Annapurna Finance PVT. LTD Jobs Vacancy 2023

दोस्तों आज की इस Post में मैं आपको बताने वाला हूं किस तरीके से आप Annapurna Finance Company के अंदर jobs पा सकते हो और अगर आप Annapurna Finance Company में jobs लेना चाहते हो तो इस Post को Complete Last तक जरूर पढये क्योंकि इस Post में मैं आपको एक एक Step बताया हूं कैसे आप Jobs पा सकते हो आसानी से 

Annapurna Finance Company Me Jobs Kaise Paye

जब भी आप Annapurna Finance Company में Job पाने के लिए जाएं तो हमेशा याद रखें कि Formal Dress का उपयोग करें अगर आप Formal Dress का उपयोग करते हैं तो आप बड़ी आसानी से Annapurna Finance में Job पा सकते हैं और साथ ही साथ अपनी एक्टिविटी को अच्छा बना कर रखें क्योंकि Annapurna Finance मैं केवल और केवल Interview के Base पर ही Selection होता है इसीलिए आप जब भी Interview देने जाएं तो Interview Room के अंदर जो पूछा जाए उनका Clear और सटीक जवाब दें और अगर कुछ नहीं आता है तो Direct बोले कि मुझे नहीं पता, कहने का मतलब आप Interview Room में Full Confidence के साथ ही Interview दे ऐसा करने से आपका Job पक्का लग जाएगा

साथ ही साथ आप अपने बाल नाखून को साफ करके अच्छे तरीके से Professional बनके Interview देने जाए एक बात और अगर आप Annapurna Finance में Job करना चाहते हैं तो आपके पास Bike रहना बहुत ही जरूरी है तो इसीलिए Interview में अगर आपसे पूछें क्या आपके पास Bike है तो आपके पास Yes का जवाब होना चाहिए अगर आप ने नहीं बोला तो आप समझ लीजिए आपका jobs नहीं लगेगा Anyway यह कुछ Important Tips थे जो मैंने आपको बताएं अब चलिए देखते हैं आखिर किस तरीके से आप Annapurna Finance में Jobs कर सकते हो और पा सकते हो

Annapurna Finance PVT. LTD Jobs Vacancy 2022

Annapurna Micro Finance में जाने के लिए Educational Qualifications

Annapurna Finance में jobs पाने के लिए आपकी Education कम से कम 12th पास होनी चाहिए और अधिक से अधिक ग्रेजुएशन Diploma और कई प्रकार के Degree का भी चयन के अनुसार आप Annapurna Finance के अंदर job पा सकते हो मैं आपको कुछ Degree के नाम बताता हूं जिनके जरिए आप Annapurna Finance के अंदर जॉब पा सकते हो Degree Name : 12th Pass, B.A, BBA, B.COM, BCA, B.SC, MBA ETC…ETC….

Annapurna Micro Finance Salary

Annapurna Finance PVT. LTD  की पर Stap Average Salary लगभग 3.5 LPA की होती है लेकिन यह Post के ऊपर भी Depend करता है सबसे नीचे वाले Post में Annapurna Finance PVT. LTD की Salary लगभग 1.6 LPA की होती है और सबसे Highest 20 से 25 LPA तक की हो सकती हैं यह बिल्कुल Post के ऊपर Depend करता है कि आप किस Post पर हो 

अगर आप Annapurna Finance PVT. LTD में अच्छे पोस्ट पर हो तो आप महीने के 1 से 1.5 लाख रुपए Per Month तक कमा सकते हो वहीं अगर आप Annapurna Finance PVT. LTD में सबसे नीचे पोस्ट पर हो तब आपको बचत इनकम 15000 Per Month तक की होती है

Annapurna Micro Finance Application Fee

Annapurna Finance PVT. LTD में Application Fee मतलब फॉर्म भरने का कितना रुपया लगता है अगर आप यह जानना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं Annapurna Finance PVT. LTD में आवेदन करने के लिए किसी भी तरीके का कोई भी रुपया नहीं लिया जाता है चाहे आप ऑनलाइन आवेदन कर रहे हो या फिर ऑफलाइन किसी भी Condition में आपसे किसी भी तरीके का Application Fee नहीं लिया जाता है

