एक्टर बनना हर किसी का सपना होता है लेकिन इनमें से कुछ ही लोग एक्टर बन पाते हैं इनका क्या कारण है कि एक्टर कम ही लोग बन पाते हैं एक्टिंग कैसे सीखें एक्टिंग के लिए बेस्ट इंस्टीट्यूट कौन सी है
क्या हम घर पर एक्टिंग सीख सकते हैं क्या इंटरनेट की मदद से भी एक्टिंग सीखी जा सकती है कई क्वेश्चन जो आपके मन में आते रहता है और यह उठना लाजमी है अगर व्यक्ति सही प्रश्न करना जान जाए
तो उनके लिए एक्टर बनना चुटकी का खेल है एक्टिंग का जुनून होना चाहिए कुछ लोग तो बस इसलिए एक्टर बनना चाहता है कि उसे पैसे हो यदि आप पैसे के पीछे भागे तो कभी भी एक सफल एक्टर नहीं बन पाओगे
जो लोग अपने काम को लेकर के Passionate रहते हैं पैसे उनके पीछे-पीछे आते हैं किस्मत के भरोसे कभी भी बैठे क्या पता किस्मत आपके भरोसे बैठे हो एक्टिंग कैसे सीखे इनके बारे में कंप्लीट जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध है इसीलिए लास्ट तक जरूर पढ़ें और जाने Acting कैसे सीखे
Best Acting Tips
एक्टिंग कोई खेल नहीं है जो तुरंत सीखी जा सकती है इन में थोड़ा टाइम लगता है Acting मैं सबसे ज्यादा मेहनत बॉडी लैंग्वेज और एक्सप्रेशन पर करना होता है एक एक्टर के लिए कई skills की जरूरत पड़ती है जो वह धीरे-धीरे सीखता है
Acting का जुनून
एक्टिंग तो करना चाहते हैं लेकिन एक्टिंग का जुनून ही नहीं है, तो फिर एक्टिंग करने में मजा नहीं आएगा एक्टिंग के लिए अपने अंदर जुनून पैदा करो, एक्टिंग से संबंधित सभी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यान में रखो और सीखो
अपने सर्किल में जो व्यक्ति एक्टिंग करता हो या सीखता हो या एक्टिंग के प्रति लगा हो उन व्यक्ति से जितना जल्दी हो सके दोस्ती कर लो हाल ही में रिलीज हुई फिल्म शेरशाह तो देखी होंगी
इनमें एक्टर जो एक्टिंग की है उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ पूरा देश ने की एक्टर तो बन जाओगे लेकिन एक सफल Actor तभी बन पाओगे जब अपने काम के पीछे पूरा तरह से अपना BEST दोगे
जिसे एक्टिंग का जुनून होता है उसे एक्टिंग के सिवा कुछ भी नहीं दिखाई देता है एक्टिंग में बहुत से Skills सीखने होते हैं
Internet से एक्टिंग सीखें
जरूरी नहीं है कि हर कोई इंस्टिट्यूट में ज्वाइन करके एक्टिंग सीख सकता है जिनके अंदर एक्टिंग की जुनून होती है वह किसी भी माध्यम से एक्टिंग सीख ही लेता है आज पूरी दुनिया डिजिटल होती जा रही है
और हमारे देश में इंटरनेट बहुत कम दामों पर उपलब्ध है अगर कोई व्यक्ति चाहता है कि घर बैठे इंटरनेट की मदद से एक्टिंग सीखे तो यह उनके लिए और भी बेहतर तरीका है
एक्टिंग की कोर्स यूट्यूब पर फ्री में सिखाई जाती है इनमें fees की कोई टेंशन नहीं होती है फ्री होकर के जब चाहे इंटरनेट की मदद लेकर एक्टिंग सीख सकते हैं और साथ ही साथ इंटरनेट पर कई सारे कोर्स भी उपलब्ध है आप उनको भी ज्वाइन कर सकते हैं और बड़े ही आसानी से एक्टिंग सकते हैं
नेचुरल एक्टिंग सीखें
नेचुरल एक्टिंग वहीं एक्टर कर सकता है, जिसे अपने काम के प्रति बहुत अधिक लगाव हो तथा एक्टिंग सही तरीका से सीखी हो नेचुरल एक्टिंग का मतलब है जिस प्रकार से एक आम आदमी अपना जीवन जीता है उस तरीके से कैमरे पर दिखना
एक समाज में किस प्रकार से लोग रहते हैं समाज में जीने के लिए क्या आवश्यक होती है हुबहू एक आम इंसान की तरह एक्टिंग करना एक्टर का काम होता है
