दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम लोग जानेंगे सीसीटीवी कैमरा क्या होते हैं सीसीटीवी कैमरा के कितने प्रकार होते हैं सीसीटीवी कैमरा का उपयोग किस तरीके से करना ज्यादा बेहतर होता है और भी बहुत कुछ सीसीटीवी कैमरा से रिलेटेड तो अगर आप सीसीटीवी कैमरा के बारे में जानने को इंटरेस्टेड हैं तो इस पोस्ट को लाइक तक जरूर करें
सीसीटीवी कैमरा क्या होते हैं
सीसीटीवी कैमरा का उपयोग लोग अपने घरों की देखभाल, दुकान, मॉल, पार्किंग इत्यादि को एक ही जगह बैठ कर के नजर रखने के लिए करते हैं
जहां जहां पर भी कैमरा लगाया जाएगा वहां की सभी जगहों को आसानी से नजर रख सकते हैं अगर सीसीटीवी कैमरा के द्वारा लाइव फुटेज देखना चाहते हैं तो वह भी एक ही जगह बैठ कर के देखना संभव है
आज सीसीटीवी कैमरा का उपयोग छोटे छोटे दुकानदार भी कर पा रहे हैं क्योंकि टेक्नोलॉजी की युग में कैमरा में बढ़ती टेक्नोलॉजी और इनके कारण इनकी घटती कीमतों की वजह से यह मुमकिन हो पाया है कि सभी लोग आज सी टीवी कैमरा का उपयोग कर पा रहे हैं
कैमरा सस्ती भी आती है और महंगी भी आती है, जिनका जैसा Earning होता है वह अपने हिसाब से सीसीटीवी कैमरा परचेंज करता है
तो आइए अब जानते हैं सीसीटीवी कैमरा कितने प्रकार के होते हैं और उनमें क्या क्या खास होते हैं अगर आप बाजार जाते हैं तो आप अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग प्रकार के सीसीटीवी कैमरा देखते होंगे तो आपके मन में एक सवाल जरूर आया होगा कि यह सीसीटीवी कैमरा कितने प्रकार के होते हैं तो चलिए अब जानते हैं कि यह सीसीटीवी कैमरा कितने प्रकार के होते हैं
सीसीटीवी कैमरा कितने प्रकार के होते हैं
यदि हम कैमरा में यूज किए जाने वाले टेक्नोलॉजी को देखते हुए उन्हें Differentiate करें तो कैमरा टेक्नोलॉजी के हिसाब से Three Types के होते हैं
- Analog CCTV Camera
- Digital Camera (IP Camera) CCTV
- Wireless CCTV Camera
Analog Camera
देखने में सभी कमरों के जैसे ही एनालॉग कैमरा भी होते हैं लेकिन इनमें टेक्नोलॉजी अलग-अलग होते हैं टेक्नोलॉजी अलग होने के कारण कैमरा के सभी फंक्शन अलग-अलग काम करते हैं एनालॉग कैमरा में टेक्नोलॉजी की बात करें तो इनमें TVL टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है
यह टेक्नोलॉजी पुराने टीवी में भी काम करते थे इसी टेक्नोलॉजी का उपयोग करके ANALOG सीसीटीवी कैमरा बनाया गया है एनालॉग सीसीटीवी कैमरा की लाइव रिकॉर्ड करना चाहेंगे है तो इनके लिए जिस डिवाइस का उपयोग करते हैं उनका नाम है DVR
DVR का फुल फॉर्म DIGITAL VIDEO RECORDER होता है
एनालॉग कैमरा को यूज करने का जो सबसे बड़ा फायदा है वह है इनका सस्ता होना सस्ता होने की वजह से इस कैमरा का यूज सबसे ज्यादा किया जाता है एनालॉग कैमरा मार्केट में बहुत ही सस्ते रेट पर मिल जाती है
एनालॉग कैमरा को बहुत ही आसानी से यूज कर लेते हैं एनालॉग कैमरा के सभी फंक्शन को एक ही बार में सीख सकते हैं लेकिन कई बार कुछ फंक्शन ऐसे हैं जिन को सीखना थोड़ा सा कॉम्प्लिकेटेड होता है
एनालॉग कैमरा में वीडियो क्वालिटी डिजिटल कैमरा के तुलना में काफी पीछे हैं क्योंकि डिजिटल कैमरा न्यू टेक्नोलॉजी पर काम करती है एनालॉग कैमरा मैक्सिमम 720P तक के वीडियो क्वालिटी ही दे पाती है लेकिन डिजिटल सीसीटीवी कैमरा में वीडियो क्वालिटी 4K तक मिल सकती है