Annapurna Micro Finance Age

अगर आप Annapurna Finance PVT. LTD में Jobs करने के लिए सोच रहे हैं तो आपकी Age लगभग 18 साल से ऊपर और 30 साल से नीचे होनी चाहिए और अगर आपका Age इस Age Group में आता है तो आप आसानी से Annapurna Finance PVT. LTD में काम कर सकते हैं वहीं अगर आप किसी दूसरे Microfinance Company में पहले से काम किए होंगे और आपके पास दो-तीन साल का Experience होगा तब आप इसके अलावा मतलब अगर आपका Age 30 से ऊपर हैं तब भी Apply कर सकते हैं और Jobs पा सकते हैं 

Annapurna Micro Finance Eligibility

अगर आप Annapurna Finance PVT. LTD में काम करना चाहते हैं तो आपकी उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए और आपके पास एक बाइक होना चाहिए और एक Driving License के साथ-साथ आप कम से कम 12th पास होने चाहिए अगर यह कुछ आप Full-Fill कर रहे हैं तो आप आसानी से Annapurna Finance PVT. LTD में आवेदन कर सकते हैं

Annapurna Micro Finance Required Documents

Annapurna Finance PVT. LTD में अगर आप Select हो जाते हैं तो आपको कुछ तो Document Submit करने होते हैं जैसे कि Pan Card, Aadhar Card, Covid-Certificate, Maeksheet, Character Certificate और इसके अलावा परिवार में या फिर कोई और एक व्यक्ति का Government Job में होना जरूरी है

Annapurna Micro Finance Application Procedure

Annapurna Finance PVT. LTD में आप Online या फिर Offline दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं

Annapurna Micro Finance Selection Process

Annapurna Finance PVT. LTD में Selection Process बहुत ही Simple होता है यहां पर आपको HR के द्वारा लिए गए Interview को Crack करना होता है Interview में कुछ सवाल पूछे जाते हैं जो मैं आपको अभी बताऊंगा इसलिए आप इस Article को Complete Last तक पढ़ें कई सारे Micro Finance Company में Interview के अलावा Exam भी देना होता है लेकिन उस Exam में कुछ आसान Question ही होते हैं जो आप बड़े ही आसानी से Pass कर सकते हैं

Annapurna Micro Finance Exam Center

जब आप अपना Annapurna Finance PVT. LTD में आवेदन करेंगे तो आपको आवेदन के बाद Exam Center के बारे में बता दिया जाएगा जहां पर आपको पहुंचना होता है ध्यान रखें जो भी Exam Center आपको दिया जाए और जिस भी Time में दिया जाए उस Time पर ही पहुंचे अगर आप 10 मिनट या फिर 15 या 20 मिनट बाद Exam Center पर पहुंचते हैं तो आपका Entry बंद हो सकता है. Annapurna Finance PVT. LTD Exam Center आपके घर के आसपास ही होता है 

Annapurna Micro Finance Exam Pattern

Annapurna Finance PVT. LTD में अगर आप Jobs के लिए आवेदन किए हैं तो यहां पर अगर आपसे कभी भी Exam लिए जाएंगे तो उनमें बहुत ही Simple Simple Question होते हैं और वह एक भी Question आपके किसी भी तरीके की कोई भी Book से नहीं होता है 

जो भी Question रहेगा वह Finance से Related ही रहेगा मतलब Finance किसको देना है Finance क्यों देना होता है और भी Finance से रिलेटेड Question जैसे Finance लेकर सामने वाला व्यक्ति क्या करना चाहता है सामने वाले व्यक्ति की क्या स्थिति है यह सब सवाल आपसे Annapurna Finance PVT. LTD में पूछे जाएंगे तो यह बहुत ही सिंपल सा Pattern होता है जिनको आप Crack कर सकते हो

Annapurna Microfinance Interview Questions

जैसा कि मैंने आपको बताया कि Annapurna Finance PVT. LTD में किसी भी तरीके का कोई भी Exam नहीं होता है तो ऐसे में आप केवल और केवल Interview के जरिए Annapurna Finance PVT. LTD में Jobs पा सकते हो अब ऊपर आपने देख लिया होगा कि आपको Interview देने के लिए किस तरीके से जाना होता है कौन सी Dress मैं जाने होते हैं और भी कई सारी चीजें 

