ब्लॉगिंग नीच क्या है और कैसे चुने एक बेहतर नीच

ब्लॉगिंग नीच क्या है कैसे चुने एक बेहतर नीच आइए जानते हैं डिटेल से अगर आपने अपना पहला ब्लॉग बना लिया है तो अब जरूरत है एक नए कदम की और वह है आपका ब्लॉग नीच 

अगर आप ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो आपने शुरू किया  होगा एक ब्लॉग और ब्लॉग बनाने के बाद सबसे पहला कदम जो लेना है वह है एक ब्लॉग नीच सेलेक्ट करना बेहतर ब्लॉग नीच जो आपको लाखों रुपए कमा कर दे तो आइए जानते हैं किस तरीके से आप एक बेहतर नीच सेलेक्ट कर सकते हैं 

एक ऐसी ब्लॉगिंग नीच जो कम समय में अधिक पैसा बना कर दे उसे कहते हैं Profitable Blogging Niche 

देखिए ब्लॉग में तो कई सारे नीच होती हैं लेकिन अगर आपने सही ब्लॉगिंग नीच को नहीं सेलेक्ट किया तो ब्लॉगिंग में सफल होना नामुमकिन बात हो जाती है 

खासकर नए ब्लॉगर यह गलती करते हैं कि वह सक्सेसफुल ब्लॉगर को देखकर उसी नीच पर अपना ब्लॉग बना लेते हैं जो कि बिल्कुल गलत बात है लेकिन कुछ समय होने के बाद वह उनको मुश्किल लगने लगता है 

ब्लॉगिंग नीच क्या है और कैसे चुने एक बेहतर नीच

अगर आपने किसी को देखकर ब्लॉगिंग नीच सेलेक्ट किया है तो आपको क्या क्या परेशानी हो सकती है जरा देखें

  • हो सकता है कि आपके ब्लॉग में ट्रैफिक ही ना आए
  • हो सकता है कि आपका ब्लॉग मोनेटाइज भी ना हो 
  • हो सकता है आपका ब्लॉग रैंक ना करें 
  • हो सकता है आप ब्लॉगिंग से ना कमा पाए 
  • हो सकता है कि आप ब्लॉगिंग से बहुत कम कमाई कर पाए है 

खासकर यह समस्या तब आती है जब अपने-अपने ब्लॉगिंग नीच का रिसर्च सही तरीके से नहीं किया और किसी को देखकर अपने ब्लॉगिंग की शुरुआत कर दी 

अगर आप अपना कैरियर ब्लॉगिंग में बनाना चाहते हैं तो सबसे पहला स्टेप होता है सही ब्लॉगिंग नीच रिसर्च करना अगर आपने यह सही तरीके से रिसर्च कर लिया तो आपको ब्लॉगिंग में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता 

अगर आप एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बनाना चाहते हैं और आप भी ब्लॉगिंग से लाखों रुपए कमाना चाहते हैं तो आपको ब्लॉगिंग नीच के बारे में सही जानकारी होना काफी आवश्यक हो जाता है ऐसे में मैं आपको बताऊंगा किस तरीके से आप सही ब्लॉगिंग नीच को सेलेक्ट कर सकते हैं 

ब्लॉगिंग नीच क्या है

ब्लॉगिंग नीच का मतलब क्या होता है एक टॉपिक जिन पर आप अपना ब्लॉग शुरू कर रहे हैं और उसी से रिलेटेड आपका सब आर्टिकल होगा 

जब भी आप उस ब्लॉग पर कुछ भी लिखेंगे तो वह आर्टिकल उसी से रिलेटेड होगा जिन Niche को आपने सेलेक्ट किया है 

उदाहरण के तौर पर अगर मैं आपको बताऊं किसी ने न्यूज़ ब्लॉग बनाया तो वह केवल उस ब्लॉग में न्यूज़ से रिलेटेड ही पोस्ट करेगा 

ठीक इसी तरीके से अगर किसी ने टेक्नोलॉजी से रिलेटेड ब्लॉग बनाया तो वह केवल उस ब्लॉग में टेक्नोलॉजी से रिलेटेड आर्टिकल लिखेगा 

अब आपको ब्लॉग स्टार्ट करने से पहले यह सोचना है कि आप किस विषय वस्तु पर लिख सकते हैं क्योंकि एक बार आपने नीच सिलेक्ट करना होता है आप उसे बीच में चेंज नहीं कर पाएंगे और ना ही उस टॉपिक पर अधिक दिनों तक लिख पाएंगे इसीलिए नीच हमेशा वैसा सेलेक्ट करें जिनमें आपका अधिक ज्ञान हो और आप उस Niche से रिलेटेड आर्टिकल अधिक दिनों तक लिख पाए 

