बेहतर ब्लॉगिंग Niche कैसे चुने

बेहतर ब्लॉगिंग Niche कैसे चुने आज के समय में यह सबसे ज्यादा जरूरी क्यों हो रहा है क्यों एक बेहतर ब्लॉगिंग Niche सेलेक्ट करना जरूरी होता है

आज के समय में ब्लॉगिंग में कंपटीशन होने के कारण Niche सिलेक्ट करना बहुत ही जरूरी हो चुका है इसीलिए सभी प्रोफेशनल ब्लॉगर जब भी कोई नया ब्लॉग शुरू करता है तो वह अपना Blogging Niche जरूर सेलेक्ट करता है

लेकिन आज के समय में Blogging Niche ही नहीं बल्कि इसके अंदर भी कई सारे  माइक्रो Blogging Niche आ चुके हैं जिन पर काम करके जल्दी सफलता मिल जाते हैं जैसे

बेहतर ब्लॉगिंग Niche कैसे चुने

  • Blogging Niche इससे हम लोग Main Topic बोल सकते हैं
  • Niche Blogging इनमें केवल एक कैटेगरी आता है
  • Micro Niche Blogging इनमें sub-category आता है

पहले के समय में ब्लॉगर किसी भी टॉपिक पर अपना ब्लॉग बनाकर पैसे कमा लिया करते थे लेकिन आज के समय में ऐसा बिल्कुल भी नहीं हो पा रहा है इसका एक ही वजह है हाई कंपटीशन अधिक कंपटीशन होने के कारण अभी के समय में अलग अलग तरीके के वेबसाइट भी आ चुके हैं जिनसे की रैंक करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है

इसीलिए आज के समय में लोग अपना ब्लॉग की शुरुआत Micro Niche Blogging से करते हैं और आसानी से रैंक करके अधिक पैसे भी कमा लेते हैं

अगर आप Micro Niche Blogging  की शुरुआत करते हैं तो ऐसे में आप अपने ब्लॉग को बड़े ही आसानी से गूगल में रैंक करवा सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं

इसीलिए आप जब भी ब्लॉगिंग नीच सेलेक्ट करें तो ध्यान रखें कि आप किस तरीके से जल्द से जल्द गूगल में रैंक कर पाए और अधिक पैसे कमा पाए तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से सब कुछ डिटेल में

बेहतर ब्लॉगिंग नीच कैसे चुने

अगर आप आज के समय में ब्लॉगिंग से पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको सेलेक्ट करनी होंगी एक बेहतर ब्लॉगिंग नीच की

सही नीच कैसे चुने सही नीच का मतलब क्या होता है

सही नीच का मतलब होता है जो आपको जल्द से जल्द सफलता दिला दें और आप कम समय में अधिक पैसे कमा पाओ

इसके लिए सबसे पहले आपको खुद से एक सवाल पूछना होगा कि आप किस तरीके से ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते हैं आपकी कमाई का जरिया क्या है

क्या आप अपना ब्लॉग को ऐडसेंस से मोनेटाइज करके पैसे कमाना चाहते हैं या फिर आप एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाना चाहते हैं या फिर आप कोई प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाना चाहते हैं

अगर बात करें तो शायद आप गूगल ऐडसेंस से ही अपना ब्लॉग मोनेटाइज करके करके पैसे कमाना चाह रहे होंगे जिसके लिए आपको जरूरत पड़ेगी एक बेहतर नीच सेलेक्ट करने की तथा valuable Content देकर बहुत सारे ऑडियंस को अपने वेबसाइट पर लाना तब जाकर आप अपने ब्लॉग से पैसे कमा पाओगे

लेकिन अगर आप अपने ब्लॉग के माध्यम से कोई प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं तो ऐसे में आपको सबसे पहले उस प्रॉब्लम को ऑडियंस तक पहुंचाना होगा और अगर वह प्रॉब्लम ऑडियंस को अच्छा लगेगा और उन्हें उस प्रॉब्लम का सलूशन चाहिए तो वह आपके प्रोडक्ट को जरूर खरीदेगा