एनालॉग कैमरा को यूज करने के लिए WIRES की बहुत आवश्यकता है होती है मान के चलिए अगर आप इस कैमरा को अपने घर से काफी दूर लगाएंगे तो आपको बहुत ज्यादा खर्चा आ जाएगा
क्योंकि इनको आप जितने दूर लगाएंगे इतनी दूर की वायरिंग भी करनी होंगी फिर जाकर आप सीसीटीवी कैमरा की लाइव फुटेज को अपने पास देख पाएंगे
IP Camera (Digital camera)
IP कैमरा को ही हम लोग डिजिटल कैमरा के नाम से भी जानते हैं अक्सर लोग इसे डिजिटल कैमरा कहते हैं डिजिटल कैमरा इंटरनेट प्रोटोकोल से आईडेंटिफाई होते हैं इस कैमरा की वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए DVR की आवश्यकता ही नहीं होती है, क्योंकि यह NVR की मदद से वीडियो रिकॉर्डिंग करता है NVR का फुल फॉर्म नेटवर्क वीडियो रिकॉर्डर होता है डिजिटल कैमरा में काफी अच्छी वीडियो रिकॉर्डिंग किया जाता है
इनमें हमें मेगापिक्सल अधिक देखने को मिलता है, डिजिटल कैमरा एनालॉग कैमरा की तुलना में वीडियो क्वालिटी काफी अच्छे होते हैं लेकिन डिजिटल कैमरा थोड़ी सी मांगे होते हैं एनालॉग कैमरा की तुलना में
अगर आप चाहते हैं कि हमें वीडियो क्वालिटी अच्छी मिले तो इन के लिए डिजिटल कैमरा लगवा लेना चाहिए इनमें 4K क्वालिटी तक का मिलता है इन्हीं की वजह से वीडियो करती अच्छी दिखाई पड़ती है एनालॉग कैमरा की तुलना में डीजल कैमरा को यूज करना थोड़ी सी डिफिकल्ट है और इनकी प्राइस भी महंगी आती है तथा जब आप इसका वीडियो रिकॉर्डिंग करोगे तो इनके लिए काफी स्पेस चाहिए
Wireless Camera
वायरलेस से ही पता चलता है कि इनमें वायर की जरूरत नहीं पड़ने वाली है आप इस वीडियो कैमरा की लाइव फुटेज को बिना किसी तार लगाए देख सकते हैं क्योंकि यह कैमरा डिजिटल होने के साथ-साथ वायरलेस भी होता है
वायरलेस सीसीटीवी कैमरा डिजिटल कैमरा और वाईफाई टेक्नोलॉजी पर काम करते हैं इन्हीं की मदद से हम बिना वायर के ही सीसीटीवी लाइव फुटेज को घर बैठे देख सकते हैं या फिर घर से दूर ही रहे तो भी बड़े ही आसानी से इस वायरलेस सीसीटीवी कैमरा की लाइव फुटेज को देख सकते हैं
वायरलेस कैमरा को खरीदने में एनालॉग डिजिटल कैमरा की कंपटीशन में काफी महंगी पड़ती है इनमें वायरलेस होने के कारण इनकी जो technology होती है वह काफी महंगी होती है
जिनकी वजह से वायरलेस सीसीटीवी कैमरा बहुत महंगी हो जाती है इस कैमरा को जिस जगह रख कर के इस्तेमाल करना चाहते हो आप आसानी से कर सकते है
वायरलेस होने की वजह से इस कैमरा को इस्तेमाल करना बहुत आसान हो जाता है| और इस कैमरा को जहां पर भी लगाना चाहोगे वहां पर तुरंत ही कर दोगे
इस कैमरा के लिए कोई भी वायर की जरूरत नहीं पड़ती है इस कैमरा को शिफ्ट करने के लिए पावर पॉइंट होना आवश्यक है वायरलेस सीसीटीवी कैमरा का अपना एक रेंज होता है इनकी रेंज से बाहर जाने के बाद कनेक्शन टूट जाएगी इन्हें अपना वाईफाई रेंज के अंदर ही लगाना होता है अगर वाईफाई से बाहर गया तो यह कनेक्शन जुड़ नहीं पाएगी और आप इसके लाइव फुटेज को नहीं देख पाएंगे
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप काफी बेहतर तरीके से समझ गए होंगे सीसीटीवी कैमरा क्या है सीसीटीवी कैमरा हमें क्यों लगानी चाहिए सीसीटीवी कैमरा कितने प्रकार के होते हैं और भी बहुत कुछ सीसीटीवी कैमरा से रिलेटेड बाकी गुरु आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें नीचे कमेंट बॉक्स में बताएं