WordPress और Blogger में क्या अंतर है? कौन सबसे अच्छा है Live देखें ?

हेल्लो फ्रेंड्स आज के ईस आर्टिकल में आप सिखने वाले हैं WordPress और Blogger में क्या अंतर है वैसे तो अक्सर यह सवाल Blogger और WordPress इस्तेमाल करने वाले दोंनो व्यक्ति का Common है लेकिन हो सकता है की आप Blogger पर अपना Blog चला रहे है और आप WordPress पर अपने Blog को ट्रान्सफर करना चाहते है

ऐसे मे आप वर्डप्रेस सही है या नही पोस्ट रैंक करेगा या नहीं वर्डप्रेस मे क्या क्या दिक्कत आता है यह सब जानना जरुरी है वही दूसरी और अगर आप वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग रन कर रहे हैं और आप चाहते हैं की ब्लॉगर पर अपने ब्लॉग को ट्रान्सफर करू तो आपके लिए भी जानना जरुरी हैं की ब्लॉगर में क्या क्या दिक्कत आता हैं पोस्ट रैंक होता हैं या नहीं etc..etc..

तो अगर आप ब्लॉगर और वर्डप्रेस के बारे Detail से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को complete लास्ट तक जुरूर पढ़ें

Blogger और WordPress क्या हैं ?

ब्लॉगर और वर्डप्रेस दोनों एक ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म हैं जिसके मदद से कोई भी यूजर घर से बैठे बैठे महीने के लाखो रुपया कमा सकता हैं ब्लॉग्गिंग की कुछ Important बाते जो हैं की आप घर  पर सोते हुए भी महीने के लाखो रुपया कमा सकते हैं

Blogger और WordPress में क्या अंतर हैं?

Blogger मे आपके ब्लॉग Create करने के बाद आपका उतना ही control होता हैं जितना की गूगल चाहता हैं जबकि वर्डप्रेस मे पूरा control आपके पास होता हैं  यह ब्लॉगर और वर्डप्रेस का सबसे Big Different हैं !

Blogger और WordPress में वैसे तो कई सारे अलग अलग Different हैं जो आपको में एक एक करके बताता हु और Hope करूँगा की आपको आर्टिकल पढ़ने मे अच्छा जुरूर लग रहा होगा So अगर आप को यह आर्टिकल पढ़ने मे अच्छा लग रहा हैं तो इसको complete लास्ट तक जुरूर पढ़े

ब्लॉगर की Importance समझे :-

  • Easy to Use : इस्तेमाल करना आसान है
  • Invest : यहां खर्च बिल्कुल भी नहीं लगते मतलब बिल्कुल जीरो रुपया खर्च है
  • Design :  ठीक-ठाक मतलब लिमिटेड डिजाइन होता है
  • Seo : कुछ खास नहीं है
  • Support : नहीं के बराबर मिलता है
  • Control : आपके पास नही होता
  • Security : काफी अधिक मतलब Full 100%
  • Ownership : गूगल के पास होता हैं

वर्डप्रेस की Importance समझे :-

  • Easy to Use : इस्तेमाल करना काफी आसान है
  • Invest : यहां पर आपको पैसे खर्च करने होते हैं
  • Design : कैसा भी डिजाइन बना सकते हैं
  • Seo : काफी बेहतर है
  • Support : 24 घंटे मिलता है
  • Control : पूरा control आपके पास होता हैं
  • Security : क्यों की पूरा control आपके पास होता हैं इसलिए सिक्यूरिटी भी आपको ही मैनेज करना होता हैं
  • Ownership : आपके पास होता हैं

कौन है सबसे बेहतर Live देखें :-

Blogger की Importance और WordPress की Importance देखते हुए या पोस्ट इस नतीजे पर पहुंचा है कि मुझे लगता है दोनों अपने अपने जगह पर काफी बेहतर है जहां एक तरफ WordPress मे पैसे Pay करने होते हैं वही दूसरी तरफ Blogger बिलकुल फ्री हैं अब आप खुद दिमाग लगाईये फ्री मे क्या मिलता हैं 😂😂🤣🤣😅😄 मैं तो यह सोचता हूं कि अगर फ्री में गूगल कुछ कमाने का मौका दिया है तो वह बेहतर ही है आज के समय में फ्री में क्या मिलता है

इस बात से स्पष्ट हो जाता है कि Blogger से बढ़िया WordPress है वर्डप्रेस में केवल और केवल एक ही दिक्कत है वह है सिक्योरिटी लेकिन मैं आपके जानकारी के लिए बता दूं की सिक्योरिटी इतना भी खराब नहीं होता है कि आपके साइट को कोई भी हैक कर ले , वर्डप्रेस वेबसाइट तभी होगा जब आपके तरफ से कोई गलती होगा

वैसे वर्डप्रेस के अंदर एक सबसे बेहतर और खास बात है कि आपका डाटा प्रत्येक दिन बैकअप हो ऐसा सेटिंग ऑफ कर सकते हैं और अगर कभी गलती से कोई आपकी वेबसाइट को हैक भी कर लेता है तब भी आप बड़े ही आसानी से बैकअप हुए डाटा किस की मदद से अपनी वेबसाइट को फिर से उसी तरीके से बना सकते हैं जैसा पहले था तो यहां अगर बात करें तो सिक्योरिटी काफी हाय है

लाखों ऐसे व्यक्ति है जो अपने वेबसाइट को वर्डप्रेस के साथ चला रहे हैं और उसके वेबसाइट के ऊपर मिलियंस के अंदर ट्रैफिक भी हैं लेकिन फिर भी कोई उनकी वेबसाइट को हाथ तक नहीं लगाता इसका मतलब साफ साफ यह है कि वर्डप्रेस ही काफी सिक्योर ही हैं लोगों ने केवल अफवाह फैला रखा है

दोस्तों मुझे उमीद है की आप काफी अच्छे तरीके से समझ गये होंगे की Blogger और WordPress में क्या अंतर हैं लेकिन फिर भी अगर आपके मन मे कोई क्वेश्चन आ रहा हो तो हमें निचे कमेंट बॉक्स मे लिखकर जुरूर बताएं

Leave a Comment