनेक्ट कर सकते हैं

आपको तो पता ही होगा कि कई सारी होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनियां मार्केट में उपलब्ध है लेकिन आज हम लोग ब्लूहोस्ट होस्टिंग से गोडैडी डोमेन को कनेक्ट करेंगे

अगर आपने अपना होस्टिंग कहीं भी खरीदा है तो इस आर्टिकल को समझ कर आप अपने होस्टिंग को डोमेन के साथ कनेक्ट कर सकते हैं

वैसे तो कई सारे कंपनियां हैं जो होस्टिंग के साथ-साथ डोमेन भी फ्री देते हैं जैसे कि ब्लूहोस्ट अगर आप ब्लूहोस्ट से अपना होस्टिंग खरीदते हैं तो आपको साथ में एक डोमिन बिल्कुल फ्री मिलता है

अगर आप एक ही कंपनी से पहली बार होस्टिंग खरीद रहे हैं और उसके साथ आपको डोमेन फ्री मिल रहा है तो ऐसे में आपको कोई भी कनेक्ट जैसी चीजें नहीं करनी होती है

लेकिन अगर आप अपना दूसरा डोमेन खरीदा है तो ऐसे मैं आपको अपने डोमेन को होस्टिंग के साथ कनेक्ट करना पड़ता है

लेकिन अगर पहली बार आपने अपना होस्टिंग और डोमेन दो अलग-अलग जगहों से खरीदा है तब भी आपको होस्टिंग को डोमेन के साथ कनेक्ट करना पड़ता है

खासकर नए ब्लॉगर डोमेन को होस्टिंग के साथ कैसे कनेक्ट करें को लेकर बहुत ही कंफ्यूज रहते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम लोग जानेंगे गोडैडी डोमेन को ब्लूहोस्ट होस्टिंग के साथ कैसे जोड़े

लगभग लगभग सभी कंपनी के डोमेन को होस्टिंग के साथ कनेक्ट करने का प्रोसेस लगभग लगभग मिलता-जुलता ही होता है तो आप इस आर्टिकल को पढ़कर बड़े हैं आसानी से डोमेन को होस्टिंग के साथ कैसे कनेक्ट करें के प्रोसेस को समझ सकते हैं

डोमेन को होस्टिंग से कैसे कनेक्ट करें 

वर्डप्रेस ब्लॉग के लिए सबसे बेहतरीन होस्टिंग

एक होस्टिंग को खरीदने से पहले उन होस्टिंग कंपनी के बारे में जानना आपको काफी जरूरी हो जाता है अगर आप उस कंपनी के बारे में नहीं जानते हैं तो ऐसे में हो सकता है कि वह होस्टिंग कंपनी आपको गलत सर्विस दे जिनसे आपके ब्लॉग को काफी नुकसान हो सकता है  खासकर नए ब्लॉगर फ्री होस्टिंग चीप होस्टिंग के चक्कर में गलत होस्टिंग कंपनी को सेलेक्ट कर लेते हैं जिससे उनको नीचे दिए गए परेशानियों का सामना करना पड़ता है

  • सही तरीके से कस्टमर सपोर्ट नहीं मिलना
  • बार-बार सिक्योरिटी यीशु आना
  • वेबसाइट का स्पीड स्लो हो जाना
  • कई बार वेबसाइट का ना खुलना
  • वेबसाइट बंद रहने की वजह से आर्टिकल रैंक नहीं होना
  • जिनसे नेगेटिव SEO होने लगता है
  • ब्लॉग हैंग होने का खतरा बने रहना
  • यही नहीं इन सब दिक्कतों के कारण आपका वेबसाइट गूगल की तरफ से बैन भी कर दिया जा सकता है

फ्री होस्टिंग और सस्ते होस्टिंग लेने के कई सारे फायदे नहीं बल्कि बहुत सारे नुकसान होते हैं इसीलिए आपको एक बेहतर होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनियां से ही होस्टिंग की सर्विस लेनी चाहिए

डोमेन कहां से लेना चाहिए

अगर आप अपना वेबसाइट शुरू करना चाहते हैं और अभी तक आपने डोमेन नहीं खरीदा है तो जरूरत पड़ती है एक डोमेन नेम को खरीदने की ऐसे में अगर आप एक अच्छे जगह से तो हमें खरीदने को सोच रहे हैं तो आप गोडैडी जो सबसे प्रसिद्ध जगह है जहां से लगभग 80% परसेंट ब्लॉगर अपना डोमेन खरीदते हैं आप भी वहीं से खरीद सकते हैं बाकी आप चाहे तो जहां से अपना होस्टिंग खरीद रहे हैं वहां से भी अपना डोमेन खरीद सकते हैं

बेहतर डोमेन नेम प्रोवाइडर कंपनी के फायदे

  • 24 घंटे कस्टमर सपोर्ट मिलना
  • किसी भी तरीके की टेक्निकल समस्या होने पर तुरंत समाधान
  • कॉल सपोर्ट का होना

डोमेन को होस्टिंग से कैसे कनेक्ट करें

अगर आप डोमेन को होस्टिंग से कनेक्ट करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कुछ स्टेप को फॉलो करके बड़े ही आसानी से आप डोमेन को होस्टिंग से कनेक्ट कर सकते हैं

  • सबसे पहले आप एक डोमिन खरीद लीजिए
  • एक बेहतर होस्टिंग खरीद लीजिए
  • होस्टिंग और डोमेन वाले अकाउंट में लॉगिन कर लीजिए
  • अपने होस्टिंग अकाउंट के डी एन एस मैनेजमेंट में जाइए
  • अब आप डोमेन वाले अकाउंट में नेमसर्वर वाले ऑप्शन में जाइए
  • उसके बाद आप Hosting अकाउंट से नेमसर्वर कॉपी करके डोमेन के DNS मैनेजमेंट में पेस्ट कर दीजिए
  • अब आप कुछ समय इंतजार कीजिए हो सकता है यह समय 24 घंटा भी हो
  • बस इतना करने से आपका डोमेन आपके होस्टिंग के साथ कनेक्ट हो जाएगा

आप चाहो तो अपने होस्टिंग अकाउंट से I.p एड्रेस को कॉपी करके भी  डोमेन के डीएनएस में डाल सकते हैं ऐसा करने से भी आपका डोमेन होस्टिंग के साथ कनेक्ट हो जाएगा

तो गुरु आपने जाना अपने डोमेन होस्टिंग के साथ कैसे कनेक्ट करें बाकी अगर आपको इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी समस्या हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में डालें

पूरी ब्लॉग्गिंग कोर्स हिंदी में पढ़े
पूरी ब्लॉग्गिंग कोर्स इंग्लिश में पढ़े

Leave a Comment