आज के इस आर्टिकल में हम लोग जानेंगे WordPress Contact Us Page कैसे बनाएं तथा WordPress Contact Us Page बनाने का सही तरीका क्या है
कैसे आप एक Plugin के माध्यम से WordPress Contact Us Page बना सकते हैं और अपने साइट पर Spam होने से रोक सकते हैं
आज के समय में वर्डप्रेस पर किसी भी प्लगइन से लोग WordPress Contact Us Page बना तो लेते हैं
लेकिन वह सही तरीके से काम नहीं कर पाता है और जब भी कोई व्यक्ति उस फार्म के जरिए कांटेक्ट करने का प्रयास करता है तो वह फेल हो जाता है ऐसे में जरूरत पड़ता है एक अच्छे और बेहतर प्लगइन की जिनके माध्यम से आप WordPress Contact Us Page बना सकते हैं
तो आज के इस आर्टिकल में हम लोग जानेंगे WordPress Contact Us Page कैसे बनाएं ताकि जो भी उस पेज के जरिए कांटेक्ट करना चाहे वह बड़े ही आसानी से कर पाए और किसी का भी WordPress Contact Us Page सबमिट करते समय फेल ना हो
इसीलिए आज हम लोग इस्तेमाल करेंगे Contact form 7 Plugin का और बनाएंगे एक बेहतर WordPress Contact Us Page
WordPress Contact Us Page हमारे ब्लॉग के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है इस पेज को बनाना गूगल ने भी जरूरी बताया है अगर आपके वेबसाइट में WordPress Contact Us Page नहीं रहेगा तो आपको गूगल ऐडसेंस मिलना भी मुश्किल हो जाएगा
WordPress Contact Us Page क्या होता है
WordPress Contact Us Page हमारे वेबसाइट का एक ऐसा पेज होता है जिन के माध्यम से कोई भी विजिटर अगर वेबसाइट के Owner तक कुछ मैसेज पहुंचाना चाहता है तो बड़े ही आसानी से पहुंचा सकता है
WordPress Contact Us Page के माध्यम से कोई भी विजिटर आप तक किसी भी इंफॉर्मेशन को पहुंचा सकता है या फिर आपसे कांटेक्ट कर सकता है जैसे कि ईमेल के जरिए मोबाइल नंबर के जरिए कांटेक्ट फॉर्म के जरिए सोशल मीडिया के जरिए या फिर किसी और माध्यम से
आप अपने WordPress Contact Us Page में Contact फॉर्म के अलावा भी बहुत कुछ एडिशनल कांटेक्ट इनफार्मेशन डाल सकते हैं जिनसे कोई भी यूजर बड़े ही आसानी से आप तक पहुंच पाएगा और आपसे कांटेक्ट कर पाएगा तो चलिए देखते हैं यह कैसे संभव हो पाता है
अब हम लोग सबसे पहले जानेंगे WordPress Contact Us Page कैसे बनाते हैं और फिर उनके बाद उस फार्म के अंदर एडिशनल कांटेक्ट इनफार्मेशन कैसे डाल सकते हैं तो चलिए जानते हैं WordPress Contact Us Page कैसे बनाएं
WordPress Contact Us Page कैसे बनाएं सही तरीका बताएं
नीचे दिए गए सभी एस्टेट को फॉलो करके आप बड़े ही आसानी से WordPress Contact Us Page बना सकते हैं नीचे दिए गए सभी स्टेप को आप ध्यानपूर्वक पढ़िए और स्टेप बाय स्टेप फॉलो कीजिए
- सबसे पहले आप वर्डप्रेस में लॉगिन कर लीजिए
- अब आपके सामने आपका डैशबोर्ड दिख रहा होगा
- फिर प्लगइन वाले ऑप्शन में जाइए
- अब ऊपर के सामने आपको एड प्लगइन का ऑप्शन दिखेगा
- उस प्लगइन पर क्लिक करके आपने प्लगइन को सर्च कर लीजिए
- सर्च करते समय आपको लिखना है Contact form 7
- अब उसको डाउनलोड कर लीजिए और फिर उसे इंस्टॉल कर लीजिए
- इंस्टॉल होने के बाद आप उसे एक्टिवेट कर दीजिए