लेकिन अब मैं आपको बताऊंगा अगर आप Interview दे रहे हैं तो आपको आपसे Interview में कौन-कौन से Question पूछे जाएंगे उनसे पहले मैं आपको बता दूं जब आप HR के सामने जाएं तो फुल Confidence में रहे और जो भी पूछे उनका Clear जवाब दें घबराए बिल्कुल भी नहीं लेकिन अब आपसे HR जो आपको हायर करेगा वह आपसे क्या सवाल करेगा वह मैं आपको बताता हूं

HR का क्वेश्चन होगा

  • आप अपने बारे में कुछ बताइए
  • आप Finance के बारे में क्या जानते हैं
  • आपको यह Jobs क्यों करनी है
  • आप को कितनी Salary चाहिए
  • क्या आपके पास Bike है
  • क्या आपके पास Driving License है
  • आपका Character कैसा है
  • Finance का मतलब क्या होता है
  • लोग Finance क्यों लेते हैं
  • आपने पढ़ाई कहां से क्या हुआ है
  • आप कहां Jobs करना चाहते हैं

कुछ इस तरीके के Question जो आपको पूछे जाएंगे Interview के दौरान तो आप इन सवालों का जवाब आपके पास जरूर रखें बाकी यह तो Entery Lavel Jobs के लिए Question है अगर आप किसी भी  Micro Finance Company में Jobs के लिए Apply कर रहे हैं और आपके पास किसी भी तरीके का कोई Experience नहीं है तो 100% आपसे यही सवाल पूछे जाएंगे यही कुछ सवाल है जो interview के दौरान पूछे जाते हैं आप सिर्फ और सिर्फ यह ध्यान रखें कि इन सवालों के जवाब देने वक्त आप घबराए बिल्कुल भी नहीं आप Full Confidence में जवाब दें अगर कभी किसी भी तरीके का गलती हो जाता है तो आप सॉरी बोले बाकी अगर आप इतना सब कुछ आसानी से कर पाते हैं तो 100% आपका Jobs Annapurna Finance PVT. LTD में हो जाएगा

Private JobRecruitment 2022
Department NameAnnapurna Finance PVT. LTD
Recruitment BoardAll India
Post NameF.C.O, AVM, B.M, D.O, A.O
Total Post15000
Salary12500
Job Position 3rd Grade
Application ProcessOffline, Online
Exam ModeOffline
LanguageHindi, English
Job LocationAll India

महत्वपूर्ण तारीख

अधिसूचना दिनांकComing Soon
आवेदन शुरू तिथिComing Soon
अंतिम तिथिComing Soon
परीक्षा तिथिComing Soon
Admit CardNil
ResultNil

Apply Online

FCO पोस्ट के लिए Apply करे Apply Online
AVM पोस्ट के लिए Apply करे Apply Online
BM पोस्ट के लिए Apply करे Apply Online
DO पोस्ट के लिए Apply करे Apply Online
AO पोस्ट के लिए Apply करे Apply Online

दोस्तों मुझे उम्मीद है अगर आप इस Article को काफी अच्छे तरीके से पढ़े होंगे और समझ गए होंगे तो आप बड़े ही आसानी से अन्नपूर्णा फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड में Job ले पाएंगे बाकी इस Post में आपको सबसे बेहतर क्या लगा वह हमें नीचे Comment Box में लिखकर बताएं और अगर आपको किसी भी तरीके का कोई भी Doubt रहा हो कोई भी Question आ रहा हो तो हमें बताएं मैं उनका जवाब जरूर दूंगा

FAQ : आपके मन में आ रहा Question होना चाहिए

Q : Education कितनी Complete होनी चाहिए

Ans : कम से कम 12th Pass

Q : Original Marksheet जमा करना होता है क्या

Ans : No

Q : Character Certificate होना जरूरी है

Ans : Yes

Q : COVID-Certificate रहना चाहिए क्या

Ans : Yes

Q : Starting Salary कितने मिलते हैं

Ans : Approx 12500

Q : Annapurna Finance Private Limited में  खाना रहना मिलता है क्या

Ans : Yes

Q : Driving License होना चाहिए या फिर नहीं

Ans : 100% होना चाहिए

Home Page

Leave a Comment