लेकिन अगर आप अपना ब्लॉग affiliate marketing ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो पहले दिन से ही आपको प्रोडक्ट के बारे में आर्टिकल लिखना पड़ेगा और अपने ऑडियंस को टारगेट करना पड़ेगा और जब आपका ब्लॉग धीरे-धीरे पॉपुलर होना शुरू हो जाएगा तो आपके दिए हुए लिंक से लोग खरीदना भी शुरू कर देंगे

बेहतर ब्लॉगिंग Niche कैसे चुने सही तरीका मुझे बताएं

एक बेहतर और सही ब्लॉगिंग Niche को चुनने से पहले नीचे दिए गए सभी Step को फॉलो करें

  • Search Volume
  • Competition
  • CPC
  • Knowledge
  • Experience
  • Your Passion
  • Interest

Monetize Specific Niche क्या होता है

अब हम लोग बात करेंगे Monetize Specific Niche के बारे में किस तरीके से आप Monetize Specific Niche बनाकर उस ब्लॉग को पॉपुलर कर सकते हैं तथा कमाई कर सकते हैं

Monetize Specific Niche उदाहरण

  • Google AdSense
  • Affiliate Marketing
  • Product Selling

अगर आप किसी एक स्पेसिफिक कीवर्ड के ऊपर ब्लॉग बनाकर तथा उस ब्लॉग पर उसी से संबंधित आर्टिकल लिखकर पैसे कमाना चाहते हैं तो ऐसे में जरूरत पड़ती है Monetize Specific Niche की

ऐसे नीच को बनाने के लिए आपको सबसे पहले उस Keyword के बारे में पता लगाना बहुत ही जरूरी होता है कि उस Keyword का सर्च वॉल्यूम कितना है और कंपटीशन कितना है

फिर उस Keyword का आपको डोमेन खरीदना होता है और उस Keyword पर एक Micro Niche ब्लॉग शुरू करना होता है

इस तरीके के ब्लॉग बड़े ही आसानी से गूगल में रैंक हो जाते हैं और कम समय में अधिक कमाई कर पाते हैं

अब यह ब्लॉग किसी भी तरीके से कमाई कर सकता है जैसे गूगल ऐडसेंस के जरिए प्रोडक्ट सेलिंग के जरिए या फिर एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए

एक बेहतर ब्लॉगिंग Niche कैसे चुने

  • Search Volume के आधार पर
  • Competition को देखते हुए
  • CPC को नजर में रखते हुए
  • Knowledge के आधार पर
  • Experience के अनुसार
  • Your Passion से रिलेटेड
  • Interest के हिसाब से
  • सबसे पहले आप यह सोचे कि आपको क्या लिखना है
  • आप रिसर्च करके भी पता कर सकते हैं कि आपको क्या लिखना है
  • जब आपको पता लग जाए कि आप क्या लिख सकते हो
  • फिर उस नाम का डोमेन को खरीदें
  • ध्यान रखिए कि वह एक Micro Niche Keyword हो
  • ऐसे में आपको जल्दी सक्सेस मिलेगा
  • उसके बाद आप उस Keyword पर Blog बनाकर उस पर आर्टिकल पब्लिश करना शुरू कीजिए
  • कुछ दिनों के बाद आप देखेंगे कि आपको सक्सेस मिलना शुरू हो जाएगा

तो गुरु आपने जाना एक बेहतर ब्लॉगिंग Niche कैसे चुने इस के लिए आपको क्या क्या ध्यान में रखना होता है बाकि अगर कोई भी क्वेश्चन आपके मन में हो तो मुझे कमेंट बॉक्स में डाले

पूरी ब्लॉग्गिंग कोर्स हिंदी में पढ़े
पूरी ब्लॉग्गिंग कोर्स इंग्लिश में पढ़े

Leave a Comment