10th के बाद क्या करें 10th के बाद कौन सा Subject लेना चाहिए?

अगर आपने 10वीं पास कर ली है और अब आप सोच रहे हैं की 10वीं के बाद क्या करे तो पढ़िए इस आर्टिकल को जिसमें आपको 10th ke baad kya kare सारी जानकरी मिलेगी।

10th के बाद कौन सा Subject लेना चाहिए?

इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की कौन कौन स्ट्रीम का विकल्प है आपके पास 10वीं के बाद और क्या करियर विकल्प है इन स्ट्रीम्स में:

Arts Stream

  • History
  • English
  • Political science
  • Geography
  • Psychology
  • Music
  • Dance
  • Fine arts
  • Literature
  • Physical Education
  • Science Stream Philosophy
  • Sociology

आर्ट्स में करियर विकल्प:

  • टीचिंग जॉब
  • लिटरेचर (कंटेंट राइटिंग)
  • म्यूजिक इंडस्ट्री
  • मीडिया और एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री
  • एनिमेशन और मल्टीमीडिया
  • मार्केटिंग इंडस्ट्री
  • सोशल वर्क सेक्टर
  • कानूनी
  • हॉस्पिटैलिटी सेक्टर
  • डिजाइनिंग इंडस्ट्री

Commerce Stream

  • English
  • Accountancy
  • Business studies
  • Maths
  • Economics
  • Computer (Optional)

कॉमर्स में करियर विकल्प:

  • बी.कॉम:
  • बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA)
  • बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS ):
  • B.Com, BBA, BMS के बाद करियर: बिजनेस डेवलपमेंट, एनालिस्ट, मार्केटिंग, फाइनेंस, ह्यूमन रिसोर्स, मैनेजर इन इंडस्ट्री जैसे रिटेल मैनेजर)
  • चार्टर्ड अकाउंटेंसी कोर्स
  • करियर: अकाउंटेंट, CA

Science Stream

  • English
  • Physics
  • Chemistry
  • Mathematics
  • Biology (Medical/Non-Medical)
  • Computer science (Optional)
  • Economics (Optional)

साइंस वालों के लिए मेडिकल में करियर विकल्प:

  • एमबीबीएस (डॉक्टर)
  • बीडीएस (डेंटिस्ट)
  • नर्सिंग

साइंस वालों के लिए इंजीनियरिंग में करियर विकल्प:

  • बी.टेक (सॉफ्टवेयर इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर)
  • बेचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन (Software Engineer)
  • बेचलर ऑफ़ आर्किटेक्चर (Architecture)
  • पायलट

दसवीं के बाद कौन कौन सी नौकरी मिल सकती है?

आप 10वीं के बाद ये सारे जॉब कर सकते है

  1. रेलवे: आरआरबी ग्रुप डी
  2. भारतीय सेना (Indian Army)
  3. भारतीय रेलवे में टेक्नीशियन
  4. नाविक भारतीय नौसेना
  5. सीआरपीएफ में ट्रेड्समैन (कांस्टेबल)
  6. पोस्टमैन इन इंडिया पोस्ट
  7. जनरल ड्यूटी (जीडी) सैनिक भारतीय सेना
  8. भारतीय सेना के सैनिक नर्सिंग सहायक (MER)
  9. SSC जीडी कांस्टेबल
  10. सैन्य इंजीनियरिंग सेवाओं (MES) में प्लंबर, पेंटर, इलेक्ट्रीशियन और अन्य ट्रेड
  11. सीमा सुरक्षा बल (BSF) में जनरल ड्यूटी सैनिक
  12. भारतीय रिजर्व पुलिस में IRB पुलिस कांस्टेबल
  13. भारतीय वायु सेना में मेस स्टाफ
  14. सरकारी विभागों में Lower Division Clerk
  15. शिक्षा विभाग/बैंकों में चपरासी की नौकरी
  16. SSC MTS

10th Pass Govt Jobs ke Liye click kare

Polytechnic courses

पॉलिटेक्निक कोर्स एक बहुत अच्छा विकल्प है उन लोगों के लिए जो 10वीं के बाद अपना करियर शुरू करना चाहते हैं। पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रम में आपकी स्किल आधारित प्रशिक्षण होती है और पॉलिटेक्निक संस्थान देश भर में है।

ITI courses

आईटीआई का मतलब होता है ‘Industrial Training Institute‘ आईटीआई में ट्रेड्स जैसे की इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, फिटर आदि। की वोकेशनल ट्रेनिंग दी जाति है।

Diploma / Certificate courses after 10th (10वीं के बाद डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्स)

आपको जल्दी अपना करियर शुरू करना है पर समझ नहीं आ रहा है कि कैसे और किस फील्ड में अपना करियर बनायें तो जानिये सर्टिफिकेट / डिप्लोमा कोर्स के बारे में और अपनी पसंद का करियर बनाए।

10वीं के बाद टॉप डिप्लोमा कोर्स

  1. Art Teacher Diploma
  2. Commercial Art Diploma
  3. Diploma in Stenography
  4. Diploma in 3D Animation
  5. Diploma in Beauty Care
  6. Diploma in Cosmetology
  7. Diploma in Cyber Security
  8. Diploma in Agriculture