- वर्डप्रेस डैशबोर्ड में आपको लेफ्ट साइड कांटेक्ट लिखा हुआ दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है
- जहां पर आप को पहले से बना हुआ फॉर्म मिलेगा आप चाहे तो इसे एडिट कर सकते हैं या फिर नया फॉर्म भी बना सकते हैं
- Contact From 7 की मदद से आप जितने मन चाहे उतने फॉर्म को बना सकते हैं
- यहां पर हम लोग जानेंगे हैं जो फॉर्म पहले से बना हुआ है उसी फार्म को किस तरीके से एडिट करके WordPress Contact Us Page मैं लगा सकते हैं
अगर आप पहले से बने हुए फॉर्म को एडिट करना चाहते हैं तो आपको सिंपली कांटेक्ट में जाना है और कांटेक्ट फॉर्म पर क्लिक करना है उसके बाद आपको Contact From 1 लिखा दिखा मिलेगा आपको उस पर क्लिक करके एडिट करना है
जैसे ही आप एडिट करने वाले ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो आपके सामने कुछ यह चार ऑप्शन दिखाई देंगे
- Form
- Messages
- Additional settings
इसमें आप वह सेलेक्ट कर सकते हैं जिनको आप कांटेक्ट फॉर्म में एडिशनल देखना चाहते हैं जैसे नेम ईमेल सब्जेक्ट मैसेज अगर आप चाहते हैं कि आपका विजिटर कांटेक्ट फॉर्म सबमिट करते समय अपना मोबाइल नंबर भी सबमिट करें तो आपको ऊपर एक ऑप्शन मिल जाएगा जिन ऑप्शन का नाम लिखा होगा
Tel आप उनको ऐड करके बॉक्स में डाल सकते हैं और इस तरीके से आप अपने विजिटर का मोबाइल नंबर भी ले सकते हैं
ध्यान रखे आपको फील्ड टाइप पे क्लिक नहीं करना है अगर आप बात Required Field पर टिक कर देंगे तो यह भरना Compulsory हो जाता है
नेम वाले ऑप्शन को भी डिफॉल्ट छोड़ देना है
डिफॉल्ट वैल्यू में आप जो भी लिखेंगे वह आपको फॉर्म के राइट साइड में सो करेगा
मैं तो यही बोलूंगा कि सब कुछ डिफॉल्ट ही छोड़ दें फिर भी अगर आप यूजर से मोबाइल फोन नंबर लेना चाहते हैं तो इस कोड को डालें
इस कोड को डालने के लिए आपको Insert Tag पर क्लिक करना होगा और फिर आपको लिखना होगा
<Label> Your Number
[tel* tel-560] </label>
कुछ इस तरीके से आप अपने विजिटर से कांटेक्ट फॉर्म के जरिए मोबाइल नंबर ले सकते हैं
कुछ इस तरीके से आपका WordPress Contact Us Page बनकर तैयार हो जाएगा
अब आपको पेज वाले ऑप्शन में जाना है और न्यू पेज को ऐड करना है और लिखना है
[contact-form-7 id=”361″ title=”Contact form 1″]
यह कोड आपको कांटेक्ट फॉर्म में भी मिल जाएगा आप चाहो तो वहां से भी कॉपी करके अपने पेज में पेस्ट कर सकते हो
इतना कुछ करने के बाद आप उस पेज को पब्लिश कर दोगे
पब्लिश होने के बाद आपका WordPress Contact Us Page दिखने लगेगा
WordPress Contact Us Page बनाने का साधारण तरीका
- Contact Form 7 प्लगइन को इंस्टॉल और एक्टिवेट कीजिए
- Contact Form 7 मैं एक कांटेक्ट फॉर्म बना लीजिए
- Contact Form 7 में बने हुए फॉर्म का कोड अपने पेज में पेस्ट कर दीजिए
- और फिर उसे पब्लिश कर दीजिए
- अगर आपका फार्म ई-मेल से कनेक्ट नहीं है तो आप इसे भी कर लीजिए
तो गुरु आपने जाना WordPress Contact Us Page कैसे बनाएं तथा WordPress Contact Us Page बनाने का सही तरीका क्या है बाकि कुछ भी अगर आपके मन में क्वेश्चन आ रहा हो तो निचे कमेंट बॉक्स में डाले
पूरी ब्लॉग्गिंग कोर्स हिंदी में पढ़े
पूरी ब्लॉग्गिंग कोर्स इंग्लिश में पढ़े