एक अच्छा और बेहतर ब्लॉगिंग नीच सेलेक्ट करने के लिए आपको बहुत सारे बातों का ध्यान रखना होता है अगर आपने उन बातों का ध्यान नहीं रखा तो आपके द्वारा लिखे गए सभी आर्टिकल और मेहनत बर्बाद हो सकता है 

ब्लॉगिंग नीच सिलेक्ट करते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए 

अपने ब्लॉग का नीच सिलेक्ट करते समय जल्दबाजी बिल्कुल भी ना करें क्योंकि यह बहुत ही महत्वपूर्ण है इसीलिए सावधानी और सतर्क होकर एक अच्छा और बेहतर नीच सिलेक्ट करें 

नीच सेलेक्ट करते समय जो मैं आपको बताऊंगा उन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए आप अपना Niche सेलेक्ट करें क्योंकि आप अपने ब्लॉग में बहुत कुछ चेंज कर सकते हैं जैसे कि ब्लॉग का थीम ब्लॉग का प्लगइन यहां तक कि ब्लॉग का प्लेटफार्म भी चेंज कर सकते हैं लेकिन नीच चेंज नहीं कर पाएंगे इसीलिए धैर्य बनाकर ही नीच का सिलेक्शन करें 

और जिस भी तरीके का आपने ब्लॉग का नीच सेलेक्ट कर रहे हैं उसी तरीके का अपना डोमेन नाम भी खरीदें क्योंकि आपके सारे पोस्ट उसी टॉपिक से रिलेटेड होंगे ऐसे में आपके डोमेन नेम आपकी नीच की मिलेंगी और आपको ऑडियंस मिलने में आसानी होंगी

 सच्चाई तो यह है ब्लॉगिंग नीच का मतलब होता है ऑनलाइन बिजनेस जिसे केवल आप एक बार ही सेलेक्ट कर सकते हैं और अपना सारा मेहनत उसी पर करते हैं ब्लॉगिंग में नीच सिलेक्ट करते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे कि 

  • सर्च वॉल्यूम का होना 
  • सीपीसी को देखना 
  • ऐडसेंस के अलावा भी कमाई कर सकते हैं या फिर नहीं 
  • उसमें कंपटीशन क्या चल रहा है 
  • ब्लॉगिंग नीच कितने प्रकार की होती हैं 

नीच का मतलब होता है जिस भी टॉपिक पर आप बात कर रहे हैं वैसे अगर मैं आपको बताऊं तो नीच मुख्यतः दो प्रकार की होती है 

पहला ग्लोबल नीच : ग्लोबल Niche को हम लोग Broad Niche के नाम से भी जानते हैं जैसे कि आपने एक ग्लोबल Niche सिलेक्ट किया और वह है हेल्थ से रिलेटेड तो ऐसे में आप वहां पर उनके सभी सब कैटेगरी को भी सेलेक्ट कर सकते हैं 

दूसरा माइक्रो नीच : वहीं अगर बात करें माइक्रो नीच की तो इनमें केवल आपको एक सब कैटेगरी ही सेलेक्ट करना होता है 

ब्लॉगिंग नीच कैसे चुने 

अगर आप अपना ब्लॉग का सही नीच नहीं सेलेक्ट कर पा रहे हैं तो नीचे में कुछ आपको महत्वपूर्ण बातें बता रहा हूं उनको ध्यान में रखते हुए आप अपना एक बेहतर Niche सेलेक्ट करें 

  • अपने इंटरेस्ट के हिसाब से ब्लॉग का सिलेक्शन करें 
  • अपने पैशन के हिसाब से ब्लॉग का सिलेक्शन करें 
  • गूगल ट्रेंडिंग के हिसाब से अपना ब्लॉग का सिलेक्शन करें
  • अपने एक्सपीरियंस के आधार पर ब्लॉग का सिलेक्शन करें 

तो गुरु आपने सीखा ब्लॉगिंग में ब्लॉगिंग नीच क्यों जरूरी है और ब्लॉगिंग नीच कैसे सिलेक्ट करें फिर भी अगर आपके मन में कोई क्वेश्चन आ रहा हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में डालें 

पूरी ब्लॉग्गिंग कोर्स हिंदी में पढ़े
पूरी ब्लॉग्गिंग कोर्स इंग्लिश में पढ़े

Leave a Comment