समय: 6 महीने-3 साल
स्टार्टिंग वेतन: 8,000 रुपये – 15,000 रुपये

10वीं के बाद टॉप सर्टिफिकेट कोर्स

  • Certificate in Mobile Phone Repair
  • Certificate in Laptop/Computer Repair
  • Certificate in TV Repair
  • Certificate in Auto mechanic
  • Certificate in Textile Designing & Printing Course
  • Certificate in Computer Operator Course
  • Certificate in Android App Development
  • Certificate in Hair Styling
  • Certificate in Hardware & Networking
  • Certificate in Professional Makeup
  • Certificate in Laboratory Techniques
  • Certificate in Information Technology
  • Certificate in Web Designing Courses
  • Certificate in Digital Marketing
  • Certificate in NGO Management
  • Certificate in Medical Technician (MRI, CT Scan, Dialysis, X-Ray)
  • Photography Courses
  • Animation Courses

समय: 2 महीने -1 साल

Job Options after 10th (10वीं के बाद नौकरी के विकल्प)

  • Media and Advertising Agency
  • Marketing Agencies/Companies
  • Corporates
  • Hospitality sector
  • Hospitals
  • Salons/Parlours
  • Textiles industry
  • IT sector
  • Freelancer
  • Business

स्टार्टिंग वेतन: 8,000 रुपये – 15,000 रुपये

10वीं के बाद प्राइवेट नौकरी के विकल्प

जानिए की कौन कौन से प्राइवेट जॉब्स के लिए आप योग्य है 10वीं पूरी करने के बाद आप शुरू करें अपना करियर। अगर आप ऊपर दिए कोर्स में कोई कोर्स करते है तो आप उस फील्ड में प्राइवेट नौकरी कर सकते हैं।

  • बीपीओ जॉब्स में कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव
  • बैंकों और कॉरपोरेट्स में डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • कंपनियों में सेल्स एजेंट
  • एडमिनिस्ट्रेटर की नौकरी (कार्यालय प्रशासक)
  • फ्रंट डेस्क जॉब
  • क्लर्क की नौकरी

स्टार्टिंग सैलरी: 8,000 रुपये – 15,000 रुपये

Distance Education after 10th

आप दसवीं के बाद पढाई के साथ साथ जॉब या बिजनेस करना चाहते हैं तो डिस्टेंस एजुकेशन आपके लिए हैं। डिस्टेंस एजुकेशन यानी ‘ओपन स्कूल’ से अपनी स्कूल की पढाई पूरी कर सकते हैं।

डिस्टेंस एजुकेशन में आपको या तो वीकेंड पर स्कूल जाना होता है या सिर्फ परीक्षा देने के लिए जाना होता है। आप स्कूलिंग गवर्नमेंट जैसे की स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) या प्राइवेट ओपन स्कूल से पूरा कर सकते हैं।

डिस्टेंस एजुकेशन के साथ आप ऊपर दिए गए सरकारी या प्राइवेट जॉब कर सकते हैं।

आगर इस आर्टिकल को लेकर आप कुछ कहना चाहते हैं या 10th ke baad kya kare के बारे में और कुछ जानना चाहते हैं तो नीचे कमेंट जरूर करें।

Bonus Tip: यदि आज के समय में आप कुछ करना चाहते हैं तो यह समय इंटरनेट का है आप घर बैठे पैसे कमाने के बहुत से तरीके अपना सकते हैं जिसके लिए आप को न तो कोई डिग्री और ना ही कोई कोर्स या सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी इसके लिए आप अपने घर से एक लैपटॉप या फिर मोबाइल के जरिए ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं आज के समय में बहुत सारे ऑप्शन अवेलेबल है जिनमें मैं आपको बता देता हूं जैसे कि यूट्यूब पर वीडियो बनाना, ब्लॉग वेबसाइट चलाना या फिर अफलिएट मार्केटिंग करना इसके अलावा आप चाहे तो इंटरनेट पर सर्च कर सकते हैं ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे, जिसमें से आप अपने इंट्रेस्ट के अनुसार कोई भी एक फिल्ड सेलेक्ट कर सकते हैं और उसमें अपना करियर बना सकते हैं। यह आपको पैसा कमाने का लेटेस्ट और सबसे बेस्ट जरिया है आज के समय में क्योंकि आजकल हर कोई इंटरनेट उपयोग करता है लेकिन वह सिर्फ अपना डाटा या फिर एमबी को समाप्त करने के लिए, लेकिन आप इसका उपयोग अपना करियर या फिर एक अच्छे इनकम के लिए कर सकते हैं, धन्यवाद।

Q: दसवीं के बाद कौन सा कोर्स करें?

10वीं के बाद कौन-कौन से डिप्लोमा कोर्स कर सकते है इसकी जानकारी आपको इस पोस्ट पूरा डिटेल से दिया गया है।

Q: दसवीं के बाद कौन सी सब्जेक्ट लेनी चाहिए?

दसवीं के बाद कौन सी सब्जेक्ट लेनी चाहिए यह आपके ऊपर डिपेंड करता है क्योंकि आपका इंटरेस्ट किस विषय में है यह आप खुद ही बता सकते हैं और आपको किस तरह से विषय सेलेक्ट करना है इसके बारे में हम इस पोस्ट में पूरी जानकारी दी है तो आप पूरी पोस्ट पढ़ें आपका हर एक सवाल का जवाब इस पोस्ट में दिया गया है।

Home Page

Leave a Comment