Blogging क्या है अगर आप जानना चाहते हैं तो आप इस Article को Last तक जरूर पढ़ रहे हो क्योंकि इस Article में मैं आपको Blogging क्या है के बारे में बताऊंगा तो अगर आपको Blogging क्या है नहीं पता तो आप इसे Last तक पढ़े

ब्लॉग्गिंग क्या है ?
किसी भी Topic और विषय के बारे में लिखना है ही Blogging है Blogging के जरये आप अपने Article को Online Internet पर Post और Publish कर सकते हो
आप किसी भी तरह के Article को लिख कर Internet पर Publish कर सकते हो जैसे Technical, Entertainment, Finance. etc
Blog एक Online Platform है जिसके जरये Blogger अपने Ideas, Hobby, Passion जैसे Article को दुनिया भर के साथ Share कर सकते है
Important Notes : यदि हम Shorts मे बोले तो Blogs एक तरीका से एक Website है जहा Blogger अपने Daily Life के साथ साथ Reader के Daily Life को भी Update करता है
एक Example से जानते है की Blogging किया है अब देखये मान लीजये की आप एक Dairy मे कुछ Daily लिखते hai तो वह एक Offline Dairy कुछ दिन बाद Ready हो जाता है जिन Dairy को आप Friend या कोई आप के संपर्क का ही कोई आदमी होगा जिनके बिच आप उस Dairy को Share कर सकते है
शायद आप एक चीज Note किये हो तो यहाँ एक Problem आ रहा है वह Problem है limit का मतलब की आप जो लिख रहे हो वह कुछ limit लोगो तक ही पहुच पा रहा है इसी का Solution है Blog और Blogger अब आपके मन मे एक सवाल आ रहा होगा कैसे तो आइए जानते है Kaise
यहाँ आप एक Domain लेकर एक Website Ready करते हो जिनपर आप Daily Article Publish करते हो अब ये Article Website के जरये Internet पर Publish हो रहा है तो जाहिर सी बात है की इनको Unlimited लोग पढ़ सकते है कई लोग Blog को Online Dairy भी कहते है
ब्लॉग्गिंग क्यों करे ?
लोगों के अनुसार Blogging करने का मतलब भी अलग अलग होता है कई लोग Blogging केवल अपने Article को Internet पर Publish करके फेमस होने के लिए करते हैं तो कई लोग Internet पर Article Publish पैसे कमाने के लिए करते हैं
किसी को Famous Writer बनाना होता है तो किसी को करोड़ों रुपए कमाने होते हैं तो इसके अनुसार व्यक्ति Blogging को देखता है लेकिन दोनों कंडीशन में Article लिखना ही होता है
ब्लॉग्गिंग से जल्दी पैसे कमाने वाले व्यक्ति की गलती
अब पैसे कमाने वालों में कुछ Problem होती है कि वह Internet पर पहले से Publish किए गए Article को अपने Website पर Publish करने लगते हैं और वह इस तरह सोचते हैं कि करोड़ों रुपए कमा लेंगे लेकिन ऐसा नहीं होता है अगर आपको Internet से Paise कमाने हैं तो आपको खुद से Article लिखकर Internet पर Publish भी करने होते हैं तभी आप अधिक समय तक और अच्छे खासे Paise कमा सकते हैं
कुछ खास और महत्वपूर्ण बातें जो आपको जानने बेहद ही जरूरी है?
- Blogging आप किसी भी Topic पर कर सकते हैं
- याद रखें Blogging हमेशा एक ही Niche पर करें
- प्रत्येक दिन Post लिखने का प्रयास करें
- Traffic लाने का प्रयास करें
- Post को Social Media पर Share करें
- शुरुआत में पैसों पर ध्यान ना दें
मुझे उमीद है की Blogging किया है आप काफी बेहतर तरीके से समझ गए होंगे और अगर आपको यह Article पसंद आया हो तो हमें Comment में लिखकर जरूर बताएं कि आप को इस Article में क्या सबसे बेहतर लगा