जिनसे उनकी तारीफ पूरा देश करती है कुछ एक्टर जिससे ना एक्टिंग करनी आती है, ना Body लैंग्वेज सही है, ना ही कम्युनिकेशन स्किल, ना डायलॉग, तथा ना एक्सप्रेसन कुछ भी सही ढंग से नहीं निभा पा रहे हैं तो समझना उसे एक्टिंग नहीं आती है और वह नेचुरल एक्टिंग कभी भी नहीं कर सकता है और ना ही कर पाएगा
नेचुरल एक्टिंग के लिए जरूरी है अच्छा Body लैंग्वेज, अच्छा कम्युनिकेशन स्किल, अच्छा डायलॉग बोलना, डायलॉग, अच्छा एक्सप्रेसन देना, तो सबसे पहले इन सभी चीजों को सही करें फिर जाकर आप एक नेचुरल एक्टिंग कर पाएंगे और एक अच्छा Actor बन पाएंगे
कॉन्फिडेंट रहे
एक्टिंग तो सीख लोगे लेकिन कॉन्फिडेंस अनुभव से आती है जितना अभ्यास करोगे कॉन्फिडेंस भी उसी लेवल से आगे बढ़ती चली जाएंगी अलग-अलग जगहों पर ऑडिशन होती रहती है
वहां पर ऑडिशन देना होगा अगर ऑडिशन में सिलेक्ट नहीं होते हो तो निराश होने की कोई बात नहीं है कई जगह पर ऑडिशन देते रहो कहीं ना कहीं सिलेक्शन हो ही जाएगी
ऑडिशन देने से कॉन्फिडेंस बढ़ता है आप अपने से स्क्रिप्ट लिख कर के एक्टिंग करने की कोशिश करें गूगल पर भी स्क्रिप्ट मिलती है वहां से डाउनलोड करके एक्टिंग करने की कोशिश करें
एक्टिंग स्कूल जॉइन करें
जो व्यक्ति चाहता हो कि हमें एक्टिंग स्कूल जॉइन करनी चाहिए तो यह उनके लिए और भी अच्छी बात है क्योंकि यहां पर जो भी व्यक्ति रहेगा वह एक्टिंग से संबंधित जानकारी रखता है
जिससे आप एक्टिंग की जानकारी ले सकते हो कहां पर ऑडिशन होता है इनके बारे में भी उन लोगों को पता होता है एक्टिंग स्कूल में एक्टिंग का अलग-अलग लेवल सिखाया जाता है शुरुआत में बेसिक लेवल से लेकर के एडवांस लेवल तक की एक्टिंग सिखाई जाती है इसीलिए अगर आपके पास पैसे हैं तो कोशिश कीजिए कि Acting स्कूल जॉइन कर ले यह सबसे बेहतर हो सकता है
एक एक्टर क्या होता है
एक्टर जो खुद को भूल कर अपने एक्टिंग में या अपने किरदार में खो जाता है उसे ही बेहतर एक्टर कहते हैं
एक्टर अपने कला को इस प्रकार से प्रदर्शित करते हैं कि इनकी कला को देख कर के दर्शक मोहित हो जाते हैं एक्टर ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन करता है ACTOR को पता होता है कि दर्शक को क्या चाहिए Actor अपने Acting को इस प्रकार से प्रदर्शित करते हैं कि लोगों को देखने में काफी मजा आता है और वह ध्यानपूर्वक उस एक्टर की एक्टिंग को देखते रह जाते हैं
एक एक्टर को कई प्रकार की चीजें सीखनी होती है जैसे Body language , कम्युनिकेशन स्किल, एक्सप्रेशन, डायलॉग, स्क्रिप्ट को समझना, फाइट सीखना इत्यादि इत्यादि
Acting में आम इंसान किस प्रकार से समाज में रहता है इत्यादि चीजों को सीखना बहुत आवश्यक है यह एक्टिंग का बेसिक चीजें हैं इनके बिना एक्टिंग नहीं किया जा सकता है
तो दोस्तों इस पोस्ट में Acting कैसे सीखे एक्टिंग के बेस्ट टिप्स को बताया गया है अगर कोई व्यक्ति एक्टिंग सीखने चाहते हैं तो उनके लिए यह पोस्ट काफी ज्यादा मददगार होगा क्यों हम बेसिक लेवल से एडवांस लेवल तक के एक्टिंग के बारे में बात की है एक्टर बनना तो कई लोगों का सपना होता है
लेकिन वही लोग सपना को सच कर पाते हैं जिन्हें एक्टिंग का सही ज्ञान हो मैं आशा करता हूं कि दी गई जानकारी से बहुत कुछ सीखने को मिली होगी अगर आपको कुछ सीखने को मिली हो तो गुरु नीचे कमेंट में बताएं यह पोस्ट आपको कैसा लगा